Volvo Ex 30 2025 कॉम्पैक्ट एसयूवी इलेक्ट्रिक कार जिसका भारतीय बाज़ार में लम्बे समय के इंतजार के बाद वॉल्वो लाइन आप की सबसे छोटी गाड़ी है ये गाड़ी पूरी तरह से बॉर्न ईवी ईवी कार है जिसकी टेस्टिंग के दौरान जयपुर और दिल्ली की सड़कों पर देखा गया है जिसकी लांचिंग की अगस्त के अन्तिम महीने या फेस्टिव सीजन 2025 में लॉन्च होने की संभावना बताई जा रही है। कुछ खबरों के अनुसार बेंगलुरु के पास होसकोटे प्लांट में अस्थाई रूप से असेंबल करने की संभावना है। वॉल्वो ने Xc 40 और C 40 EV कार के बाद ये वॉल्वो की तीसरी ईवी इलेक्ट्रिक कार है अभी इसकी कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से कोई भी अपडेट नहीं दी गई है लगभग ये अनुमान लगाया जा रहा की इसकी कीमत 50 लाख रुपए से कम के बजट में ही रहने वाली है।
Volvo Ex30 2025 का फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और लुक
Volvo Ex30 2025 में मॉर्डन आधुनिक डिजाइन और फीचर्स दिए जाते हैं इस गाड़ी के बाहरी लुक को बहुत ही सिम्पल और क्लासी रखा गया है जिसमें गाड़ी के बाहरी डिजाइन के फ्रंट साइड थर हैमर शेप के डिजाइन के LED हैडलैंप का सेटअप दिया जाता है और गाड़ी के सेंटर में वॉल्वो कंपनी का बड़ा सा लोबो इसके साथ ही क्लॉज ग्रिल दी जाती है और 19 इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं स्केल्ड डिजाइन का बोनट दिया जाता है 4.2 मीटर्स की लेंथ की सब फॉर मीटर एसयूवी देखने में लगती है आल ब्लैक कॉलर की रूफ दी जाती है ये गाड़ी एनfc कार्ड के द्वारा खुलती हैं यूनिक डिजाइन के ओरबीएम , बैंक साइड में LED टेल लैंप, इंडिकेटर, और वॉल्वो की बैंजिग, रिवर्स लाइटिंग, इलेक्ट्रिक बूट स्पेस ओपनिंग सिस्टम,60:40 स्प्लिट सेकंड रो सीट का ऑप्शन दिया जाता है। 177mm का ग्राउंड क्लीयरेंस और 318 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
Volvo Ex30 2025 का शानदार स्टाइलिश केबिन
Volvo Ex30 2025 का शानदार स्टाइलिश केबिन में आपको सबसे अलग और यूनिक डिजाइन देखने को मिलता है जो और किसी भी गाड़ी में नहीं मिलता है गाड़ी में यूज किया गया पूरा री साइकिल मटेरियल को यूज करके बनाया गया है गाड़ी के अंदर कहीं भी कोई भी फिजिकल बटन या की नहीं दी जाती है गाड़ीका पूरा कंट्रोल गाड़ी में लगी हुई स्क्रीन या आपके मोबाइल से टच होकर चलती है। हमन कार्डन का म्यूजिक सिस्टम जाता है डिजिटल ओपनिंग का ग्लोब बॉक्स दिया जाता है 12.3 इंच का इन्फोटेनमेंट डिजिटल स्क्रीन दी जाती है जिसमें गाड़ी के सभी कंट्रोल उपलब्ध होते है जो की डिजिटल क्लस्टर और नॉर्मल टचस्क्रीन दोनों का हीं काम करता है और गाड़ी में फ्लोटिंग सेंट्रल कंसोल दिया जाता है। टाइप सी का चार्जिंग सिस्टम इस गाड़ी के इंटीरियर को बहुत ही ज्यादा यूनिक और किफायती बनाया गया है।
Volvo Ex30 2025 का बैटरी बैकअप और रेंज
Volvo Ex30 2025 में 60 kwh का बैटरी बैकअप दिया जाता है जिसके फुल चार्ज होने में लगभग 8 घंटे का समय लगता है यह गाड़ी एक बार फुल चार्ज होने के बाद 407 किलोमीटर की रेंज देती है इस गाड़ी में ऑल व्हीकल ड्राइविंग सिस्टम के सपोर्ट के लिए इलेक्ट्रिक मोटर दी जाती है जो 315 किलो वाट की बैटरी जनरेट करती है।
Volo Ex 30 भारत में अनुमानित प्राइस और लॉन्चिंग
Volvo Ex30 को भारत मे कंपनी की तरफ से लांचिंग की कोई भी अपडेट को सजा नहीं किया गया है हालांकि कुछ खबरों के अनुसार इस गाड़ी को भारतीय फेस्टिवल में लॉन्च करने की संभावना बताई जा रही है और बात कीजिए इलेक्ट्रिक एक्सयूवी के प्राइस की तो इसकी भी कोई अपडेट कंपनी की तरफ से नहीं आई है कुछ अनुमानों के अनुसार इस गाड़ी की प्राइसिंग 45 से 50 लाख रुपए एक्स शोरूम हो सकती है।
_________Good Drive Safe Drive________


