Nissan Magnite Kuro 2025 का लाजवाब‌ अवतार और शानदार माइलेज

 Nissan Magnite Kuro के न्यू एडिशन फीचर्स की बात करें वाले हैं जहां पर इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.3 लाख रुपए से 10.87 लाख रुपए तक मिलती है इस गाड़ी में आपको एक से भी इंजनों का विकल्प दिया जाता है जैसे नार्मल पेट्रोल इंजन, टर्बो पेट्रोल इंजन, मैन्युअल और ऑटोमेटिक के ऑप्शन दिए जाते हैं Magntie Kuro एडिशन में शानदार ब्लैक कॉलर दिया जाता है जो इसके लुक को काफी ज्यादा अलग बनाता है और प्रेजेंट टाइम में भारतीय कार बाजार में काली गाड़ियों की डिमांड बढ़ रही है Magnite Kuro के एडिशन में 17.9 से 19.7 किमी प्रति लीटर तक की माइलेज देती है और वहीं cng में 24 किलो मीटर प्रति किलोग्राम तक की माइलेज देती है। चलिए विस्तार से इस गाड़ी के एडिशनल फीचर्स को जानते हैं ।
Nissan Magnite Kuro 2025 का लाजवाब‌ अवतार और शानदार माइलेज

Nissan Magnite Kuro का दमदार डिजाइन और एडिशनल फीचर्स 
Nissan Magnite Kuro 2025 का लाजवाब‌ अवतार और शानदार माइलेज

Nissan Magnite Kuro के न्यू एडिशनल लुक में दमदार डिजाइन दिया जाता है बात करें गाड़ी के एक्सटीरियर डिजाइन की तो ग्लोसी ब्लैक कॉलर की ग्रिल दी जाती है और गाड़ी के सेंटर में Nissan का लोबो मिलता है LED लाइट्स के साथ प्रोजेक्ट हेडलैंप का सेटअप दिया जाता है और LED डीआरएल और गाड़ी के साइड में बॉडी कलर के डोर हैंडल और रिक्वेस्ट सेंसर,195/60 के 16 इंज के ट्यूबलेस रेडियल टायर दिए जाते हैं इसके साथ ही मैन्युअल बूट ओपनिंग का सिस्टम दिया जाता है और गाड़ी के छत पर शार्क फिन एंटीना, रूफ रेल्स और वहीं बात करें गाड़ी के बैक साइड की बार करें तो  LED टेल लाइट का सेटअप,रियर विंडो वाइपर, वॉशर,डिफागर, और रियर स्पॉयलर दिया जाता है। बात करें गाड़ी के डायमेंशन की तो 
लम्बाई=3994mm, चौड़ाई =1758mm, ऊंचाई=1572mm और गाड़ी का बूट स्पेस=336लीटर, गाड़ी का ग्राउंड क्लीयरेंस=205mm, व्हील बेस=2500mm और गाड़ी का कर्ब वेट=1019kg और गाड़ी का कुल भार=1402 kg है और गाड़ी में 5 सीट कैपेसिटी और 5 दरवाजे दिए जाते हैं।

Nissan Magnite Kuro एडिशन का स्टाइलिश इंटीरियर
Nissan Magnite Kuro 2025 का लाजवाब‌ अवतार और शानदार माइलेज

