Jeep Meridian का लग्जरियस लुक और क्लासी फीचर्स

Jeep कंपनी की तरफ से भारतीय बाजार में मई 2022पेश की गई Jeep Meridian 7 सीटर लग्जरी एसयूवी जिसे कम्पास प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है लेकिन ये गाड़ी कम्पास से लंबी और बड़ी है इस गाड़ी को कुल 4 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है jeep Meridian 2025 में कुछ नए बदलाव के साथ लाया गया है जिसमें 5 सीट और 7 सीट दोनों का विकल्प दिया जाता है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 24 लाख रुपए से शुरू होकर 38 लाख रुपए तक पड़ती है। चलिए जानते गाड़ी के लग्जरियस फीचर्स के बारे में......….

Jeep Meridian का लग्जरियस लुक और क्लासी फीचर्स

Jeep Meridian 2025 7 सीटर का डिजाइन और फीचर्स 
Jeep Meridian का लग्जरियस लुक और क्लासी फीचर्स

Jeep Meridian 2025 में अब आपको बेस वेरिएंट में 5 सीट का ऑप्शन दिया जाता है बात दूं अब इस गाड़ी के प्राइज में 6 लाख रुपए सस्ती मिलती है क्योंकि इसमें अब 5 सीट कैपेसिटी भी दी जाती है। गाड़ी के बाहरी डिजाइन में वहीं पुराना जीप का डिजाइन दिया जाता है बोल्ड सा मास्कुलर लुक दिया जाता है गाड़ी के सेंटर में jeep का लोबो, फ्रंट साइड में रेडर, क्रोम फिनिशिंग की ग्रिल LED हेडलैंप और इसके साथ में प्रोजेक्टर का सेटअप,LED डीआरएल,LED फॉग लैंप , और बैंक साइड में पतली LED टेल लाइट,गाड़ी के फ्रंट साइड में कोई भी पार्किंग सेंसर नहीं मिलता है ,18 इंच के एलॉय व्हील्स दिए जाते हैं बात करे गाड़ी के डायमेंशन की तो....
. गाड़ी की लम्बाई=4769mm 
. गाड़ी की चौड़ाई=1859mm 
. गाड़ी की ऊंचाई=1659mm 
. गाड़ी का व्हील बेस=2782mm 
. गाड़ी का ग्राउंड क्लीयरेंस=214mm 

Jeep Meridian 2025 का फ्यूचरिस्टिक इंटीरियर


Jeep Meridian का लग्जरियस लुक और क्लासी फीचर्स

Jeep Meridian 2025 के इंटीरियर में आपको काफी कुछ खास मिलता है इसके इंटीरियर में प्रीमियम क्वालिटी का मटेरियल का यूज मिलता है जो फिट और फिनिशिंग और सेफ फिलिंग आती है। ट्यूअल टोन कलर का डैश बोर्ड दिया जाता है लैदर रैप्ड पावर एडजेस्टेबल स्टीयरिंग व्हील दिया जाता है और गुड क्वालिटी का हीटर वेंटिलेड एडजेस्टेबल सीट्स दी जाती है एयर कंडीशनर, इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल सीट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल क्रूज़ कंट्रोल, इंजन ऑन और ऑफ करने का बटन, स्मार्ट की और कुछ अन्य फीचर्स जो गाड़ी के अन्दर आपके कम्फर्ट को बढ़ाते हैं जैसे डिजिटल ओडोमीटर, टेकोमीटर,10.2 इंच का डिजिटल क्लस्टर स्क्रीन दी जाती हैं। और कुछ अन्य एंटरटेनिंग फीचर्स की बात करें ......
.गाड़ी का इन्फोटेनमेंट स्क्रीन=10.1इंच विथ एंड्राइड ऑटो एप्पल कार प्ले 
गाड़ी का म्यूजिक सिस्टम=फ्रंट और रियर में 9 स्पीकर 
गाड़ी का चार्जिंग सिस्टम=यूएसबी टाइप, वायरलेस फोन चार्जिंग 
गाड़ी में कनेक्टिविटी फीचर्स=रेडियो, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी 

Jeep Meridian 2025 का इंजन पावर और माइलेज 

Jeep Meridian 7 सीटर SUV में आपको 2.0 लीटर का multijet डीजल इंजन दिया जाता है जिसकी क्षमता 1956cc की है। और गाड़ी की मैक्सिमम 168bhp @3750rpm की पावर मिलती है और वहीं 350Nm @1750- 2500rpm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है टर्बो चार्जर के साथ 4 सिलेंडर दिए जाते हैं ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में 9 स्पीड एंटी गियर बॉक्स दिया जाता है और फोर व्हील ड्राइव का सिस्टम दिया जाता है और गाड़ी में 60 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है और गाड़ी में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 8.2किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है और गाड़ी में मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 12 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Jeep Meridian के सेफ्टी फीचर्स और कीमत 

Jeep Meridian में आपको शानदार लग्जरियस सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं 360 डिग्री कैमरा,6 स्टैंडर्ड एयर बैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, एंटी थेफ्ट अलार्म, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), ट्रैक्शन कन्ट्रोल, टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम (TPMS), हिल असिस्ट, स्पीड अलर्ट सिस्टम और jeep Meridian को 4 स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिली है इस गाड़ी की जीप मेरिडियन की कीमत 24.99 लाख रुपए है और वहीं इसका टॉप मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 38.79 लाख रुपए है।

Jeep Meridian 7 सीटर SUV का मुकाबला 

Jeep Meridian 7 सीटर SUV का भारतीय बाज़ार में कंप्टीशन टाटा सफारी, एक्सयूवी 700, और एम जी हेक्टर प्लस, और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी गाड़ियों से रहने वाला है।

         _______Good Drive Safe Drive _________

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म