Citroen Basalt 2025 का फिचर्स से भरपूर और न्यू प्राइस बजट के साथ

 Citroen Basalt 2025 का न्यू फेस लिफ्ट जिसने आने के साथ ही से भारतीय बाजार में हंगाम मचा दिया है आप को ज्ञात हो कि पहले citroen बेसाल्ट का प्राइस तो ऑफोर्डेबल होता ही था लेकिन कंपनी Basalt में बहुत ही कम फीचर्स प्रोवाइड करती थी अब कंपनी ने अपनी कमियों को सुधारते हुए 2025 के फेस्टिवल के मौके पर Citroen Basalt के टॉप मॉडल में न्यू एडिशनल फीचर्स को एड कर दिया है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत ₹11.63 लाख रुपए में मिलती है।
Citroen Basalt 2025 का फिचर्स से भरपूर और न्यू प्राइस बजट के साथ

Citroen Basalt 2025 में जोड़े गए न्यू फीचर्स और डिजाइन 
Citroen Basalt 2025 का फिचर्स से भरपूर और न्यू प्राइस बजट के साथ

Citroen Basalt की पहले भी आने वाली गाड़ियों का डिजाइन बहुत यूनिक रहता था और जोकि न्यू basalt आ चुकी है तो इसका तो डिजाइन और लुक्स और भी ज्या जबदा शानदार है बात करें गाड़ी का फ्रंट की तो citreon का सिल्वर क्रोम ब्लैक फिनिशिंग का लोबो दिया जाता है और गाड़ी के दोनों तरफ LED हैडलैंप प्रोजेक्टर सेटअप और LED डीआरएल का सेटअप दिया जाता है और अब LED फॉग लैंप भी दिया जाता है और इसके साथ ही इसमें 360 डिग्री कैमरा फ्रंट साइड में दिया जाता है और वहीं बात करें गाड़ी के साइड प्रोफाइल कि तो basalt साइड से भी देखने में उतनी शानदार लगती है जितनी कि फ्रंट से दिखाती है और इस गाड़ी में तैयार स्पेनसन बहुत ही अच्छा दिया जाता है जिससे कि आपको सड़क के गड्ढों और ऊबड़ खाबड़ सस्तो के लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है और गाड़ी एक कूपे का डिजाइन दिया गया है जोकि काफी बढ़िया लगता है और ये गाड़ी अब आपको ट्यूअल टोन कलर ऑप्शन में भी लेवलबल है बाकी गाड़ी में डायमंड कट अलॉय व्हील इसकी प्रोफाइल 215/6 R16 इंच के टायर दिए जाते हैं और गाड़ी में ब्लैक कलर की क्लैडिंग और ऑटोफोल्डिंग इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल आरबीएम विथ साइड कैमरा के साथ दिया जाता है और ट्रन सिंगल भी दिया जाता है और गाड़ी की छत पर ट्यूअल टोन फिनिशिंग विथ शार्क फिन एंटीना।
गाड़ी के रियर साइड में नॉर्मल टेल लाइट का सेटअप दिया जाता है और डिफॉगर और citroen का लोबो दिया जाता है ।
बात करें गाड़ी के बूट स्पेस की तो इसमें एक पार्सल ट्रे दिया जाता है चलिए जानते गाड़ी की डायमेंशन 
गाड़ी की लंबाई 4352 mm 
गाड़ी की चौड़ाई 1765 mm 
गाड़ी की ऊंचाई 1593 mm 
गाड़ी का व्हील बेस 2651mm 
गाड़ी का बूट स्पेस 470 mm 
गाड़ी में 5 सीट कैपेसिटी और 5 दरवाजे 
गाड़ी की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 45 लीटर 
गाड़ी में 16 इंच के एलॉय व्हील्स 
गाड़ी का ग्राउंड क्लीयरेंस 180 mm 

New citreon Basalt X का इंटीरियर डिजाइन 
Citroen Basalt 2025 का फिचर्स से भरपूर और न्यू प्राइस बजट के साथ

न्यू citreon Basalt X में क्या कमाल का क्लासी कलर कॉम्बिनेशन के इंटीरियर डिजाइन दिया जाता है जोकि बहुत ही शानदार लगता है ट्यूअल टोन ब्लैक ग्रे एंड सिल्वर कॉलर कॉम्बिनेशन का थीम पर डिजाइन किया हुआ डैश बोर्ड दिया जाता है और गाड़ी के अंदर रियर सीट में सेंटर आर्म रेस्ट विथ कप होल्डर दिया जाता है और दो हेडरेस्ड भी दिया जाता है और गाड़ी में और अच्छा खास लेग रूम और है हेड रूम दिया जाता है गाड़ी में 10.2 इंच की बड़ी सी डिजिटल इन्फोटेनमेंट सिस्टम विद एंड्राइड ऑटो एप्पल कार प्ले का स्पोर्ट सिस्टम दिया जाता है और इसके साथ ही 7 इंच का डिजिटल क्लस्टर स्क्रीन भी दी जाती है बाकी कुछ अन्य फीचर्स जैसे वायरलेस फोन चार्जिंग ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाई फाई कनेक्टिविटी वाइस कमाड सिस्टम रियर और फ्रंट में एसी वेंट्स क्रूज कंट्रोल सिस्टम इंजन ऑन और ऑफ करने का बटन और गाड़ी में एंबिएंट लाइटिंग का भी सेटअप दिया जाता है।

Citreon Basalt X 2025 का न्यू अपडेटेड मॉडल का पावर फुल इंजन और माइलेज 

Citreon Basalt X 2025 में न्यू पावर 2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाता है जिसमें 110ps की पावर मिलती है 205 nm का टॉर्क जेनरेट करता है और इसमें एक और इंजन का विकल्प भी दिया जाता है जिसमें 1.2 लीटर नेचुरली एस्प्रीडेट इंजन में आपको 82 ps की पावर और 115 nm का टॉर्क जेनरेट करता है और गाड़ी में 4 सिलेंडर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 6 स्पीड गियर बॉक्स दिया जाता है और गाड़ी में 19.5 kmpl की माइलेज देती है।

New lunch Basalt की कीमत 2025

New लंच citreon Basalt की कीमत ₹7.95 लाख रुपए से शुरू होकर ₹12.99 लाख रुपए तक मिलती है जिसमें कंपनी के टॉप मॉडल में न्यू फीचर्स और एडिशन की जोड़ा गया है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.63 लाख रुपए से लेकर 12.90 लाख रुपए में मिलती है। वहीं गाड़ी की ऑन रोड कीमत 14.10 लाख रुपए तक मिलती है।

___________Good Drive Safe Drive_____________
और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म