BYD Dolphin EV बजट फ्रेंडली और दमदार परफॉर्मेंस


 BYD चाइनीस कंपनी की तरफ से पेश की गई है न्यू ईवी कम बजट में BYD Dolphin Ev जिसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपए से शुरू होकर 12 लाख रुपए के बीच में मिलती है यह एस हैंचबैक कार है और यह गाड़ी भारत में सितंबर 2025 तक लॉन्च होने की संभावना है डॉल्फिन एक प्योर ईवी कार है और भारतीय मार्केट में dolphin का मुकाबला टाटा टियागो EV, Hyundai i20 N लाइन EV Car से रहने वाला है।

BYD Dolphin EV बजट फ्रेंडली और दमदार परफॉर्मेंस

BYD Dolphin Ev 2025 का क्लासी डिजाइन और न्यू फीचर्स 
BYD Dolphin EV बजट फ्रेंडली और दमदार परफॉर्मेंस

BYD Dolphin Ev car जिसमें जोकि देखने काफी ज्यादा यूनिक और सिंपल सा डिजाइन दिया गया है बाकी इसका डिजाइन BYD की सील ईवी से मिलता जुलता बनाया गया है और ये गाड़ी आपको ट्यूअल टोन कलर के कॉम्बिनेशन समुद्र के कलर और डॉल्फिन के रंगों से इंस्पायर होकर बनाया गया है गाड़ी को LED हैडलैंप और LED डीआरएल और LED फॉग लैंप और लेड टेल लाइट का सेटअप दिया जाता है।
. गाड़ी की लंबाई 4290 mm 
. गाड़ी की चौड़ाई 1770 mm 
. गाड़ी की ऊंचाई 1570 mm 
. गाड़ी का व्हील बेस 2700
. गाड़ी का ग्राउंड क्लीयरेंस 175 mm 
. गाड़ी का सीट कैपेसिटी 5 और 5 दरवाजे 
. गाड़ी में 19 इंच के एलॉय व्हील्स 
. गाड़ी में रियर स्पॉयलर और शार्क फिन एंटीना 

BYD Dolphin Ev car का इंटीरियर फीचर्स 
BYD Dolphin EV बजट फ्रेंडली और दमदार परफॉर्मेंस

BYD Dolphin Ev car के इंटिरियर में प्रीमियम बाहरी रंगों के मिश्रण के कलर से इंटीरियर कलर से डिजाइन किया गया है जिसमें आपको इसके डैश बोर्ड पर 12.8 इंच का सेंटर कंट्रोल स्क्रीन दी जाती है और 5 इंच का इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया जाता है और एक बड़ा सा बूट स्पेस दिया जाता है और कार्ड या i phone के द्वारा खोली जाती है फ्लैश डोर हैंडल और एयर कंडीशनर हीटर एडजस्टेबल सीट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, दिया जाता है।

BYD Dolphin Ev car का सेफ्टी फीचर्स और बैटरी पावर 

BYD Dolphin Ev car में आपको 44.9 kwh की बैटरी दी जाती हैं जोकि एक बार फुल चार्ज होने के बाद 340 किमी/लीटर की रेंज देती है वही इसके कुछ अन्य मॉडल में में 60.4 kwh की बैटरी दी जाती जो 427 किमी/लीटर का रेंज देती है। और इसमें 4 ड्राइविंग मोड सिस्टम विथ स्पोर्ट, नॉर्मल, इकॉनामी और स्नो मॉड मिलता हैं और गाड़ी में एक ही मोटर का सेटअप दिया जाता है जिसमें 290 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और 201bhp की पावर मिलती है और 160 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
Byd में सेफ्टी के लिए 360 डिग्री कैमरा और रियर और फ्रंट पार्किंग सेंसर और ADAS के सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैं।
___________Good Drive Safe Drive ______________

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म