Mercedes Benz AMG CLE 53 कूपे 2025 जिसे भारतीय बाज़ार में अगस्त 2025 में लॉन्च कर। दिया गया है CLI 53 की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.35 करोड़ रुपए से शुरू होती है और इसमें 3.0 लीटर का इनलाइन सिक्स पेट्रोल इंजन दिया जाता है और इसके साथ ही इस गाड़ी में आपको 4.2 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेती हैं और CLE 53 कूपे की टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा की स्पीड मिलती है।
Mercedes Benz AMG CLE 53 कूपे 2025 का लग्जरियस डिजाइन और फीचर्स
Mercedes Benz AMG CLI 53 कूपे 2025 में भाई लोगो जैसे ये गाड़ी प्रीमियम क्लास सेगमेंट की लग्जरियस गाड़ी है तो इस गाडी में शानदार फीचर्स और क्लासी डिजाइन दिया जाता है mercedes की इस गाड़ी में भी वहीं मर्सिडीज का सिल्वर कलर का लोबो दिया जाता है और गाड़ी को काफी ज्यादा यूनिक और स्पोर्ट्स बनाया गया है गाड़ी के दोनों तरफ LED हैडलैंप प्रोजेक्टर का सेटअप दिया जाता है गाड़ी के फ्रंट और रियर में पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा दिया जाता है बात करें गाड़ी की डायमेंशन की तो
गाड़ी की लंबाई 4,853 mm
गाड़ी की चौड़ाई 2,042mm
गाड़ी की ऊंचाई 1,434 mm
गाड़ी का व्हील बेस 2,875 mm
गाड़ी का बूट स्पेस 410 लीटर
गाड़ी में 19 इंच के एलॉय व्हील्स
गाड़ी की सीट कैपेसिटी 4 और 5 दरवाजे
Mercedes Benz AMG CLE 53 कूपे का क्लासी इंटीरियर फीचर्स
मर्सिडीज बेंज AMG CLE 53 कूपे में जितना बाहरी डिजाइन को शानदार रखा गया है उतना ही गाड़ी के अंदर क्लासी फीचर्स दिया गया है जिसमें 11.9 इंच की डिजिटल इन्फोटेनमेंट सिस्टम विद एंड्राइड ऑटो एप्पल कार प्ले का स्पोर्ट सिस्टम दिया जाता है और गाड़ी के फ्रंट और रियर में स्पीकर और वायरलेस चार्जिंग सिस्टम और यूएसबी पोर्ट चार्जिंग सिस्टम दिया जाता है और 12.3 इंच का डिजिटल क्लस्टर स्क्रीन दी जाती है और 64 कलर की एंबिएंट लाइटिंग का सेटअप दिया जाता है क्लाइमेट कंट्रोल 4 जॉन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम और फ्रंट और रियर एसी वेंट्स दिया गया है और गाड़ी में 4 ड्राइव मोड दिया जाता है और एयर कंडीशनर हीटर एडजस्टेबल सीट और गाड़ी के फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक सिस्टम दिया जाता है ।
Mercedes Benz AMG CLE 53 कूपे का पावरफुल इंजन और माइलेज
मर्सिडीज बेंज AMG CLE 53 कूपे में 3.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाता है और 2999 cc क्षमता का इंजन दिया जाता है जिसमें 442 bhp की मैक्सिमम पावर मिलती है और 56 Nm का अधिकत टॉर्क जेनरेट करता है और जिसमें 6 सिलेंडर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 9 स्पीड dct गियर बॉक्स दिया जाता है और एडब्यूडी ड्राइविंग टाइप दिया जाता है जिसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे है और ये मात्रा 2.4 सेकेंड में 0 से 100 स्पीड की पकड़ती है।
मर्सिडीज बेंज AMG CLE 53 कूपे का सेफ्टी फीचर्स और प्राइज
Mercedes Benz GLC AMG CLE 53 कूपे में आपको ADAS के सेफ्टी फीचर्स दिए जाते है और 8 एयर बैग दिया जाता है और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), सेंटल लॉकिंग सिस्टम चाइल्ड सेफ्टी लॉक इलेक्ट्रिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम (TPMS), गाड़ी के फ्रंट और रियर में पार्किंग सेंसर और गाड़ी में फ्रंट और रियर, साइड में 360 डिग्री कैमरा दिया जाता है। बात गाड़ी की कीमत की तो इसकी ऑन रोड प्राइस 1.88 करोड़ रुपए में मिलती है और इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.35 करोड़ रुपए है।
_________Good Drive Safe Drive________________


