BMW X7 suv 2025 जोकि प्रीमियम क्लास सेगमेंट की लग्जरियस गाड़ियों में से एक है जोकि भारतीय कार बाजार में 7 सीटर के रूप आती है उसमें आपको पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों का ऑप्शन दिया जाता है और BMW X7 की शुरुआती कीमत ₹1.25 लाख से ₹1.29 लाख रुपए में मिलती है और गाड़ी में 3.0 लीटर का 6 सिलेंडर का डीजल इंजन दिया जाता है जिसमें आपको ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और सेफ्टी के लिए 9 एयर बैग दिए जाते हैं।
BMW X7 Suv का खतरनाक इंजन पावर और माइलेज
BMW X7 Suv में 2993 cc क्षमता का इंजन दिया जाता है जिसमें 335.25 bhp की मैक्सिमम पावर मिलती है और 700Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और इसमें 6 सिलेंडर दिए जाते हैं और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 8 स्पीड गियर बॉक्स दिया जाता है और 4 डब्ल्यूडी का ड्राइविंग टाइप दी जाती है बाकी बात करें गाड़ी की माइलेज की तो 14.31 किमी/लीटर का माइलेज डीजल इंजन के साथ देती है और इसकी टॉप स्पीड 245 किलो मीटर प्रति घंटा है। और वहीं बात करें पेट्रोल इंजन की तो उसमें 375.48 bhp की मैक्सिमम पावर मिलती है और 520Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और 6 सिलेंडर दिया जाता है और इसमें 11.29 किमी/लीटर का माइलेज देती है।
BMW X7 Suv 2025 का फीचर्स और डायमेंशन
BMW X7 Suv में आपको शानदार लॉक्स और फीचर्स का कॉम्बो मिलता है इसमें आपको 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले दी जाती है और गाड़ी के अंदर शानदार गुड क्वालिटी का सॉफ्ट टच मटेरियल का लैदर यूज किया गया है और बाकी गाड़ी के अंदर आपके कम्फर्ट के लिए के 4 जॉन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम और वेंटिलेड एडजेस्टेबल हीटर सीट दी जाती है और गाड़ी के फ्रंट और रियर में एसी वेंट्स क्रूज कंट्रोल सिस्टम वाइस कमाड सिस्टम और यूएसबी पोर्ट चार्जिंग सिस्टम और वायरस लेस चार्जिंग सिस्टम दिया जाता है और BMW X7 में 4 ड्राइविंग मोड का सिस्टम मिलता है बाकी गाड़ी में आपको फुल LED हैडलाइट का सेटअप मिलता है सनरूफ शार्क फिन एंटीना और रियर वाइपर वॉशर और डिफॉगर दिया गया है।
बात करें गाड़ी की डायमेंशन
गाड़ी की लंबाई 5181 mm
गाड़ी की चौड़ाई 2218 mm
गाड़ी की उंचाई 1835 mm
गाड़ी का बूट स्पेस 300 लीटर
गाड़ी में 6 सीट कैपेसिटी और 5 दरवाजे
गाड़ी का व्हील बेस 2651 mm
गाड़ी का कर्व वेट 2460 mm
BMW X7 Suv का सेफ्टी फीचर्स और प्राइज
BMW X7 Suv में आपको बहुत ही लग्ज़री सेफ्टी फीचर्स दिया जाता है इसमें आपको गाड़ी फ्रंट और रियर में पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा दिया जाता है और 9 एयर बैग एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, चाइल्ड सेफ्टी लॉक इलेक्ट्रिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन ( EBD), इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कन्ट्रोल (ESC) और गाड़ी को 5 स्टार की सेफ्टी रेटिंग दी गई है बात करें गाड़ी की कीमत की तो इसकी शुरुआती एक्सशोरूम प्राइस ₹1.25 करोड़ से लेकर ₹1.29 करोड़ रुपए में मिलती है।
__________Good Drive Safe Drive_______________
Tags:
BMW X7 suv 2025


