BYD Seal 2025 की शानदार स्टाइलिश जर्मन कार विथ फीचर्स

BYD Seal EV Car जोकि सिर्फ इलेक्ट्रिक में ही आती है जिसे 2022 में लॉन्च किया गया था ये एक चाइनीस ईवी कार है जिसमें शुरुआती कीमत ₹41 लाख रुपए से शुरू होकर टॉप मॉडल की कीमत ₹53.15 लाख में मिलती है और इसमें तीन वेरिएंट आते हैं और जिसमें आपको 510 km से लेकर 650 km तक की रेंज देती है जिसमें आपको दोनों बैटरी 61.4 Kwh और 82.5 Kwh की बैटरियों का ऑप्शन मिलता है। और इसके साथ ही आपको रियर व्हील ड्राइविंग और ऑल व्हील ड्राइविंग का ऑप्शन मिलता है।

BYD Seal 2025 की शानदार स्टाइलिश जर्मन कार विथ फीचर्स

BYD Seal EV 2025 सेडान गाड़ी का क्लासी डिजाइन और फीचर्स 
BYD Seal 2025 की शानदार स्टाइलिश जर्मन कार विथ फीचर्स

BYD Seal EV Car को फेमस कार डिजाइनर वाफ गैंग एर ने कार को डिजाइन किया है और सील ईवी इलेक्ट्रिक को BYD E प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है जिसपर कुछ अन्य फेमस कार को भी डिजाइन किया गया है गाड़ी के फ्रंट लुक को काफी ज्यादा यूनिक और सिंपल स्कोपी रखा गया है और गाड़ी के सेंटर में BYD की ब्रांडिंग दी जाती है और गाड़ी के आगे की तरह LED हैडलैंप और LED डीआरएल और LED फॉग लैंप का सेटअप दिया जाता है 
. गाड़ी की लंबाई 4800 mm 
. गाड़ी की चौड़ाई 1875 mm 
. गाड़ी की ऊंचाई 1460 mm 
. गाड़ी का बूट स्पेस 400 लीटर 
. गाड़ी का कर्व 2185 mm 
. गाड़ी का कुल 2631 mm 
. गाड़ी में 5 सीट कैपेसिटी और 4 दरवाजे 
. गाड़ी में वाइपर वॉशर और डिफॉगर 
. गाड़ी में 19 इंच के 235/45 के टायर 
. गाड़ी के फ्रंट और रियर में वेंटिलेड डिक्स ब्रेक सिस्टम 
. गाड़ी के फ्रंट और रियर में मल्टी लिंक सस्पेंशन 

BYD Seal EV Car 2025 का क्लासी इंटीरियर डिजाइन 
BYD Seal 2025 की शानदार स्टाइलिश जर्मन कार विथ फीचर्स

BYD Seal EV Car 2025 के अंदर ऑल ब्लैक कॉलर की थीम पर डिजाइन किया गया है जिसमें आपको सब कुछ ब्लैक और मेट ब्लैक कॉलर में देखने को मिलेगा इंटीरियर में यूज किया गया हर मटेरियल बहुत ही क्लासी है जिसमें आपको लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और डिजिटल ऑडोमीटर दिया जाता है और गाड़ी में आपको ट्यूअल टोन डैश बोर्ड दिया जाता और कई अन्य प्रकार की लाइटिंग जैसे फुटवेल लैंप, रीडिंग लैंप, बूट लैंप, ग्लव बॉक्स लैंप दिया जाता है बाकी गाड़ी करे गाड़ी के अन्य फीचर्स की तो 
. गाड़ी में एक बड़ी 10.25 इंच का डिजिटल क्लस्टर स्क्रीन 
. गाड़ी में इलेक्ट्रिक पावर एडजेस्टेबल स्टीयरिंग व्हील 
. गाड़ी में हीटर वेंटिलेटेड एडजेस्टेबल सीट 
. गाड़ी में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर क्वॉलिटी कंट्रोल, ट्रक।  लाइट और एयर कंडीशनर 
. गाड़ी के फ्रंट और रियर में सेन्टर आर्म रेस्ट 
. गाड़ी के फ्रंट और रियर में एसी वेंट्स 
. गाड़ी के फ्रंट और रियर यूएसबी पोर्ट चार्जिंग सिस्टम 
. गाड़ी के फ्रंट और रियर में पार्किंग सेंसर 
. गाड़ी में इंजन ऑन और ऑफ करने का बटन 
. गाड़ी में वाइस कमाड सिस्टम और स्मार्ट चाबी 
. गाड़ी में रेडियो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाई फाई कनेक्टिविटी 
. गाड़ी में 15.6 इंच का डिजिटल इन्फोटेनमेंट सिस्टम विद एंड्राइड।  ऑटो एप्पल कार प्ले का स्पोर्ट सिस्टम 
. गाड़ी के फ्रंट और रियर में 12 स्पीकर 
. गाड़ी में वायलेस चार्जिंग सिस्टम 

BYD Seal EV Car का बैटरी पावर, चार्जिंग और रेंज 

BYD Seal EV Car के टॉप मॉडल में 82.56 kwh की बैटरी दी गई है और ट्यूल मोटर्स का सेटअप दिया गया है और permanent magnet synchronous motor दी जाती है जिसमें 523bhp की मैक्सिमम पावर और 670Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और लिथियम आयन की बैटरी दी गई है गाड़ी के 7.2 kw के AC फास्ट चार्ज से मात्र 12- 16 घंटे में 0 - 100% तक मिलती है वहीं 50 kw के DC फास्ट चार्जर से 45 मिनट में 0- 80% तक चर्ज हो जाता है ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन विथ ऑल व्हील ड्राइविंग का सिस्टम और गाड़ी में 580 km की रेंज देती है।

BYD Seal EV Car के सेफ्टी फीचर्स और प्राइज 

BYD Seal EV Car में आपके 35 से भी अधिक सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं जिसमें आपको फ्रंट और रियर में 360 डिग्री कैमरा और रियर और फ्रंट में पार्किंग सेंसर दिया जाता हैं और गाड़ी में 9 एयर बैग दिए जाते हैं और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कन्ट्रोल (ESC), इलेक्ट्रिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) जैसे अन्य सभी सेफ्टी फीचर्स दिया जाता है बाकी गाड़ी को ग्लोबल एनसीएपी सेफ्टी की तरह से 5 स्टार सेफ्टी रेडिंग मिली है और ग्लोबल एनकैप चाइल्ड सेफ्टी में भी 5 स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिली है। और गाड़ी में ADAS के सेफ्टी फीचर्स भी दिए जाते हैं। बात करें गाड़ी के प्राइज की तो गाड़ी कुल 3 वेरिएंट में आती है जिसमें इसका बेस मॉडल डायनामिक रेंज ईवी जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 41 लाख रुपए है और प्रीमियम रेंज मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 45.70 लाख रुपए है और वहीं गाड़ी का टॉप मॉडल परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक कार की एक्स शोरूम कीमत 53.15 लाख रुपए है।

_____________Good Drive Safe Drive _____________



और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म