Maruti Suzuki Alto 800 का न्यू मॉडल अब ऑटो के दम में मिलने वाला है

 Maruti Suzuki कंपनी की तरफ से आम आदमियों के प्राइज बजट को ध्यान में रखकर बनाई गई Maruti Suzuki Alto 800 जिसका न्यू मॉडल 2025 मे लाया गया है जिसमें आपको शानदार आधुनिक तकनीक फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया था जिसका GST के नए नियमो के बाद इसका प्राइज लगभग अब आपको टमटम, ऑटो के दम में मिलने वाली है जिसकी अब ऑन रोड कीमत ₹3.82 लाख से लेकर ₹5.98 लाख रुपए में मिलती है।

Maruti Suzuki Alto 800 का न्यू मॉडल अब ऑटो के दम में मिलने वाला है

Maruti Suzuki Alto 800 का GST के बाद न्यू कीमत 
Maruti Suzuki Alto 800 का न्यू मॉडल अब ऑटो के दम में मिलने वाला है

  • Maruti Suzuki Alto स्टैंडर्ड (o) जोकि पहले ₹4.23 लाख रुपए में मिलती थी वो अब ₹3.70 लाख रुपए में मिलती है।
  • Maruti Suzuki Alto 800 LXI (o) जिसकी पुरानी कीमत ₹5 लाख रुपए है और अब इस गाड़ी की कीमत ₹4 लाख कर दी गई है जिसमें आपको पूरे 1 लाख रुपए की बचत मिलती है 
  • Maruti Suzuki Alto VXI (o) ये गाड़ी पहले ₹5.31 लाख रुपए में मिलती है और इस गाड़ी की कीमत ₹4.5 लाख रुपए तक मिलती है जिसमें कुल 81,000 रूपए की छूट मिलती है।
  • Maruti Suzuki Alto 800 VXI Plus (o) CNG जिसमें पहले ₹5.60 लाख रुपए में मिलती है और अब इस गाड़ी की कीमत ₹5 लाख रुपए है जिसमें पूरे ₹60,000 लाख रुपए सस्ती मिलती है।
  • Maruti Suzuki Alto 800 VXI (o) CNG जिसकी पहले कीमत ₹6.21 लाख रुपए में मिलती है और अब इस गाड़ी की कीमत ₹5.32 लाख रुपए में मिलती है जिसमें पूरे ₹89,000 हजार रुपए की छूट मिलती है।
भाइयों अब खुश हो जाओ घर पर ले आई खुशियों की सौगात दिवाली प्लस GST डिस्काउंट के साथ गाड़ी की कीमत पर आपको मिलने वाला है अच्छा खास डिस्काउंट 

Maruti Suzuki Alto 800 New मॉडल का पावर फुल इंजन और माइलेज 

Maruti Suzuki Alto 800 का न्यू मॉडल जोकि 2025 में पेश किया गया हैं नए Alto में आधुनिक तकनीक पावर फुल इंजन दिया जाता है जिसमें 999 Cc BS6 इंजन दिया जाता है जो 69 BHP की पावर देता है और 105 Nm का टॉर्क जेनरेट करता और गाड़ी में शानदार परफॉर्मेंस के साथ 30 Kmpl से अधिक का माइलेज देती है गाड़ी में 5 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है इस गाड़ी में आपको पेट्रोल डीजल और CNG के इंजन का ऑप्शन दिया जाता है और 3 सिलेंडर के साथ गाड़ी में फ्रंट व्हील ड्राइविंग का ऑप्शन दिया जाता है और गाड़ी में 60 लीटर तक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी जाती हैं गाड़ी के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में डम ब्रेक सिस्टम दिया जाता है ।

Maruti Suzuki Alto 800 में क्या कुछ मिलने वाला है 

Maruti Suzuki Alto 800 की नए आई 2025 की ऑल्टो को ही K 10 का नाम दिया गया है जिसमें न्यू अपडेट नई ग्रिल और शार्प बंफर आधुनिक हेड लाइट्स के साथ नया एक्सटीरियर डिजाइन किया गया है और गाड़ी के अंदर 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और ट्यूअल टोन कलर में इंटीरियर डिजाइन और गाड़ी में सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम ABS ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन EBD टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम TPMS इलेक्ट्रानिक स्टेबिलिटी कन्ट्रोल ESC स्पीड अलर्ट सिस्टम हिल असिस्ट सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम चाइल्ड सेफ्टी लॉक जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।

___________Good Drive Safe Drive______________

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म