Ford Everest 2025 जिसकी शानदार लुक्स और परफॉर्मेंस ने भारतीय बाजार में मचाया है धमाल और जब से भारतीय बाजार में इसकी एंट्री हुई है तब से टोयोटा फ्यूचर का भविष्य है खतरे में है जिसमें आपको 2.0 लीटर का टर्बो चार्ज्ड डीजल इंजन दिया जाता है जोकि बहुत ही शक्तिशाली परफॉर्मेंस देती है जिसमें 10 स्पीड गियर बॉक्स के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है इसका भारतीय बाजार में सीधा मुकाबला टोयोटा फॉरच्यूनर से है जिसमें 7 सीट कैपेसिटी दी जाती है ford Everest में आपको कुल 6 वेरियंट्स को ऑप्शन दिया जाता है जिसमें Everest sport और Everest titanium भारतीय बाजार में सबसे अधिक खरीदा और पसंद किया जाता है और हम इसके ford Everest titanium वेरिएंट कि फूल जानकारी को साझा करने वाले हैं ।
Ford Everest 2025 titanium 7 सीटर SUV का शानदार स्टाइलिश डिजाइन और फीचर्स
Ford Everest 2025 की 7 सीटर SUV है जिसमें आपको इसके बाहरी डिजाइन की बात करें तो इसमें आपको बहुत ही मजबूत और आकर्षक डिजाइन दिया जाता है जिसमें आपको सड़क पर ही देखने से पता चलता है कि कोई अगल ही एसयूवी है गाड़ी में फ्रंट और रियर और फुल LED लाइटिंग का सेटअप दिया जाता है Everast की ग्रिल को काफी ज्यादा बोल्ड और कमांडिंग बनाया गया है जिसमें ford कंपनी का आइकॉनिक लोबो दिया जाता है बाकी गाड़ी में 21 इंच के एलॉय व्हील्स दिए जाते हैं इसके टायर्स इतने शानदार होते हैं कि ऑफ रोडिंग में भी लाजबाव भूमिक निभाते हैं बाकी गाड़ी के फ्रंट और रियर में पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा का सेटअप दिया जाता है बाकी पैनोरमिक सनरूफ और शार्क फिन एंटीना और वाइपर वॉशर और डिफॉगर जैसे फीचर्स भी दिए जाते हैं। बात करें गाड़ी की डायमेंशन की तो 
Ford Everest suv की लंबाई 4,914mm 
Ford Everest suv की चौड़ाई 1,923mm 
Ford Everest suv कि ऊंचाई 1,841 mm 
Ford Everest suv का व्हील बेस 2,900mm 
Ford Everest suv का बूट स्पेस 259 लीटर 
Ford Everest suv का ग्राउंड क्लीयरेंस 226 mm 
Ford Everest suv का फुल कैपेसिटी 80 लीटर 
Ford Everest suv टोइंग कपैसिटी 3,500 किग्रा 
Ford Everest suv का कर्व वेट 2,492 किग्रा 
Ford Everest 7 सीटर SUV का इंटीरियर डिजाइनर फीचर्स
Ford Everest titanium वेरिएंट का 7 सीटर SUV का केबिन का डिजाइन बहुत ही प्रीमियम और लग्जरियस दिया जाता है जिसमें सॉफ्ट टच प्रीमियम लैदर सीट दी जाती है और 12 इंच की डिजिटल इन्फोटेनमेंट सिस्टम विद एंड्राइड ऑटो एप्पल कार प्ले के सपोर्ट सिस्टम भी दिया जाता है और गाड़ी में एंबिएंट लाइटिंग का भी सिस्टम दिया जाता है जिसको आप अपनी फोन से कंट्रोल कर सकते है और 360 डिग्री कैमरा दिया जाता है और गाड़ी में स्पेशल पैनोरमिक मून रूफ दिया जाता है जिससे केबिन में फ्रैश हवा और नेचरल लाइट आती है ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम दिया जाता है हीटर और वेंटिलेटेड सीट दी जाती है पावर एडजेस्टेबल सीट दी जाती है और गाड़ी में इनफिनिटी साउंड सिस्टम दिया जाता है जोकि प्रीमियम क्वालिटी का होता है वायरस लेस फोन चार्जिंग ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाई फाई कनेक्टिविटी वाइस कमाड सिस्टम और यूएसबी पोर्ट चार्जिंग सिस्टम और फ्रंट और रियर में एसी वेंट्स दिया जाता है ।
Ford Everest titanium 7 सीटर SUV की इंजन पावर और माइलेज
Ford Everest titanium 7 सीटर SUV में आपको 2.0 लीटर का इको ब्ल्यू bi टर्बो डीजल इंजन दिया जाता है जिसमें 206hp की पावर मिलती है और 500 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है इसमें 4× 4 का ड्राइविंग सिस्टम दिया जाता है और 10 स्पीड गियर बॉक्स के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया जाता है बात करें गाड़ी की माइलेज 10 से 12 kmpl की माइलेज देती है वही सिटी में 7 से 8 kmpl की माइलेज और हाइवे पर 14 से 15 kmpl की माइलेज देती है। बात करें गाड़ी की सेफ्टी की तो इसमें आपको गाड़ी के फ्रंट और रियर में पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा दिया जाता है और 7 एयर बैग दिए जाते हैं एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे सभी सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। बात करें गाड़ी की प्राइज की तो Ford Everest titanium 7 seater की एक्सशोरूम की कीमत 35 लाख रुपए से लेकर 45 लाख रुपए तक मिलती है और वहीं इसकी ऑन रोड प्राइस 40,47,023 लाख रुपए में मिलती है।
_________Good Drive Safe Drive_____________



