Toyota vellfire जिसे भारतीय कार बाजार में 2018 में इस गाड़ी को ऑटो एक्सपो में दिखाया गया था और फिर 26 फरवरी 2020 में भारत में लॉन्च किया गया था Toyota vellfire को पूरी तरह CBU ट्रैक से लाया गया था जिसका मतलब यह कि इस गाड़ी को पूरी तरह कम्पली गाड़ी को आयात कर के लाया गया था vellfire को भारत में फेमस नेम और फेम के लोगों के लिए लाया गया था चाहिए इस गाड़ी की फूल जानकारी को साझा करते हैं ।
Toyota Vellfire इंजन पावर और माइलेज![]() |
Toyota vellfire को पूरी तरह इलेक्ट्रिक ना बनाकर इस गाड़ी को हाइब्रिड कार सेगमेंट में लाया गया है इसमें पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर के साथ दोनों का प्रयुक्त किया जाता है इस में दी गई इलेक्ट्रिक बैटरी को सेल्फ चार्जिंग सिस्टम दिया जाता है जिससे खुद ही चार्ज हो जाती है इसमें 2487 cc का इंजन और 4 सिलेंडर दिया जाता है और 190.42 bhp की पावर के साथ मिलता है 240 NM का टॉर्क जेनरेट करता है 60 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिला जाता है 148 लीटर का बूट स्पेस दिया जाता है ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ cvt गियर बॉक्स मिलता है और इस में दो फ्यूल टाइप की प्रेफरेंस दी जाती है पहले पेट्रोल फ्यूल टाइप और दूसरा फ्यूल इलेक्ट्रिक फ्यूल टाइप दिया जाता है ।
Toyota vellfire की ऑन माइलेज
बात की जाए Toyota vellfire की माइलेज की तो सीटी में इसकी माइलेज 16 किमी/लीटर तक मिलती है और वहीं हाइवे पर 18.28 किमी/लीटर की माइलेज देती है और बात की जाए इसकी टॉप स्पीड की तो 170 किलो मीटर प्रति घंटा दिया जाता है इस गाड़ी की लंबाई और लग्जरी के साथ इस गाड़ी में अच्छी खासी माइलेज देती है।
Toyota Vellfire के सेफ्टी फीचर्स
Toyota Vellfire SUV जितनी अपनी प्रीमियम लग्जरी देती है वह उतना ही ख्याल सेफ्टी का भी रखती है इस गाड़ी के फ्रंट और रियर दोनों साइट में डिस्क ब्रेक सिस्टम के साथ 19 इंच के अलाय व्हील्स दिया जाता है 7 सीट कैपेसिटी और 4 दरवाजों के 5005mm की लम्बाई 1850 mm की चौड़ाई इसके साथ ही 1950mm की ऊंचाई के साथ 3000mm का व्हील बेस दिया जाता है Toyota Vellfire को जापान की NCP क्रैश टेस्टी में 4 स्टार सेफ्टी रेटिग मिली है और इसमें 6 एयर बैग के साथ इलेक्ट्रिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन EBD, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कन्ट्रोल,360 डिग्री कैमरा रियर और फ्रंट में पार्किंग सेंसर और इसके ADAS सेफ्टी फीचर्स, और रिमोडिव कन्ट्रोल सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स इस गाड़ी में दिए जाते हैं।
Toyota Vellfire का स्टाइलिश इंटीरियर कम्फर्ट
Toyota Vellfire के इंटीरियर के कम्फर्ट जोन की बात की जाए तो इसमें सेकंड रो बिजनेस क्लास सीट्स दी जाती है ड्राइवर कंफर्ट जोन का भी पूरा ध्यान रखा जाता है डुएल टोन थीम पर डैशबोर्ड दिया जाता है, डिजिटल 13.97 इंच टच स्क्रीन इसके साथ ही रियर में भी डिजिटल टचस्क्रीन दिया जाता है रेडियो वायरलेस फोन चार्जिंग ब्लूटूथ कनेक्टिविटी 15 स्पीकर यूएसबी पोर्ट चार्जिंग सिस्टम, वाइस कमाड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जाते हैं।
Toyota Vellfire SUV का ऑन रोड प्राइस
Toyota Vellfire SUV की ऑन रोड प्राइस की बात की जाए तो 1.22 करोड़ से शुरू होकर 1.32 करोड़ तक लगभग पड़ती है ये गाड़ी भारत में दो वेरिएंड के साथ आती है जिसमें पहला वेरिएंट वेल फायर हाई और दूसरा वेरिएंट वेल फायर वीआईपी एग्जीक्यूटिव लाउंज है बाकी गाड़ी कीमत को आप toyota की ऑफिशल वेबसाइट या अलग-अलग शहरों के हिसाब से इसकी कीमत जाननी हो तो आप कार देखो या कार वाले जैसी वेबसाइट हो पर जाकर देख सकते हैं।
निष्कर्ष
Toyota vellfire suv जोकि एक शानदार प्रीमियम लग्जरी और 7 सीटर कैपेसिटी के साथ एक हाई क्वालिटी का इंटीरियर कंफर्ट दिया जाता है।
_____________Good Drive Safe Drive______________
Tags:
Toyota Vellfire 2025


