Vinfast VF 6 भारतीय बाजार में लॉन्च हुई एक शानदार इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट suv है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत ₹16.49 लाख रुपए से शुरू होती है और इसके साथ Vin Fast VF6 EV suv में आपको 468 किमी तक की माइलेज देती है और इसके साथ आपको 59.6 kwh की बैटरी दी जाती है और इसका भारतीय बाजार में कंपटीशन हुंडई क्रेटा और MG ZDS जैसी फेमस ईवी कॉम्पैक्ट suv कारों से रहने वाला है चलिए विस्तार से जानते हैं
Vin Fast VF6 2025 EV SUV कार का शानदार स्टाइलिश डिजाइन
Vin Fast VF6 EV कार को भारतीय बाजार में 6 सितंबर 2025 को लॉन्च किया गया है जिसकी प्री बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गई थी 15 जुलाई 2025 को ही कर दी गई थी अब बात करें गाड़ी की लुक्स और स्टाइल की तो गाड़ी को फ्रंट में VF7 EV की तरह ही डिजाइन देखने को मिलती है और गाड़ी के सेंटर में v का लोबो देखने को मिलता है और गाड़ी के दोनों तरफ LED हैडलैंप प्रोजेक्टर का सेटअप दिया जाता है और बाकी गाड़ी में रूफ रेल्स और शार्क फिन एंटीना और ट्यूअल टोन कलर का टायर और फ्रंट में पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा दिया जाता है और रियर स्पॉयलर और कनेक्टेड LED डीआरएल दिया जाता है और 424 लीटर का बूट स्पेस दिया जाता है और बात करे गाड़ी की डायमेंशन की तो
गाड़ी की लंबाई 4,241 mm
गाड़ी की चौड़ाई 1,834 mm
गाड़ी की उंचाई 1,580 mm
गाड़ी का व्हीलबेस 2,730 mm
गाड़ी का ग्राउंड क्लीयरेंस 190 mm
गाड़ी की बैटरी कपैसिटी 59.6 kwh
गाड़ी का टायर 17 इंच 215/60
गाड़ी में पैनोरमिक सनरूफ
और इसके साथ ही LED फुल लाइट का सेटअप
गाड़ी में रूफ रेल्स और शार्क फिन एंटीना
गाड़ी में वाइपर वॉशर और डिफॉगर दिया जाता है
Vin Fast VF6 EV 2025 कार इंटीरियर डिजाइन और फीचर्स
Vin Fast VF6 EV suv गाड़ी के इंटीरियर डिजाइन में आपको उतना ही शानदार और लाजबाव फीचर्स दिया गया है जितना कि गाड़ी के बाहरी लुक और डिजाइन को ध्यान में रखा गया है और गाड़ी केबिन में आपको एक बड़ी सी टच स्क्रीन दी जाती है और और डिजिटल ऑडोमीटर दिया जाता है और टैको मीटर दिया जाता है और गाड़ी में एडजेस्टेबल पावर इलेक्ट्रिक टिल्ट और टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील दिया जाता है और एयर कंडीशनर हीटर एडजस्टेबल वेंटिलेटेड सीट दी जाती है और ऑटोमेटिक क्लाइमेंट कंट्रोल सिस्टम दिया जाता है और रियर और फ्रंट में Ac वेंट्स और क्रूज कंट्रोल सिस्टम दिया जाता है और गाड़ी में रियर पार्किंग सेंसर विथ 360 डिग्री कैमरा और USB पोर्ट चार्जिंग सिस्टम और वायरस लेस चार्जिंग सिस्टम और गाड़ी में 3 ड्राइविंग मोड का भी सिस्टम दिया जाता है।
गाड़ी में रेडियो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाई फाई कनेक्टिविटी
गाड़ी में 12.29 इंच का डिजिटल इन्फोटेनमेंट सिस्टम विद एंड्राइड ऑटो एप्पल कार प्ले का स्पोर्ट सिस्टम दिया जाता है
गाड़ी के फ्रंट और रियर में 8 स्पीकर दिया जाता है।
VIN FAST VF6 EV SUV गाड़ी की बैटरी पावर और रेंज
Vin Fast VF6 EV SUV गाड़ी में आपको 59.6 kwh की बैटरी दी जाती है और इसके साथ ही 159 kw की मोटर दी जाती है जोकि permanent magnet synchronous की होती है जिसमें 201.15 bhp की मैक्सिमम पावर मिलती है और 310NM का टॉर्क जेनरेट करता है और 463 km की रेंज देती है और यदि आप DC चार्ज से चार्ज करता है तो 25 मिनट में 10- 70% चार्ज हो जाती है और गाड़ी में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया जाता है और CCS - ll चार्जिंग पोर्ट भी दिया जाता है जिसमें 1 स्पीड गियर बॉक्स दिया जाता है और गाड़ी में FWD व्हील ड्राइव का फंक्शन दिया जाता है और गाड़ी के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक सिस्टम दिया जाता है।
VIN Fast VF6 EV कॉम्पैक्ट एसयूवी का क्लासी सेफ्टी फीचर्स और मुकाबला
Vin Fast VF6 EV कॉम्पैक्ट एसयूवी में आपको शानदार लाजवाब सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैं जिसमें आपको फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा दिया जाता है और गाड़ी में 7 एयर बैग दिया जाता है एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम ( ABS), और ब्रेक असिस्ट सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम चाइल्ड सेफ्टी लॉक इलेक्ट्रिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम (TPMS), जैसे शानदार सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैं। बात करे गाड़ी के मुकाबले की तो VF 6 का भारतीय बाजार में मुकाबला ह्युंडई क्रेटा ईवी और टाटा पंच Ev जैसी गाड़ियों के इसका मुकाबला रहने वाला है।
VIN Fast VF6 EV 2025 कॉम्पैक्ट एसयूवी का प्राइस और डिस्काउंट
VIN Fast VF6 EV कॉम्पैक्ट एसयूवी का शुरू एक्स शोरूम प्राइस 16 लाख 49 हजार (16,49,000) इसका बेस मॉडल VIN (Fast VF6 Earth)से लेकर इसकी टॉप मॉडल (VIN Fast VF6 Wind)कीमत 18 लाख 29 हजार (₹18,29,000) लाख रुपए में मिलता है अगर वही इसका मिडिल सेगमेंट की कार की बात करें तो उसका एक्स शोरूम प्राइस ₹17,79,000 लाख रुपए में मिलता है और इस गाड़ी को अगर आप एमी पर लेने का सोच रहे हो तो आपको लगभग 33,021 से लेकर 36,621 के बीच तक की EMI को पे करनी पड़ती है। वहीं बात करें इस गाड़ी पर आपको अभी तक कोई भी डिस्काउंट जैसा कोई भी अपडेट नहीं दी गई है।
____________Good Drive Safe Drive______________
Tags:
VIN Fast VF6 EV Car SUV

