Vinfast वियतनाम कम्पनी की तरफ से भारत में लाने वाली suv Vinfast VF7 EV जिसे आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च करे जाने की अपडेटेड दी गई है जिसे भारत में 2025 के अंतिम महीने तक लॉन्च किया जाएगा अभी इस गाड़ी के प्राइज को लेकर कोई भी अपडेट नहीं दी गई है चलिए बात करें गाड़ी के कुल फीचर्स और स्टाइल की......
Vinfast VF7 EV का शानदार अपकमिंग स्टाइल और फीचर्स इन इंडिया
Vinfast VF 7 जिसे 2025 के वेंटर मौसम में लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है इस गाड़ी असेंबल को भारत के तमिलनाडु के राज्य के थूथूकुडी (तूतीकोरीन) में स्थित कंपनी के न्यू विनिर्माण की असेंबल किया जा रहा है VF7 के साथ ही आने वाली कंपनी की सभी आने वाली इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन इसी केंद्र में किया जाएगा बात करें गाड़ी के फ्रंट स्टाइल की तो Vinfast कंपनी का सिल्वर कलर का लोगो मिलता है और गाड़ी में आपको बड़े से v शेप का LED डीआरएल दिया जाता है जो इसके लुक को काफी ज्यादा यूनिक बनाता है और गाड़ी के दोनों ओर LED हैडलैंप का सेटअप दिया गया है और गाड़ी में ग्लोसी ब्लैक कॉलर की सैटन फिनिशिंग की ग्रिल दी जाती है और मेट ब्लैक कॉलर की रेडर दी जाती है और फ्रंट पार्किंग सेंसर, इस गाड़ी में काफी हद तक सिलिक एरोडायनेमिक डिजाइन का एलिमेंट देखने को मिलता है साइड से ये गाड़ी आपको बहुत ही बड़ी लगती है इसमें 19 इंच के एलॉय व्हील्स विद मेट ब्लैक कॉलर के व्हील कवर , फ्लैश डोर हैंडल, रूफ रेल्स, और गाड़ी के बैक साइड में शार्क फिन एंटीना , स्पॉयलर, हाई माउंट स्टॉप लाइट, वाइपर वॉशर डिफागर, कनेक्टिंग LED लाइट, और LED टेल लाइट और रियर में पार्किंग सेंसर विथ कैमरा,पावर इलेक्ट्रिक ओपनिंग टेल गेट, दिया जाता है
गाड़ी के फीचर्स का संक्षिप्तीकरण
. गाड़ी में LED लाइट्स का सेटअप
. गाड़ी में 19 इंच के एलॉय व्हील्स 255/50
. गाड़ी को ऑल ब्लैक कॉलर
. गाड़ी के फ्रंट और रियर में पार्किंग सेंसर विथ 360 डिग्री कैमरा
. गाड़ी में फ्लैश डोर हैंडल
. गाड़ी की छत पर शार्क फिन एंटीना रूफ रेल्स, स्पॉयलर
. गाड़ी की लंबाई 4545 mm
. गाड़ी की चौड़ाई 1890 mm
. गाड़ी की उंचाई 1636 mm
. गाड़ी का व्हील बेस 2840 mm
. गाड़ी का ग्राउंड क्लीयरेंस 190 mm
Vinfast VF7 EV का लग्जरियस इंटीरियर डिजाइन
Vinfast VF7 EV के इंटीरियर में आपको ब्लैक एंड ब्राउन कलर का ट्यूअल टोन डैश बोर्ड दिया जाता है जिसमें पावर एडजेस्टेबल स्टीयरिंग व्हील और लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील कवर, लैदर की सॉफ्ट टच मटेरियल का कुशन मिलता है, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट दी जाती है बात करें गाड़ी के कुछ अन्य केबिन फीचर्स की तो
. गाड़ी में बड़ी सी 12.9 इंच की डिजिटल इन्फोटेनमेंट विथ एंड्राइड ऑटो एप्पल कार प्ले का स्पोर्ट सिस्टम
. गाड़ी में H यूडी डिस्प्ले
. गाड़ी में वायरलेस चार्ज यूएसबी पोर्ट चार्जिंग , सी टाइप चार्जिंग
