BMW I3 की न्यू कार कमिंग सून इन इंडिया 2026

 BMW i3 जिसे 2026 में इसका न्यू मॉडल को लॉन्च किया जाएगा जिसे न्यू क्लासे (Neue klasse) आर्किटेक्चर पर आधारित करके इसे नई i3 BMW की इलेक्ट्रिक सेडान के रूप में लाया जाएगा जिसके निर्माता म्यूनिख है जिसके द्वारा गाड़ी को डिजाइन किया जाएगा।

BMW I3 की न्यू कार कमिंग सून इन  इंडिया 2026

 कैसा होगा इसका डिजाइन और लुक 

गाड़ी का डिजाइन दूसरी अन्य सभी गाड़ी से बहुत ही हटकर बनाया गया है जिसमें नया शार्क नोज और उन्नत टेक्नीक और दिए जाने वाले हैं और गाड़ी को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वर्ज़न प्लेटफ़ॉर्म पर बनकर तैयार किया जाएगा BMW i3 को एक क्लासी आर्डेंटिक डिजाइन और i 3 के अंदर आपको सेंटर में बड़ी सी 17.9 इंच की डिजिटल डिस्पले दिखने को मिलेगी गाड़ी को पूरी तरह से स्मार्ट फीचर्स से लोडेड कर के तैयार किया जाने वाला है ।

बैटरी और पावर फूल इलेक्ट्रिक मोटर 

BMW i3 की न्यू आने वाली इलेक्ट्रिक सेडान गाड़ी में आपको शानदार पावर फुल कपैसिटी के साथ बैटरी मिलने वाली है और इसके साथ ही BMW i3 2026 में आने वाली ईवी में 20% अधिक ऊर्जा सघन होगी।

उत्पादन और गाड़ी की लॉन्चिंग तारीख 

फिलहाल BMW i3 की न्यू की लॉन्चिंग की अभी तक कोई भी सुनिश्चित तारीख नहीं चुनी गई है हालांकि कुछ खबरों और अपडेट के अनुसार इस ईवी सेडान गाड़ी को 2026 में बनकर तैयार कर दिया जा सकता है और 2026 से 2027 तक गाड़ी को लॉन्च भी किया जा सकता है बाकी गाड़ी को बनने का काम म्यूनिख के शुरू कर दिया है।
____________Good Drive Safe Drive_______________


और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म