Nissan X-Trail 2025 की न्यू नेविगेशन फीचर्स और दमदार स्टाइल

Nissan कंपनी की तरफ से 1 अगस्त 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च की गई Nissan X-Trail Suv को लाया गया था जिसने भारतीय बाजार में अपनी एक अहम भूमिका निभाई है और इसी 7 सीटर Suv को 2025 में कुछ नए फीचर्स को शामिल किया गया है जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 49.92 लाख रुपए से शुरू होती है।X Trail को भारत में पूरी तरह से इंपोर्ट कर बेचा जाता है इस गाड़ी को आपको 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाता है और इसके साथ ही इसमें आपको 12 V माइल्ड हाईब्रिड का सिस्टम दिया जाता है चलिए इस गाड़ी के बारे मे विस्तार से जानते है।

Nissan X-Trail 2025 की न्यू नेविगेशन फीचर्स और दमदार स्टाइल

Nissan X-Trail SUV 2025 का स्टाइलिश डिजाइन और फीचर्स 
Nissan X-Trail 2025 की न्यू नेविगेशन फीचर्स और दमदार स्टाइल

जापानी बहुराष्ट्रीय ऑटोमोबाइल निर्माता Nissan कंपनी की तरफ से भारत में इंपोर्ट करके बेची जाने वाली गाड़ी Nissan X Trail SUV 7 सीटर को आधुनिक डिजाइन और न्यू फीचर्स का समावेश किया गया है गाड़ी के बाहरी डिजाइन को इतना बोल्ड और आकर्षक बनाया गया है कि गाड़ी बाहर से ही देखने में बहुत ही प्रीमियम लगाती है। चलिए बात करते हैं।
 गाड़ी के एक्सटीरियर डिजाइन कि 
गाड़ी के फ्रंट साइड में LED हैडलैंप, और LED डीआरएल और गाड़ी के फ्रंट लुक में v शेप की ब्लैक कॉलर की क्रोम ग्रिल दी जाती है और गाड़ी के छत पर पैनोरमिक सनरूफ, शार्क फिन एंटीना, रूफ रेल्स, इंटीग्रेटेड एंटीना, टर्न इंडिकेटर्स, इसके साथ ही ऑटोमेटिक हेडलैंप, गाड़ी के सेंटर में निसान का लोबो दिया जाता है। पीछे की तरफ रियर वाइपर, वॉशर, डिफागर,LED टेल लाइट और रियर स्पॉयलर दिया जाता है और रेन सेंसिंग वाइपर और स्मार्ट की, रिक्वेस्ट सेंसर डोर हैंडल दिए जाते है। स्टाइलिश क्रोम सिल्वा कलर के व्हील कवर दिया जाता है।
गाड़ी की डायमेंशन 
.गाड़ी की लंबाई=4680mm 
. गाड़ी की चौड़ाई=1840mm 
. गाड़ी की ऊंचाई=1725mm 
. गाड़ी का बूट स्पेस=177 लीटर 
. गाड़ी का ग्राउंड क्लीयरेंस=210mm 
. गाड़ी का व्हील बेस=2705mm 
. गाड़ी का कर्ब वेट=1676kg 
. गाड़ी का कुल भार=2285mm 
. गाड़ी की सीट कैपेसिटी=7

