MG Hector 5 सीटर कॉम्पैक्ट SUV जिसे कंपनी ने भारत में जून 2019 में लॉन्च किया था जो कि भरत की पहली इंटरनेशनल एसयूवी में से एक थी MG Hector को SAIC मोटर की बाओजुन 530 के प्लेटफार्म पर बनाया गया है यह गाड़ी MG कंपनी की पहली मिड साइज एसयूवी मॉडल के तौर पर पेश की गई थी तब से लेकर अब तक भारतीय बाजार में इसकी परफॉर्मेंस काफी रेस्पॉन्सिव रही है भारत में हर साल औसतन 1,500 से 2,500 की यूनिट्स गाड़ियां बिकती है जिसकी शुरुआती कीमत ₹14.50 लाख से ₹23.84 लाख रुपए के बीच में होती है। ये गाड़ी आपको कुल 22 वेरिएंट में पेश की जाती है। चलिए विस्तार से जानते हैं____
क्या MG Hector 5 सीटर में स्टाइल और कॉम्फर्ट का बेहतर समावेश है
MG Hector 5 सीटर जिसकी सिल्वर क्रोम कलर की बर्फी कट डिजाइन की बड़ी सी ग्रिल दी जाती है जिसके बीच में MG का लोबो दिया जाता है और गाड़ी का मैक्यूलर बॉक्सी आकार का डिज़ाइन बहुत ही शानदार लुक प्रोवाइड करता है बाकी गाड़ी के दोनों ओर LED हैडलैंप्स का सेटअप, LED फॉग लैंप, आपको गाड़ी के मॉडल के आधार पर अलग अलग रंगों का विकल्प दिया जाता है ट्यूअल टोन कलर शेड, और कुछ अन्य रंगों जैसे हवाना ग्रे, कैंडी व्हाइट, स्टेर्टी ब्लैक, अरोरा सिल्वर, ग्लेज रेड और ट्यून ब्राउन जैसे रंगों का ऑप्शन मिलता है और गाड़ी में 18 इंच के 215/55 के रेडियल ट्यूबलेस टायर दिए जाते हैं, ऑटोमेटिक बूट ओपनिंग सिस्टम, गाड़ी पर प्रोजेक्ट हेडलैंप और रूफ रेल्स, शार्क फिन एंटीना , वॉशर वाइपर डिफागर और रियर में टेल लाइट, रियर स्पॉयलर, हाई माउंट स्टॉप लाइट जैसे सभी फीचर्स दिए जाते हैं।
बात करें गाड़ी के कुछ अन्य फीचर्स की तो
. गाड़ी की लंबाई 4699 mm
. गाड़ी की चौड़ाई 1835 mm
. गाड़ी की उंचाई 1760 mm
. गाड़ी का बूट स्पेस 587 लीटर
. गाड़ी का व्हील बेस 2750 mm
. गाड़ी का ग्राउंड क्लीयरेंस 192 mm
. गाड़ी की सीट कैपेसिटी 5 और 5 दरवाजे
. गाड़ी का कुल भार 1610 kg लगभग
. गाड़ी में 18 इंच के टायर
. गाड़ी में फ्रंट और रियर में डिक्स ब्रेक
. गाड़ी के फ्रंट में मैकफर्सन स्ट्रट सस्पेंशन और रियर में ट्विस्ट बीम
सस्पेंशन
MG Hector 5 सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी का इंटीरियर फीचर्स
MG Hector 5 सीटर सब कॉपैक्ट एसयूवी में आपके शानदार इंटीरियर डिजाइन को फूल फीचर्स लोडेड बनाया गया है इस गाड़ी में आपको स्मार्ट चाबी दी जाती है गाड़ी के इंटीरियर को ट्यूअल टोन कलर ग्रे एंड ब्लैक कॉलर के कांबिनेशन के साथ डिजाइन किया गया है गाड़ी के अंदर जो भी मेटेरियल का यूज के किया गया है काफी ज्यादा अच्छा है।
गाड़ी का इंटीरियर फीचर्स
. गाड़ी में इलेक्ट्रिक पावर टिल्ट और टेलीस्कोपिक एडजेस्टेबल। स्टीयरिंग
. गाड़ी को फ्रेश रखने के लिए एयर कंडीशनर, एयर क्वॉलिटी। कंट्रोल
. गाड़ी में रीडिंग लैंप, फॉलो मी होम हैडलैंप्स, ट्रंक लाइट , वैनिटी। मिरर
. गाड़ी में हीटर वेंटिलेटेड, इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल सीट
. गाड़ी में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल,
