Audi Q3 2026 में आने वाली न्यू जनरेशन मॉडल का शानदार स्टाइलिश और लग्जरी कम्फर्ट कार, प्राइस

 Audi Q3 जिसकी नई जनरेशन मॉडल फेसलिफ्ट को भारत में लाने की तैयारी की जा रही है जिसमें आपको मल्टी पल इंजन का ऑप्शन दिया जाने वाला है जिसकी शुरुआती कीमत लगभग़ 50 लाख रुपए में मिलने वाली है है और इसमें 2.0 लीटर का टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाने वाला है और इसके साथ ही इसमें क्वाट्रो आल व्हील ड्राइव स्टैंडर्ड का सिस्टम भी दिया जाता है भाइयों इस गाड़ी में ऑडी ड्राइव सिलेक्ट के साथ ही इसमें विभिन्न प्रकार के ड्राइव मोड का भी सिस्टम दिया जाता है इसके साथ ही 10 साल की एक्सीटेंड वारंटी और 15 साल की लिए रोड साइड असिस्टेंट भी दिया जाने वाला है। इस गाड़ी को भारतीय बाजार में 2026 तक आने की संभावना बताई जा रही है जिसमें मौजूद Audi Q3 से इसका डिजाइन मिलने वाला है पर आपको थोड़े बहुत बदलाव देखने को मिलने वाले हैं।
Audi Q3 2026 में आने वाली न्यू जनरेशन मॉडल का शानदार स्टाइलिश और लग्जरी कम्फर्ट कार, प्राइस

Audi Q3 third generation 2026 का डिजाइन और फीचर्स 
Audi Q3 2026 में आने वाली न्यू जनरेशन मॉडल का शानदार स्टाइलिश और लग्जरी कम्फर्ट कार, प्राइस

Audi Q3 के आने वाले third generation फेसलिफ्ट मॉडल में आपको Audi Q5 से मिलता जुलता कुछ डिजाइन देखने को मिल सकता है जो कि पहले की अपेक्षा कही ज्यादा आक्रामक लुक दिया गया है जिसमें सिप्लट हैडलैंप के साथ एक बड़ा सिगंल फ्रेम ग्रिल दी जाएगी।
इसके साथ ही गाड़ी के इंटीरियर में आपको कुछ नया ही देखने को मिलने वाला है जिसमें 12.8 इंच का डिजिटल इन्फोटेनमेंट सिस्टम और 11.9 इंच का डिजिटल क्लस्टर स्क्रीन दी जाने वाली है।

कैसा रहने वाला है इंजन और संवाभित कीमत 

भारतीय बाजार में अनुमान ये लगाया जा रहा है कि इसमें आपको पुरानी Audi की तरह ही 2.0 लीटर का टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिए जाने की संभावना है यदि ये इंजन दिया जाता है तो इसमें आपको 204 bhp की पावर और 7 स्पीड गियर बॉक्स और ट्यूल क्चर ट्रांसमिशन और क्वाट्रो आल व्हील ड्राइविंग सिस्टम भी दिया जाने वाला है। और वहीं अनुमान ये भी लगाया जा रहा है कि इस गाड़ी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत लगभग 50 लाख रुपए से शुरू होने वाली है।

बात करें Audi Q3 third 2026 generation की सेफ्टी की तो 

इसमें आपको यूरो NCAP क्रैश टेस्टों में पूरे 5 स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिली है तो सुरक्षा के मामले में भी ये गाड़ी एक दम शान दर रहने वाली है इसका भारती बाजार में मुकाबला BMW X1 और मर्सिडीज बेंज gla जैसी गाड़ियों से रहने वाला है।

_______________Thank You______________________


और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म