BYD Song Plus Ev SUV जोकि एक बार फुल चार्ज होने के बाद 650 km की रेंज देती है और song plus ev पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार है इसके केबिन में 12.3 इंच से लेकर 15.6 इंच तक के डिजिटल टचस्क्रीन दी जाती हैं और song plus ev में 71. kwh की बैटरी दी जाती है और गाड़ी में सेफ्टी के लिए 360 डिग्री कैमरा और पार्किंग सेंसर दिया जाता है।
BYD Song Plus Ev SUV का क्लासी डिजाइन और दमदार फीचर्स
BYD Song Plus Ev SUV के एक्सटीरियर डिजाइन में एक शानदार बोल्ड सा ओशन एस्थेटिक फिलासफी का डिजाइन दिया गया है जिसमें गाड़ी के बाहर स्पोर्टी स्टांस और चिकनी लाइनों का पैटर्न दिया जाता है और गाड़ी के फ्रंट में बार्डर लेस एयर इंटेक ग्रिल फ्यूचरिस्टिक लुक देती है और गाड़ी में यूनिक स्टाइल में हैडलाइट दी जाती है और गाड़ी में 19 इंच के एलॉय व्हील्स दिए जाते हैं और LED डीआरएल और LED फॉग लैंप दिया जाता है। और बात करें गाड़ी की डायमेंशन की तो
. गाड़ी की लंबाई 4785 mm
. गाड़ी की चौड़ाई 1890 mm
. गाड़ी की ऊंचाई 1660 mm
. गाड़ी का व्हील बेस 2765 mm
. गाड़ी का ग्राउंड क्लीयरेंस 180 mm
. गाड़ी में 5 सीट कैपेसिटी और 5 दरवाजे
. गाड़ी में 19 इंच के एलॉय व्हील्स
. गाड़ी के रियर में रियर स्पॉयलर और हाइ माउंट स्टॉप लाइट
. गाड़ी में इलेक्ट्रिक बूट ओपनिंग सिस्टम और शार्क फिन एंटीना
. गाड़ी में पैनोरमिक सनरूफ विथ इलेक्ट्रिक सन शेड
आप और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
BYD Song Plus Ev 2025 गाड़ी का शानदार स्टाइलिश इंटीरियर डिजाइन
BYD Song Plus Ev गाड़ी में आपको एक क्लासी इंटीरियर डिजाइन दिया जाता है जिसमें आपको 31 रंगों की एंबिएंट लाइटिंग का सेटअप मिलता है और गाड़ी में ट्यूअल टोन कलर का डैश बोर्ड डिजाइन दिया जाता है और 12. 3 इंच का डिजिटल इन्फोटेनमेंट सिस्टम विद एंड्राइड ऑटो एप्पल कार प्ले का स्पोर्ट सिस्टम दिया जाता है जो 4 प्रकार से स्टीयरिंग व्हील को सेट करने का ऑप्शन दिया जाता है इंजन को ऑन और ऑफ करने का बटन और रिमोट से भी करने का ऑप्शन दिया गया है और इसके साथ ही 50 w का फोन चार्ज करने के लिए वायरलेस फोन चार्जिंग सिस्टम, यूएसबी पोर्ट चार्जिंग सिस्टम दिया जाता है और गाड़ी के फ्रंट और रियर में सेन्टर आर्म रेस्ट भी दिया जाता है।
BYD Song Plus Ev SUV कार का बैटरी बैकअप चार्जिंग सिस्टम और रेंज
BYD Song Plus SUV कार में आपको 605 km की शानदार रेंज ऑफ करती है और जिसमें आपको 160 Kw का पावर आउट पुट मिलता है इसके साथ ही 330 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है Song Plus में सिंगल PMSM की हाइ लेवल की इलेक्ट्रिक मोटर दी जाती है जोकि 87.04 kwh की बैटरी दी जाती है जो लिथियम आयन की बनी बैटरी दी जाती है और इस एक बार फुल चार्ज करने के बाद 605 km की कमाल की रेंज देती है और BYD कंपनी कमाल के फास्ट चार्जिंग सिस्टम दिया है जोक एक मात्र आधे घंटे में 30 से 80 % चार्ज हो जाती है और गाड़ी में 4 ड्राइविंग मोड का सिस्टम मिलता है जिसमें इको/नार्मल/स्पोर्ट/स्नो ड्राइविंग मोड का सिस्टम दिया जाता हैं।
BYD Song Plus Ev के सेफ्टी फीचर्स और प्राइज
BYD Song Plus Ev गाड़ी में आपको फ्रंट और रियर में पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा का सेटअप दिया जाता है एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल का सिस्टम दिया जाता है इसके साथ ही ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम दिया जाता है और BYD Song Plus में एक विशेष प्रकार की LFD रसायन की बैटरी दी जाती है जोकि कम गति में गर्म और कम तापीय उत्सर्जन करती है और ऑक्सीजन नही छोड़ती है। गाड़ी के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक सिस्टम और और गाड़ी को एक साफ सुथार क्लासी डिजाइन दिया गया है जो कि गाड़ी में प्री हीटिंग को प्रदर्शन को सुधार बनाए रखता है बात करें गाड़ी की कीमत की तो US $ 24,000.001 1- 4 pieces से लेकर US$ 22,500.00 में 5- 19 pieces तक की कीमत में मिलती है जिसकी भारतीय रुपए से 21 से 23 लाख रुपए के आस पास पड़ती है।
_____________Good Drive Safe Drive _____________
Tags:
BYD Song Plus Ev SUV


