GST के बाद लग्जरी गाड़ियों Audi के दामों में आई खूब सारी कमी अब होगी आम आदमी के बचत में

 GST 2.0 के बाद से ही भारतीय कार बाजार में गाड़ियों के दामों में खूब हलचल हुई है जिसमें अब लग्जरी कारों के कीमतों में भी बड़े बदलाव देखने को मिलेगे है जिसमें अब शायद एक मिडिल क्लास आम आदमी भी इन गाड़ियों को अफोर्ड कर सकेगा इसने Audi की गाड़ियों और मॉडल के अनुसार इसकी कीमतों कुल ₹2.6 लाख रुपए से लेकर ₹7.8 लाख रुपए तक की कमी देखने को मिलती है।

GST के बाद लग्जरी गाड़ियों Audi के दामों में आई खूब सारी कमी अब होगी आम आदमी के बचत में

Audi Cars का GST 2025 के बाद इसकी कीमतें :

Audi Cars का GST के बाद से ही इनके दामों को घट दिया गया है जिसकी न्यू प्राइस को 22 सितम्बर 2025 से लागू कर दिया जाएगा चलिए जानते हैं क्या है इसकी नई कीमत 
  • Audi Q8 SUV 2025 इसकी शुरुआती कीमत ₹1.17 करोड़ थी जो अब ₹1.09 करोड़ रुपए हो गई है।
  • Audi Q7 SUV का पहले प्राइस ₹92.29 लाख रुपए था जो अब ₹86.14 लाख रुपए हो गया है ।
  • Audi Q5 SUV का पहले प्राइस ₹68.30 लाख रुपए था जो पहले से अब पूरे ₹63.75 लाख रुपए हो गया है ।
  • Audi A6 सेडान कार की शुरुआती कीमत ₹67.38 लाख रुपए थी जो अब ₹63.74 लाख रुपए हो गई है।
  • Audi A4 सेडान कार की शुरुआती कीमत ₹48.89 लाख रुपए थी और अब इसकी कीमत ₹46.25 लाख रुपए कर दी गई है।
  • Audi Q3 SUV इसकी पुरानी कीमत ₹46.16 लाख रुपए थी और जिसमें अब ₹43.07 लाख रुपए कर दिया गया है।

निष्कर्ष :

GST 2.0 के नियमों के बाद इतिहास में ये पहली बार हुआ है कि गाड़ी के दामों में इतनी कमी आई है इस न्यू रूल्स के तहत लग्जरी कार पर अब पहले की लगने वाले 20 से 22% compensation cass को हटाकर पूरे 40% की एक सामान कर दरों को लागू कर दिया गया है इस बदलाव के कारण खरीदारों को लगभग 8 से 10 % की बचत हुई है और इस न्यू रूल्स के तहत गाड़ियों की न्यू प्राइस को 22 सितम्बर 2025 से लागू कर दिया जाएगा।

__________Good Drive Safe Drive_______________
और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म