Maruti Suzuki Top Modal 2025 का GST के साथ ही इसके दम में काफी ज्यादा कमी की गई है जिसमें अब आपको इसका प्राइस ₹9.10 लाख रुपए से शुरू होती है इसके टॉप मॉडल अल्फा AMT में आपको 1.2 लीटर का K 12N का पेट्रोल इंजन दिया जाता है और साथी सेफ्टी के लिए 6 एयर बैग दिए जाते हैं और 360 डिग्री कैमरा और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Maruti Suzuki Baleno Top Modal Alpha AMT का क्लासी डिजाइन और फीचर्स
Maruti Suzuki Baleno Top Modal Alpha AMT में आपको शानदार डिजाइन कि क्रोम ग्रिल दी जाती है जोकि बोल्ड और आधुनिक बनाया गया है और इसके साथ ही गाड़ी के हेड लाइट में LED हैडलैंप और LED फॉग लैंप का सेटअप दिया जाता है और LED टेल लाइट का सेटअप दिया जाता है और गाड़ी में 16 इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं क्रोम एक्सेंट, इसमें यूवी कट ग्लास दी जाते हैं जिसके जरिए धूप और गर्मी को कम करने में मदद मिलती है इसके साथ ही आपको गाड़ी में कई सारे रंगों के ऑप्शन भी दिया जाता है जैसे नेक्सा ब्लू, स्पलेंडिड सिलवर अप्युलेंटो रेड ग्रेन्यूलैरिटी ग्रे आर्कटिक लाइट लक्स बेज और ब्लू इश ब्लैक कॉलर का ऑप्शन दिया जाता है।
Maruti Suzuki Baleno Top Modal Alpha का क्लासी इंटीरियर डिजाइन और फीचर्स
Maruti Suzuki Baleno Top Modal Alpha AMT में आपको ट्यूअल टोन कलर का क्लासी इंटीरियर डिजाइन दिया जाता है और हाइट एडजस्टेबल, गुड क्वालिटी लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील दिया जाता है और इसके साथ ही डिजिटल इन्फोटेनमेंट सिस्टम और यूएसबी पोर्ट चार्जिंग सिस्टम और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाई फाई कनेक्टिविटी वाइस कमाड सिस्टम और ऑडियो सिस्टम दिया जाता है चारों पावर विंडो कंट्रोल सिस्टम दिया जाता है।
Maruti Suzuki Baleno Top Modal का पॉवर फुल इंजन और माइलेज
Maruti Suzuki Baleno Top Modal Alpha AMT में आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाता है इसके साथ ही आपको डीजल CNG के भी ऑप्शन दिए जाते हैं और बात पेट्रोल इंजन के साथ तो 88.05 bhp की अधिकतम पावर मिलती है और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया जाता है इसके साथ ही 22.94 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।
इसे भी पढ़ें
https://autoclub001.blogspot.com/2025/10/maruti-suzuki-baleno-2025-gst.html
बात करें गाड़ी की सेफ्टी की तो
गाड़ी में आपको सेफ्टी के लिए 6 एयर बैग और इलेक्ट्रानिक स्टेबिलिटी कन्ट्रोल ESC स्पीड अलर्ट सिस्टम हिल असिस्ट इंपेक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक इलेक्ट्रिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन EBD टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम TPMS एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम ABS सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम चाइल्ड सेफ्टी लॉक जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।