. गाड़ी में रेडियो और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वाई फाई कनेक्टिविटी
. गाड़ी में चार्जिंग के लिए वायरलेस फोन, यूएसबी पोर्ट टाइप सी
. गाड़ी में 14 इंच का इंफोटेनमेंट विथ एंड्राइड ऑटो एप्पल कार। प्ले
. गाड़ी में फ्रंट और रियर में 5 म्यूजिक सिस्टम और 2 ट्विटर
MG Hector 5 सीटर की इंजन पावर और रेंज
MG Hector 5 सीटर में आपको 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलता है और मै बात दूं इस पोस्ट में MG Hector 100 year Limited Editions डीजल वेरिएंट की बात कर रहे हैं जो कि टॉप ऑफ वेरिएंट है जिसमें 1956 CC की क्षमता मिलती है जिसकी मैक्सिमम 167.67bhp @3750 rpm की पावर मिलती है और वहीं 350Nm @1750- 2500rpm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है जिसमें आपको 4 सिलेंडर और मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 6 स्पीड गियर बॉक्स और फ्रंट व्हील ड्राइविंग का सिस्टम दिया जाता है और 60 लीटर का डीजल का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है जिसमें इसकी माइलेज 15.58 किमी/लीटर का ARAI में मिलती है।
MG Hector 5 सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी का जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स और प्राइज
MG Hector 5 सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी में आपको 30 से भी अधिक सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैं जिसमें आपको 6 स्टैंडर्ड एयर बैग एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ब्रेक असिस्ट, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम चाइल्ड सेफ्टी लॉक इलेक्ट्रिक थेफ्ट अलार्म इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम (TPMS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कन्ट्रोल (ESC) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैं और गाड़ी के फ्रंट और रियर में पार्किंग सेंसर भी 360 डिग्री कैमरा दिया जाता है। बात करें गाड़ी के प्राइज की तो इस गाडी की शुरुआती बेस मॉडल ₹14.50 लाख रुपए है वहीं इसका टॉप मॉडल ऑफ मॉडल 100 year Limited Editions डीजल इंजन में इसकी एक्स शोरूम कीमत 22.05 लाख रुपए है वहीं इस गाड़ी की ऑन रोड कीमत 26.05 लाख रुपए पड़ती है। इस गाड़ी का मोस्ट सेलिंग मॉडल सलेक्ट प्रो इसकी ऑन रोड कीमत ₹19.32 लाख रुपए है।
MG Hector 5 सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी का मुकाबला
MG Hector 5 सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी का भारतीय बाज़ार में बहुत ही शानदार गाड़ियों से रहने वाला जिनकी अपनी अपनी जगह काफी अच्छी पहचान बना रखी है जिसमें Mahindra XUV 700,Tata Hierrar, Hyundai Alcazar जैसी गाड़ियों से रहने वाला है।
निष्कर्ष
MG Hector 5 सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसके भारतीय बाजार में कई सारे वेरिएंट उपलब्ध हैं जोकि अलग अलग कीमतों पर आधारित आपको अलग अलग फीचर्स और कम्फर्ट प्रोवाइड करते हैं ये डीजल, पेट्रोल इंजनों में उपलब्ध है।
__________Good Drive Safe Drive ___________


