New SUV की भारतीय बाजार में एंट्री Skoda Octavia 2025 का अक्तूबर में कॉमबैक

 Skoda कंपनी की तरफ से भारतीय मोबिलिटी में शोकेस की गई सेडान Octavia RS जिसके लॉन्च डेट को लेकर कंपनी ने कोई अपडेटेड नहीं दी थी लेकिन अब इंतजार खत्म हुआ इस सेडान Octavia RS को 17 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा और इसकी बुकिंग 6 अक्टूबर से शुरू कर दी जाएगी और इस गाड़ी मात्रा 100 यूनिट को भारत में लाया जाएगा इस लिए बुकिंग करने में देर बिलकुल न करें हम अपने ब्लॉग पोस्ट में इस के बारे में जानकारी करने वाले हैं।

New SUV की भारतीय बाजार में एंट्री Skoda Octavia 2025 का अक्तूबर में कॉमबैक

Skoda Octavia RS 2025 का शानदार इंजन पावर और रेंज 
New SUV की भारतीय बाजार में एंट्री Skoda Octavia 2025 का अक्तूबर में कॉमबैक

Skoda Octavia RS 2025 में आपको इसमें 2000 cc का TSI टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाता है जिसके साथ ही 7 स्पीड dct ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ दिया जाता है इसका इंजन इतना पावर फुल है कि जब आप इसको चलते हैं तो आपको काफी कम दामों के साथ BMW की गाड़ियों जैसा फिल करा देता है और बात दूं इस गाड़ी में 261 ps की हॉर्स पावर प्रोवाइड करती है और 370 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है इसके साथ ही इस गाड़ी की टॉप स्पीड है 250 किलो मीटर प्रति घंटा है और Octavia RS को 0 से 100 तक की स्पीड तक जाने में ये केवल 6.6 सेकंड का समय लेती है इस गाड़ी में आपको परफॉर्मेंस बहुत ही तगड़ी वाली मिलने वाली है।

क्या दिया जाता है Skoda Octavia RS 2025 का इंटीरियर फीचर्स 

Octavia RS के इंटीरियर में आपको ऑल ब्लैक कॉलर की थीम पर डिजाइन डैश बोर्ड देखने को मिलता है और इसके इंटीरियर काफी ज्यादा प्रीमियम और क्लासी फिल देने वाला है इसमें आपको 13 इंच का डिजिटल टच स्क्रीन का सिस्टम दिया जाता है और इसके साथ ही 10 इंच का डिजिटल क्लस्टर स्क्रीन भी दी जाती है गाड़ी में अन्य लग्जरी गाड़ियों की तरह ही इसमें आपको एम्बिएंट लाइटिंग का सेटअप भी दिया जाता है 360 डिग्री कैमरा और वायरलेस फोन चार्जिंग ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और वाइस कमाड सिस्टम और प्रीमियम साउंड सिस्टम दिया जाता है। बाकी बात करें गाड़ी के सेफ्टी फीचर्स की तो गाड़ी में Level 2 का ADAS के फीचर्स दिए जाते हैं।

____________Good Drive Safe Drive____________
और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म