. गाड़ी में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रेडियो, वाइस कमाड सिस्टम, इण्टर। नेट कनेक्टिविटी, वाईफाई, जीपीएस जैसे फीचर्स
. गाड़ी में फ्रंट और रियर एसी वेंट्स, क्रूज कंट्रोल सिस्टम,
. गाड़ी में फ्रंट और रियर में सेन्टर में आर्म रेस्ट
. गाड़ी में हीट्स, वेंटिलेटेड सीट्स
. गाड़ी में एयर कंडीशनर, एयर प्यूरीफायर कंट्रोल सिस्टम
. गाड़ी में छोटा सा स्टीयरिंग व्हील टिल्ट और टेलीस्कोपिक। एडजेस्टेबल
. गाड़ी में फ्रेम लेस आई आरवी एम
. गाड़ी के सेकंड रो में अच्छा लेग रूम और अन्दर थाई स्पोर्ट गुड , और तीनों एडजेस्टेबल हेड रेस्ट नहीं मिलते हैं ।
. गाड़ी में ग्लास की रूफ जिसमें टिंटेड दी जाती है जिससे अंदर बैठे व्यक्ति को धूप नहीं लगती है।
. गाड़ी में 3 ड्राइविंग का मोड सिस्टम
क्या है जो इसे बनता है खास Vinfast VF7 EV की बैटरी पावर और रेंज
Vinfast VF7 EV जिसमें कुछ विशेषज्ञों के अनुसार इसकी ड्राइविंग बहुत ही स्मूद मिलती है , इस गाड़ी में आपको 75.3 KWh की बैटरी मिलती हैं जो लिथियम और आयन से बनी होती है गाड़ी में आपको फास्ट चार्जिंग का सिस्टम जोकि 201 bup की मैक्सिमम पावर देती है और वहीं 310Nm का टॉर्क जेनरेट करती है और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया जाता है बात करें गाड़ी की रेंज की तो आपको 450 km की रेंज मिलती है। और बात दूं इस गाड़ी का vf 7 eco वेरिएंट को भारत में लाने की तैयारी की जा रही है। और इस गाड़ी में सेफ्टी के लिए ADAS के सेफ्टी फीचर्स और 8 एयर बैग दिए जाते हैं।
भारत में इसकी लॉन्चिंग और प्राइज
भारत में Vinfast VF7 EV Eco को भारत में लॉन्च करने को लेकर कंपनी की तरफ से कोई अधिकारी तौर जानकारी नहीं दी गई है लेकिन कुछ मीडिया खबरों के अनुसार इस SUV को सितम्बर 2025 में लॉन्च किए जाने की संभावना बताई जा रही है जिसकी मैनुफैक्चरिंग के लिए तमिलनाडु में नया प्लांट बनाया गया है और भारत में विनफास्ट की पहली डीलरशिप पर प्रदर्शन के लिए रखी गई है और बात करें गाड़ी की प्राइजिंग की तो ये प्रीमियम सेगमेंट की लग्जरियस गाड़ियों की इलेक्ट्रिक कार में से एक है जिसकी शुरुआती कीमत ₹41 लाख रुपए से ₹53 लाख रुपए के बीच में रखी जाएगी।
भारत में इसका कंपटीशन
Vinfast VF7 EV Eco का भारत में लग्जरियस सेगमेंट की इलेक्ट्रिक कार से रहने वाला है BYD Atto 3, हुंडई क्रेटा EV suv, और महिंद्रा xuv e9 जैसी मिड साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी गाड़ियों से रहने वाला है।
निष्कर्ष
Vinfast VF7 EV और vf6 ये दोनों ही गाडियां अपने आप में बहुत ही जबर्दस्त शानदार प्रीमियम गाड़ी है जिसकी बुकिंग 15 जुलाई से प्री बुकिंग शुरू कर दी गई है ये इलेक्ट्रिक Suv भारत में 32 डीलरशीप के साथ करेगी आगमन जोकि 27 शहरों में फैली होगी। भाई लोगो गाड़ी भारतीय बाजार में आ चुकी है और इसकी प्री बुकिंग तो 15 जुलाई 2025 से ही शुरू हो चुकी थी।
________Good Drive Safe Drive_________


