Renault Kiger कंपैक्ट एसयूवी जिसने अपने लुक और फीचर्स और प्राइज के साथ भारतीय कार बाजार में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है और अब कंपनी Renault Kiger facelift 2025 में 24 अगस्त 2025 में इसके लुक और मोडिफाइड फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। कंपनी ने इस गाड़ी को 6.30 लाख से 11.20 लाख रुपए के बीच में इसकी कीमत रखी है और ये गाड़ी आपको चार वेरिएंट और 7 कालरों के ऑप्शन में लॉन्च हो गई है चलिए kiger के इस फेसलिफ्ट मॉडल के सभी फीचर्स को जानते हैं।
Renault Kiger fecalift 2025 का शानदार स्टाइलिश और डिजाइन
Renault Kiger fecalift 2025 के डिजाइनिंग में पहली वाली kiger की तुलना में थोड़ा ही बदलाव देखने को मिलता है बात करें गाड़ी के फ्रंट प्रोफाइल की तो गाड़ी को न्यू डिजाइनिंग दी गई है जिसमें न्यू फ्रंट बंपर, गाड़ी के दो ओर LED हैडलैंप्स का सेटअप और LED फॉग लैंप, और गाड़ी के सेंटर में रेनाल्ट का ब्लैक और सिल्वर कालर का लोगो मिलता है और इस गाड़ी में 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील विद व्हील कवर मिलता है गाड़ी के ओरबीएम में टर्निंग इंडिकेटर विद कैमरा, ब्लैक कॉलर के नॉर्मल डोर हैंडल, रूफ रेल्स, और वहीं की बैक प्रोफाइल से सी टाइप की टेल लाइट, स्पॉयलर, वाइपर वॉशर डिफागर, हाई माउंट स्टॉप लाइट फ्रंट में सिल्वर कलर का बंपर, और kiger का लोगो और नेम पेलेटिंग दी जाती है और गाड़ी में रियर में 3 पार्किंग सेंसर मिलता है
चलिए गाड़ी के फीचर्स को संक्षिप्त में समझते हैं :
. गाड़ी की लंबाई 3991 mm
. गाड़ी की चौड़ाई 1750 mm
. गाड़ी की ऊंचाई 1605 mm
. गाड़ी का व्हील बेस 2500 mm
. गाड़ी का ग्राउंड क्लीयरेंस 205 mm
. गाड़ी की बूट स्पेस 405 लीटर
. गाड़ी के फ्रंट में मैकफर्सन स्टट सस्पेंशन और रियर में ट्विस्ट बीम
. गाड़ी के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में डम ब्रेक
. गाड़ी में 5 सीट कैपेसिटी और 5 दरवाजे
गाड़ी के इंटीरियर केबिन का डिजाइन
गाड़ी के Renault kiger के फेसलिफ्ट 2025 के इंटीरियर डिजाइन में आपको ट्यूअल टोन ब्लैक एंड वाइट कलर का इंटीरियर दिया जाता है गाड़ी के अंदर अच्छा खास लेगरूम कॉम्फर्ट, गाड़ी के फ्रंट और रियर में सेन्टर आर्म रेस्ट, एडजेस्टेबल हेड रेस्ट, गाड़ी में न्यू स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल ओडोमीटर, गुड क्वालिटी का लैदर, रैप्ड स्टीयरिंग, वेंटिलेडेडे सीट, गाड़ी में मैनुअल, ऑटोमेटिक और सीवीटी ट्रांसमिशन मिलता है।
. गाड़ी में पावर स्टीयरिंग टिल्ट और टेलीस्कोपिक एडजेस्टेबल
. गाड़ी में चार्जिंग के लिए वायरलेस फोन यूएसबी पोर्ट चार्जिंग
. गाड़ी के फ्रंट और रियर में एसी वेंट्स
. गाड़ी में 8 इंच का इंफोटेनमेंट विथ एंड्राइड ऑटो एप्पल कार प्ले। का स्पोर्ट सिस्टम
. गाड़ी के फ्रंट और रियर में 4 स्पीकर और 2 ट्विटर
. गाड़ी में रेडियो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
जैसे गाडी में फीचर्स को शामिल किया गया है
Renault Kiger fecalift की इंजन पावर और माइलेज
Renault Kiger fecalift में वहीं पुराना इंजन दिया जाता है 1.0l का टर्बो पेट्रोल इंजन जिसकी क्षमता 999 cc है और गाड़ी की मैक्सिमम 98.63bhp@500rpm की पावर मिलती है और 152Nm@2200- 4400 rpm का अधिकतम टॉर्क दिया जाता है और इसके साथ ही 3 सिलेंडर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ सीवीटी गियर बॉक्स, और फ्रंट व्हील ड्राइविंग का सिस्टम दिया जाता है इस गाड़ी में आपको 40 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है और 18.24 किमी/ लीटर की ARAI का पेट्रोल माइलेज देती है और 17 किमी/लीटर हाइवे पर माइलेज देती है।
Renault Kiger fecalift 2025 का शानदार प्राइज बजट
Renualt kiger fecalift 2025 में इस गाड़ी को भारतीय फेस्टिव सीजन पर लॉन्च किया गया है जोकि काफी लो बजट प्राइजिंग पर 6.30 लाख रुपए से इसकी एक्स शोरूम प्राइस से शुरू होकर 11.30 लाख रुपए एक्स शोरूम प्राइस में मिलती हैं।
Renault Kiger fecalift के सेफ्टी फीचर्स
Renault Kiger fecalift में आपको 6 स्टैंडर्ड एयर बैग और इलेक्ट्रानिक स्टेबिलिटी कन्ट्रोल ( ESC), रियर में 3 पार्किंग सेंसर विथ कैमरा, टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम (TPMS) इस गाड़ी में आपको 21 स्टैंडर्ड सेफ़्टी फीचर्स प्रोवाइड किए जाते हैं बात दूं इस गाड़ी का फेस लिफ्ट केवल 4 ट्रिम में ही मिलता है आथेंटिक , इवोल्यूशन,टेक्नो, और इमोशन के वेरिएंट में ही उपलब्ध है।
निष्कर्ष
Renault Kiger fecalift 2025 में इंजन पावर कैपेसिटी के साथ कोई भी बदलाव नहीं किया गया है बस गाड़ी के इंटीरियर और बाहर के डिजाइन और फीचर्स मे बदलाव किया गया है बाकी इसकी कीमत में चेंजेस मिलते हैं।
_________Good Drive Safe Drive ___________