Nissan Magnite Kuro के एडिशन में जितना बाहरी लुक को डिजाइन किया गया है उतना ही गाड़ी के इंटीरियर को भी बहुत ही दमदार बनाया गया है गाड़ी को अंदर और बाहर पूरी तरह से ब्लैक कॉलर में डिजाइन किया गया है और गाड़ी में हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट दी जाती है गुड क्वालिटी का सॉफ्ट टच मटेरियल का लैदर यूज किया गया है और गाड़ी में जो भी प्लास्टिक मटेरियल यूज किया गया वो काफी हार्ड मिलता है और बेसिक सा स्टीयरिंग व्हील दिया जाता है और डिजिटल ऑडोमीटर, और टैको मीटर, स्पेस के लिए अच्छा खास ग्लव बॉक्स ट्यूल टोन कलर की थीम का डैश बोर्ड दिया जाता है और 7 इंच का डिजिटल क्लस्टर स्क्रीन दी जाती है और वहीं देखा जा गाड़ी के अंदर कम्फर्ट की तो पावर स्टीयरिंग और पावर विंडो दी जाती है हीटर वेंटिलेड हाइट एडजेस्टेबल सीट दी जाती है, एयर कंडीशनर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर क्वॉलिटी कंट्रोल और एजेस्टेबल हेडरेस्ट फ्रंट और रियर में एसी वेंट्स,60:40 स्प्लिट फोल्डेबल रियर सीट दी जाती है इंजन ऑन और ऑफ करने का बटन, ऑटोमेटिक हैडलैंप, फ्रंट और रियर में यूएसबी पोर्ट चार्जिंग सिस्टम, ब्लुटूथ कनेक्टिविटी,8 इंच की डिजिटल टचस्क्रीन विथ एंड्राइड ऑटो एप्पल कार प्ले का स्पोर्ट सिस्टम और फ्रंट और रियर में 4 स्पीकर 2 ट्विटर, रेडियो जैसे फीचर्स आपके कॉम्फर्ट और एंटरटेनमेंट को बनाए रखते हैं।

Nissan Magnite Kuro की इंजन पावर और माइलेज 

Nissan कंपनी की तरफ से आपको इस गाड़ी में कई तरह के इंजनों का विकल्प दिया जाता है और इस गाड़ी में आपको 1.0 लीटर का नेचुरली पेट्रोल इंजन दिया जाता है जिसमें 3 सिलेंडर और गाड़ी के इंजन की क्षमता 999cc की दी जाती है और गाड़ी में 71 bhp@6250rpm की मैकिसम पावर मिलती है और 96 Nm @3400 से 3600 rpm का टॉर्क जेनरेट करती है इस गाड़ी में मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 5 स्पीड गियर बॉक्स दिया जाता है और गाड़ी में फ्रंट व्हील ड्राइविंग का सिस्टम भी मिलता है और 40 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है वहीं बात करें गाड़ी की माइलेज की तो 19.4 किमी/लीटर का ARAI का पेट्रोल में माइलेज देती है।

Nissan Magnite Kuro के सेफ्टी फीचर्स और कीमत 

Nissan Magnite Kuro के एडिशन न्यू फीचर्स में आपको शानदार सेफ्टी पैकेज मिलता है गाड़ी के फ्रंट साइड में डिक्स ब्रेक और रियर में डम ब्रेक का सिस्टम दिया जाता है और फ्रंट में 4 पार्किंग सेंसर और रियर में भी 2 पार्किंग सेंसर मिलते हैं इसके साथ ही कुछ अन्य फीचर्स जैसे एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम ( ABS), ब्रेक असिस्ट, सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक और 6 स्टैंडर्ड एयर बैग ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, स्पीड अलर्ट इलेक्ट्रानिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन( EBD),टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम ( TPMS), एंटी थेफ्ट अलार्म, जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैं और बात करें गाड़ी शुरुआती एक्सशोरूम प्राइस की तो 8.30 लाख रुपए से शुरू होती है और वहीं इसका ऑन रोड प्राइस 9,25,641 लाख रुपए दिल्ली में है हाल की सभी शहरों के अनुसार अलग अलग कीमत होती है जिसे आप car Dekho, Car Vala और ऑफिसनल बेपसाइड पर जाकर देख सकते है।

Nissan Magnite Kuro 2025 का कंपटीशन और मेंटेनेंस खर्च 

Nissan Magnite Kuro 2025 में इस गाड़ी का भारतीय कार बाज़ार में कंप्टीशन टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी विटार, हुंडई वेन्यू जैसी फेमस कारों से रहने वाला है और वहीं बात करें गाड़ी के रखरखाव में 39 पैसे प्रति किलोमीटर का खर्च कुछ खबरों के अनुसार बताया जाता है बाकी गाड़ी में निसान कंपनी की तरफ से 3 साल में 100,000 किलोमीटर की मानक वारंटी दी जाती है बाकी इस गाड़ी के 10,000 किलोमीटर चलने पर इसकी सर्विस में ₹2100 रुपए तक का खर्च आता है।

              ________Good Drive Safe Drive ________


और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म