Land Rover Defender 2025 प्रीमियम लग्जरी गाड़ियों की शान

 ब्रिटिश कंपनी की तरफ से 1983 में लॉन्च की Land Rover Defender 2025 का थर्ड जनरेशन फेसलिफ्ट एडिशन को लॉन्च किया गया है जो कि पेट्रोल और डीजल के इंजन में उपलब्ध है इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत ₹1 करोड़ से लेकर टॉप की एक्स शोरूम कीमत 2 करोड़ 779 लाख रुपए में मिलती है ये गाड़ी 5 सीट 6,7 सीट और 8 सीटर कैपेसिटी में मिलती है। और इस गाड़ी को ऑक्टा डायमंड के नाम से लिए गया हैं और आज हम Defender के टॉप मॉडल ऑक्टा एडिशन के फीचर्स कि बात करने वाले हैं.......

Land Rover Defender 2025 प्रीमियम लग्जरी गाड़ियों की शान

Land Rover Defender 2025 का लग्जरियस डिजाइन और फीचर्स 


Land Rover Defender 2025 प्रीमियम लग्जरी गाड़ियों की शान

Land Rover Defender 2025 के थर्ड जनरेशन फेसलिफ्ट एडिशन के ऑक्टा एडिशन के एक्सटीरियर डिजाइन में आपको शानदार के फ्रंट साइड में LED हैडलैंप का सेटअप,LED टेल लाइट ,LED फॉग लैंप, और गाड़ी की ग्रिल और बोनट को बहुत ही क्लासी रखा गया है, इस गाड़ी में 255/60 के 20 इंच के टायर मिलता है एडजेस्टेबल हैडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर रियर वाइपर, डिफागर और रियर स्पॉयलर, पैनोरमिक सनरूफ और इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग दी जाती है टिल्ट और टेलीस्कोपिक तरह का स्टीयरिंग और गाड़ी में फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में वेंटिलेटेड डिक्स ब्रेक दिया जाता है अब बात करें गाड़ी की डायमेंशन की तो.....
. गाड़ी की लंबाई=5018 मिलीमीटर 
. गाड़ी की चौड़ाई=2105 मिलीमीटर 
. गाड़ी की उंचाई=1967 मिलीमीटर 
. गाड़ी का ग्राउंड क्लीयरेंस=228मिलीमीटर 
. गाड़ी का व्हील बेस=3022 mm 
. गाड़ी का कुल कर्ब वेट=2603kg 

Land Rover Defender 2025 का लग्जरियस इंटीरियर 

Land Rover Defender 2025 प्रीमियम लग्जरी गाड़ियों की शान

Land Rover Defender 2025 के ऑक्टा एडिशन के इंटिरियर में टेकोमीटर, लैदर रैप्ड का स्टीयरिंग व्हील और गाड़ी के अंदर ग्लव बॉक्स ट्यूल टोन कलर का डैश बोर्ड दिया जाता है और एयर कंडीशनर हीटर हाइट एडजेस्टेबल ड्राइव सीट और वेंटिलेटेड सीट और इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल फ्रंट सीट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एसेसरीज पावर आउटलेट और वैनिटी मिरर, रियर रीडिंग लैंप, एडजस्टेबल हैडलैंप, रियर सीट सेंटर आर्म रेस्ट, फ्रंट और रियर में एसी वेंट्स, क्रूज कंट्रोल फ्रंट और रियर में पार्किंग सेंसर, इंजन ऑन और ऑफ करने का बटन, स्मार्ट चाबी, फ्रंट और रियर में यूएसबी पोर्ट चार्जिंग सिस्टम बात करें एंटरटेनमेंट सिस्टम की तो रेडियो, 14 म्यूजिक सिस्टम स्पीकर , गाड़ी के आर्मस्ट्रांग में आपको एक छोटा सा मिनी फ्रिज मिलता है ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल टचस्क्रीन में एंड्राइड ऑटो एप्पल कार प्ले का स्पोर्ट सिस्टम और रियर में टच स्क्रीन दी जाती है।

Land Rover Defender 2025 पावरफुल इंजन और परफॉर्मेंस‌

Land Rover Defender 2025 में ट्विन टर्बो mild hybrid V 8 का 2 लीटर और 3 लीटर इंजन का विकल्प का ऑप्शन दिया जाता है और गाड़ी की 4367cc कि क्षमता का इंजन दिया जाता है और गाड़ी में 626 bhp की मैक्सिमम पावर दी जाती है और इसकी 750 Nm@6000rpm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है और गाड़ी में 8 सिलेंडर और ऑटोमैटिक और मैन्युअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है और गाड़ी में आल व्हील ड्राइविंग का सिस्टम दिया जाता है इस गाड़ी में 90 लीटर का पेट्रोल फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है और इस गाड़ी की टॉप स्पीड 240 किलोमीटर प्रति घंटा मिलता है।

Land Rover Defender 2025 के सेफ्टी फीचर्स 

Land Rover Defender 2025 का सेफ्टी फीचर्स में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS ), ब्रेक असिस्ट, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम चाइल्ड सेफ्टी लॉक, एंटी थेफ्ट अलार्म, और 6 स्टैंडर्ड एयर बैग, इलेक्ट्रिक ब्रेक फोर्स डिसब्यूशन, ट्रेक्शन कंट्रोल टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, स्पीड अलर्ट सिस्टम, इंजन इम्मोबिलाइजर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैं।

Land Rover Defender 2025 की कीमत 

Land Rover Defender की शुरुआती बेस वेरिएंट कि कीमत एक्स शोरूम कीमत 1.05 करोड़ रुपए से शुरू होकर इसके टॉप मॉडल की एक्सशोरूम प्राइस 2.79 करोड़ रुपए मिलता है। वहीं डिफेंडर की ऑन रोड प्राइस 1.30 करोड़ रुपए से लेकर 3.19 करोड़ लाख रुपए होता है। यह गाड़ी ऑफ रोडिंग में भी बहुत ही दमदार है। 
       _________Good Drive Safe Drive _________


और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म