Mahindra Bolero Neo 2025 जिसमें आपको देखने को मिलने वाले है शानदार अपडेट किया गया है जिसमें एक और नया मॉडल N 11 जोड़ा गया है और इसकी शुरुआती ₹9.99 लाख है इस एसयूवी में आपको कुछ नए बदलाव और फीचर्स मिलते हैं और अब आपको इसमें कुछ नए कलर एड किए है।
Mahidra Bolero Neo 2025 का न्यू जुड़े हुए फीचर्स और डिजाइन
Mahidra Bolero Neo न्यू में आपको नई डिजाइन की फ्रंट ग्रिल दी जाती है और ट्यूअल टोल ORVMS और DRLs और इंटीग्रेटेड एंटीना और बॉडी कलर में न्यू डिजाइन की ग्रिल दी जाती है इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल हैडलैंप्स के साथ आपको इसमें 15 और 16 इंच के एलॉय व्हील्स दिए जाते हैं और अब आपको इस गाड़ी में कुल 9 रंगों का विकल्प दिया जाता है जिनमें डायमंड व्हाइट, स्टेल्थ ब्लैक, पर्ल व्हाइट, रॉकी बेज, जीन्स ब्लू जोकि बिल्कुल नया कंक्रीट ग्रे और पर्ल व्हाइट ट्यूल टोन, जीन्स ब्लू ट्यूल टोन कलर के ये कुछ नए कलर ऑप्शन हैं जो अभी जोड़े गए हैं। यह कार कुल वेरिएंट N4, N8, N10,N 10(o) और N11 जोकि इसमें बिलकुल नया मॉडल जोड़ा गया है।
बात करें गाड़ी के इंटीरियर डिजाइन की तो इसमें आपको कुछ न्यू अपग्रेड फीचर्स देखने को मिलते हैं जिसमें आपको नया लेडरेट अपहोल्स्ट्री, वायर्ड एंड्राइड ऑटो एप्पल कार प्ले के सपोर्ट सिस्टम वाला 9 इंच का डिजिटल क्लस्टर स्क्रीन दी जाती है। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी म्यूजिक सिस्टम कीलेस एंट्री फ्रंट और रियर में आपको आर्म रेस्ट दिया जाता है गाड़ी में 7 सीट कैपेसिटी और यूएसबी पोर्ट चार्जिंग सिस्टम और c पोर्ट चार्जिंग सिस्टम और गाड़ी के रियर वाइपर वॉशर और डिफॉगर दिया जाता है।
Mahidra Bolero Neo में वहीं पुराना पावर फुल इंजन और कीमत
Mahidra Bolero Neo में आपको में इंजन और मैकेनिक्स में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है इस गाड़ी में अभी भी ही पुराना mHawk 100 डीजल इंजन के साथ आती है और जिसमें 100 bhp की मैक्सिमम पावर और 260 nm का टॉर्क जेनरेट करता है इसमें 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के गियर बॉक्स भी दिया जाता है और ये गाड़ी आपको RWD सेटअप पर बेस्ड मिलती है। बात करें गाड़ी की कीमत की तो N 11 की कीमत 9.99 लाख रुपए में मिलती है जोकि इसमें जोड़ा गया न्यू मॉडल है।
___________Good Drive Safe Drive_______________