Nissan X-Trail SUV का डिजाइनर इंटिरियर 

Nissan X-Trail 2025 की न्यू नेविगेशन फीचर्स और दमदार स्टाइल

Nissan X-Trail 7 सीटर Suv में जितना बाहर प्रीमियम लुक मिलता है उतना ही क्लासी इंटीरियर कैबिन भी दिया जाता है ।
आपको गाड़ी के अंदर ट्यूल टोन कलर की थीम पर डिजाइन किया गया है बेहतरी क्वालिटी का सॉफ्ट टच लैदर और बिल्कुल सॉफ्ट टच मटेरियल का प्लास्टिक मटेरियल यूज किया जाता है जो इस गाड़ी के इंटीरियर को प्रीमियम फील देता है। गाड़ी के अंदर डिजिटल ओडोमीटर मीटर, टैको मीटर, और लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील दिया जाता है और गाड़ी में कम्फर्ट के लिए पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशनर, हीटर एडजस्टेबल सीट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम क्रूज कंट्रोल, इंजन को ऑन और ऑफ करने का बटन, गाड़ी के फ्रंट और रियर में आर्म रेस्ट, और एडजेस्टेबल स्टीयरिंग दी जाती है। बात करें गाड़ी के कुछ अन्य कम्फर्ट और 
एंटरटेनमेंटेनिंग फीचर्स की तो 
. गाड़ी एसी वेंट्स=फ्रंट और रियर में 
. गाड़ी में पार्किंग सेंसर=फ्रंट और रियर में 
. गाड़ी में चार्जिंग सिस्टम=यूएसबी,C टाइप , वायरलेस फोन
. गाड़ी में ड्राइव मोड=3 ड्राइविंग मोड सिस्टम नार्मल/ईको/स्पोर्ट 
. गाड़ी में पावर विंडो=फ्रंट और रियर में 
. गाड़ी में कनेक्टिविटी=ब्लूटूथ, वायरलेस कनेक्टिविटी, रेडियो 
. गाड़ी का इंफोटेनमेंट सिस्टम=8 इंच डिजिटल टचस्क्रीन विथ एंड्राइड ऑटो एप्पल कार प्ले 
. गाड़ी का म्यूजिक सिस्टम=4 फ्रंट और रियर में स्पीकर 

Nissan X-Trail 7 सीटर Suv की इंजन पावर और परफॉर्मेंस

Nissan X-Trail 7 सीटर Suv में आपको kr1.5 vc टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाता है जिसमें 12 V माइल्ड हाईब्रिड का सिस्टम भी प्रोवाइड किया जाता है जिसकी क्षमता 1498cc की होती है और इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन CVT गियर बॉक्स का सिस्टम दिया जाता है और इसकी मैक्सिमम पावर 161bhp@4800rpm होती है और वहीं 300Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। और इसके साथ ही 3 सिलेंडर भी दिया जाता है। और 55 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी बात करें गाड़ी की माइलेज की तो 10 किमी/लीटर का माइलेज ARAI देती है इसकी हाइवे पर 13.7 किमी/लीटर की माइलेज दी जाती है और वहीं इसकी टॉप स्पीड 200 किलो मीटर प्रति घंटा है।

Nissan X-Trail 7 सीटर Suv के सेफ्टी फीचर्स और कीमत 

Nissan X-Trail 7 सीटर Suv में कंपनी की तरफ से दमदार सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैं में आपको 7 स्टैंडर्ड एयर बैग मिलते हैं, हिल असिस्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम ( ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) जैसे फीचर्स के कारण ब्रेकिंग सिस्टम को बेहतर बनाया जाता है, टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम (TPMS)
इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, और 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर में पार्किंग सेंसर, और ADAS के सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं स्पीड अलर्ट सिस्टम, इस गाड़ी में फ्रंट और रियर में 20 इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं और फ्रंट और रियर में वेंटिलेटेड डिक्स ब्रेक दिया जाता है। Nissan X-Trail को ANCAP और यूरो NCAP की तरफ से पूरे 5 स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिली है। बात करें Nisaan X Trail SUV की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 49.92 लाख रुपए में मिलती है और इसमें शहरों,RTO के शुल्कों, इंश्योरेंस सभी को जोड़कर इसकी ऑन रोड कीमत उत्तर प्रदेश में 58.09 लाख रुपए हो जाती है।

Nissan X-Trail 7 सीटर SUV का कंपटीशन 

Nissan X-Trail 7 सीटर SUV जोकि 7 सीटर सेगमेंट की काफी महंगी गाड़ी में आती है जिसका भारतीय कार बाजार में मुकाबला टोयोटा फॉरच्यूनर, जीप मेरिडियन, स्कोडा कोड़ियाक, फॉक्सवैगन टिगुआन, ह्युंडई टेक्सन जैसी गाड़ियों से रहने वाला है।

      ___________Good Drive Safe Drive_______ 

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म