BMW जर्मन कंपनी की तरफ से लॉन्च की गई BMW 3 Series में आया गया एक BMW M340i जोकि एक सेडान गाड़ी है जिसकी शुरुआती कीमत मात्र ₹74.90 लाख रुपए में मिलने वाली है इस गाड़ी में आपको 3.0 लीटर का टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाता है जिसमें आपको 374 हॉर्स पावर और 500Nm का टॉर्क दिया जाता है ये गाड़ी 0 से 100 तक की स्पीड को प्राप्त करने में ये गाड़ी मात्र 4.4 सेकेंड का समय लेती है और इस गाड़ी में कुछ नए रंगों को भी जोड़ा गया है जिसमें "Arctic Race Blue"और "fire Red"बाकी गाड़ी में jet black के 19 इंच के एलॉय व्हील्स दिए जाते हैं।
BMW M340i का एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन और फीचर्स
BMW M340i में आपको गाड़ी के बाहरी डिजाइन में आपको गाड़ी के सेंटर में BMW का लोबो और ब्लैक कॉलर फिनिशिंग के साथ क्रोम ग्रिल दी जाती है और गाड़ी के दोनों तरफ LED लाइट्स का सेटअप दिया जाता है और गाड़ी के फ्रंट साइड में ब्लैक कॉलर की क्रोम फिनिशिंग ग्रिल और कूपी सा गाड़ी का डिजाइन रखा गया है और इसके साथ ही आपको गाड़ी में जेट ब्लैक के 19 इंच के एलॉय व्हील्स दिए जाते हैं और गाड़ी में अब आपको कुछ अन्य रंगों को भी जोड़ा गया है जिसमें Dravit grey और black sapphire तो पहले ही थे arctic race और fire Red जैसे शानदार दो रंगों को जोड़ा गया है बाकी गाड़ी के लिए रियर में LED टेल लाइट्स दी गई है और M स्पोर्ट बॉडी एलिमेंट्स dual exhaust tips दिया गई है बात करें गाड़ी की डायमेंशन की तो
गाड़ी की लंबाई 4,713 mm
गाड़ी की चौड़ाई 1,827 mm
गाड़ी की ऊंचाई 1,440 mm
गाड़ी का व्हील बेस 2,851 mm
गाड़ी का ग्राउंड क्लीयरेंस 130 mm
गाड़ी का बूट स्पेस 420 लीटर
बात करें BMW M340i गाड़ी के क्लासी इंटीरियर डिजाइन और फीचर्स की तो
BMW M340i के इंटीरियर केबिन में आपको इतना क्लासी और एडवांस फीचर्स दिए जाते हैं जिसमें गाड़ी अपनी फोन से कंट्रोल करने का सिस्टम दिया जाता है और इसके साथ में डिजिटल लॉक और अनलॉक करने के की दी जाती है गाड़ी के इंटीरिय केबिन में 12.3 इच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्क्रीन दी गई है और 14.9 इंच की डिजिटल इन्फोटेनमेंट सिस्टम विद एंड्राइड ऑटो एप्पल कार प्ले के सपोर्ट सिस्टम के साथ दिया जाता है बाकी गाड़ी में Os 8.5 का नया BMW का सॉफ्टवेयर दिया जाता है 3 जॉन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम और 360 डिग्री कैमरा दिया जाता है एकदम 🆕 डिजाइन के एसी वेंट्स भी दिया जाता है।
BMW M340i 2025 कार का पावर फुल इंजन और माइलेज
BMW M340i 2025 में आपको बहुत ही पावर फुल 3. लीटर का टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया है इसके साथ आपको 48v माइल्ड हाईब्रिड असिस्ट का सिस्टम भी दिया जाता है और गाड़ी में 374 hp की पावर मिलती है और 500 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है इस गाड़ी को 0 से 100 तक की स्पीड प्राप्त करने में 4.4 सेकेंड लगता है बतादु की इस गाड़ी में आपको कुछ माइलेज नहीं मिलती है 12 से 13 kmpl की माइलेज देती है। बात करें गाड़ी की कीमत की तो ये गाड़ी आपको भारत में मात्र ₹74.90 लाख के एक्स शोरूम प्राइस में मिल जाती है बाकि गाड़ी में सेफ्टी की बात करें तो इसमें आपको 360 डिग्री कैमरा और गाड़ी के फ्रंट और रियर में पार्किंग सेंसर विथ कैमरा और गाड़ी के साइड में भी कैमरा दिया जाता है और गाड़ी में बहुत ही अच्छी क्वालिटी का एडॉप्टिव M सस्पेंशन दिया जाता है जिसकी मदद से गाड़ी में झटके के अनुभव नहीं होते हैं।
___________Good Drive Safe Drive______________

