भारतीय सरकार की तरफ से सभी गाड़ियों पर GST दरों की छूट के बाद से ही सभी गाड़ियों की कंपनियों की तरफ से कारों के कीमतों में भारी गिरावट आई है जिसमें अब लग्जरी BMW गाड़ियों की कीमतों में भी बदलवा देखने को मिले हैं जिसमें BMW की न्यू प्राइस को 22 सितम्बर से लागू कर दिया गया है। चलिए जानते हैं BMW की कारों का न्यू प्राइस इन इंडियन मार्केट
BMW 2 Series ग्रां कूपे जिसमें आपको दो वेरिएंट मिलते हैं 218 आई एम स्पोर्ट जिसकी पुरानी कीमत ₹46.90 लाख रुपए है और 22 सितम्बर के बाद इसकी कीमत ₹45.30 लाख रुपए होगी है जिसमें अब पूरे 1.6 लाख रुपए की छूट मिलने वाली है ।
इसका सेकेंड वेरिएंट 218आई एम स्पोर्ट प्रो जिसकी पुरानी कीमत ₹48.90 लाख रुपए है और न्यू प्राइस ₹47.20 लाख रुपए है और अब इसमें 1.7 लाख रुपए की बचत होने वाली है।
BMW 3 Series लॉन्ग व्हील बेस जिसमें आपको इसका पहला वेरिएंट 320एलडी एम स्पोर्ट जिसकी पुरानी कीमत ₹65.30 लाख रुपए है और GST की छूट के बाद इसकी कीमत ₹61.75 लाख रुपए है जिसमें आपको पूरे 3.55 लाख रुपए तक की बचत होती है।
330 एल आई एम स्पोर्ट जिसकी पुरानी कीमत ₹63.90 लाख रुपए है और अब न्यू प्राइस ₹60.45 लाख रुपए है जिसमें पूरे 3.45 लाख रुपए की बचत होती है।
330 एल आई एम स्पोर्ट 50 जहरे पुरानी कीमत ₹64 लाख रुपए है जोकि अब ₹60.55 लाख रुपए में हो गई है। जिसमें अब ₹3.55 लाख रुपए की बचत होती है।
BMW 5 SERIES लॉन्ग व्हील बेस इसके पहले फर्स्ट वेरिएंट
530 एल आई एम स्पोर्ट जिसकी पुरानी कीमत ₹76.50 लाख रुपए थी और अब इसकी कीमत ₹72.35 लाख रुपए हो गई है जिसमें आपको कुल ₹4.15 लाख रुपए तक की छूट मिलती है
BMW 7 Series लॉन्ग व्हील बेस जिसका पहला वेरिएंट 740डी एम स्पोर्ट जिसकी पुरानी कीमत ₹1.92 करोड़ रुपए थी और अब इसकी कीमत ₹1.82 लाख रुपए हो गई है जिसमें 10 लाख रुपए तक की छूट दी गई है।
740आई एम स्पोर्ट जिसकी पुरानी कीमत ₹1.89 लाख रुपए थी और अब इसकी कीमत ₹1.79 लाख रुपए है और अब इसमें पूरे 10 लाख रुपए तक की छूट दी गई है।
BMW X1 गाड़ी का नया कीमत
BMW X1 एस ड्राइव 18आई एम स्पोर्ट जिसकी पुरानी कीमत ₹52.40 लाख रुपए थी और अब इसकी कीमत ₹50.60 लाख रुपए है और अब इसमें पूरे 1.8 लाख रुपए तक की छूट दी गई है।
BMW X1 एस ड्राइव 18 डी एम स्पोर्ट जिसकी पुरानी कीमत ₹55.90 लाख रुपए थी और अब इस गाड़ी की कीमत ₹52.15 लाख रुपए हो गई है जिसमें आपको ₹3.75 लाख रुपए तक की छूट दी है।
BMW X3 का न्यू प्राइस और छूट
X3 एक्स ड्राइव 20 डी एम स्पोर्ट जिसकी पुरानी कीमत ₹78.30 लाख रुपए है और इस गाड़ी की कीमत ₹71.10 लाख रुपए है और अब इस गाड़ी में पूरे 5.2 लाख रुपए तक छूट दी गई है।
X3 एक्स ड्राइव 20 एम स्पोर्ट जिसकी पुरानी कीमत ₹76.30 लाख रुपए में मिलती थी और अब इस गाड़ी की कीमत 71.20 लाख रुपए है जिसमें आपको 5.1 लाख रुपए तक की छूट दी जाती है।
BMW X 5 एक्स का नया प्राइस जिसका फर्स्ट वेरिएंट X 5 ड्राइव 40 आई एम स्पोर्ट प्रो इसकी पुरानी कीमत ₹1.13 करोड़ रुपए में मिलती थी और अब इसकी कीमत ₹1.05 करोड़ रुपए है और इसपर कुल 8 लाख रुपए तक की छूट दी गई है।
इसके सेकेंड वेरिएंट X 5एक्स ड्राइव 30 डी का पुरानी कीमत ₹1.02 करोड़ रुपए थी जो अब ₹95.50 लाख रुपए हो गई है और अब कुल 6.0 लाख रुपए तक की छूट दी गई है।
X 5 एक्स ड्राइव 30 डी एम स्पोर्ट प्रो जिसकी पुरानी कीमत ₹1.15 करोड़ रुपए थी और अब इसकी कीमत ₹1.07 करोड़ रुपए है और इसपर अब 8 लाख रुपए तक की छूट दी गई है।
BMW X7 Suv का नया प्राइस
BMW X7 एक्स ड्राइव 40 आई एम स्पोर्ट जिसकी पुरानी कीमत ₹1.34 करोड़ रुपए थी और अब इसकी कीमत ₹1.25 करोड़ रुपए है और इसपर 9 लाख रुपए की बचत होती है।
एक्स ड्राइव 40 डी डीपीई की पुरानी कीमत ₹1.34 करोड़ रुपए थी और अब इसकी कीमत ₹1.25 करोड़ रुपए है जिसमें पर कुल 9 लाख रुपए तक की छूट दी गई है ।
__________Good Drive Safe Drive______________