Hyundai Creta Suv 2025 स्टाइलिश लुक और पावर फूल इंजन, फीचर्स

 Hyundai Creta Suv 2025 का न्यू जेनरेशन मॉडल को बेहतरीन लुक और स्मार्ट फीचर्स के साथ भारत में Hyundai की तरफ से अपने सबसे ज्यादा फेमस Suv creta को दो न्यू वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। बात की जाए इसके थोड़े पुरानी इतिहास की तो हुंडई की तरफ से इस गाड़ी को पहली बार 21 जुलाई 2015 को लॉन्च किया गया था और यह तब से लेकर अब तक भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली Creta Suv गाड़ी है।

Hyundai Creta Suv 2025 स्टाइलिश लुक और पावर फूल इंजन, फीचर्स

Hyundai Creta Suv 2025 का न्यू जेनरेशन फेसलिफ्ट का अपडेटेड फीचर्स 

भारतीय कंपनी Hyundai की तरफ से कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार Hyundai Creta को नए बेहतरीन अपडेटेड फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है बात की जाए hyundai Creta SUV की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 12.97 लाख रुपए है और वहीं इसके अप्र वेरिएंट के साथ इसके कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिलती है। Hyundai ने न्यू जेनरेशन फेसलिफ्ट एडिशन में दो न्यू वेरिएंट है Hyundai Creta Sx और Ex (0) के अपडेटेड मैडल को लॉन्च किया गया है। चलिए जानते हैं क्या बड़े बदलाव किए गए है ।

. Hyundai SX (0) का मोडिफिकेशन :

के इस सेगमेंट आपको हुंडई की तरफ से कुछ स्पेस्किव बदलाव दिए जाते हैं इस वेरिएंट में रेन सेंसर, और इसके साथ ही फ्रंट और रियर में वायरलेस चार्जिंग सिस्टम, स्कूप सीट्स का ऑप्शन दिया जाता है और हां बताता चलूं इसमें अब स्मार्टकी और मोशन सेंसर इन्नोवेटिव सुरक्षा फीचर  के लेवल को बढ़ा दिया गया है। और इसके साथ ही इसमें कुछ और एडिशनल फंक्शन को जोड़ा जैसे कि फर्स्ट फर्स्ट रो कॉलम में वेंटिलेटेड सीट्स ,सभी सीटस में लैदर का आप्शन , और 8-वे पावर ड्राइवर सीट और एक बेहतर म्यूजिक सिस्टम के लिए 8 स्पीकर दिया जाता है।
Hyundai Creta Suv 2025 स्टाइलिश लुक और पावर फूल इंजन, फीचर्स

.Hyundai Creta Ex (0):

Hyundai Creta Ex (o) 2025 suv के न्यू जेनरेशन फेसलिफ्ट एडिशन में कुछ बदलाव देखने को मिलता है इस सेगमेंट में हुंडई कंपनी की तरफ से पैनोरमिक सनरूफ, बॉडी क्लैडिंग 6 इंच का इन्फोटेनमेंट डिजिटल टचस्क्रीन और साइड स्कर्ट पर सिल्वर एक्सेंट देखने को मिलता है इस गाड़ी में व्हील कैप्स और 205/65 R16 इंच के टायर दिए जाते हैं और हां बता दूं इसमें 4 पार्किंग सेंसर के साथ पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों के साथ आती है।

.Hyundai Creta की इंचन और परफॉर्मेंस: 

न्यू अपडेटेड Hyundai Creta 2025 में 1.5 लीटर का पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों के साथ 1497 cc का इंजन मिलता है इसके साथ ही पेट्रोल इंजन की अधिकतम पावर 115 bhp @6300rpm मिलता है और इसमें 144 Nm @4500rpm का टॉर्क जेनरेट करता है और इसके साथ ही 6 स्पीड मैन्युअल और CVT का ट्रांसमिशन मिलता है और वहीं बात की जाए 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलता है इसमें अधिकतम पावर 116 bhp @4000rpm और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जाता है।

.Hyundai Creta Suv 2025 की माइलेज :

Hyundai Creta Sx (o) की 2025  पेट्रोल इंजन में 17.4 kmpl की माइलेज देती है और वहीं बात कीजिए hyundai Creta Ex (o) 17.7kmpl की माइलेज देती है बाकी गाड़ी की माइलेज फ्यूल इंजनों और ड्राईविंग पर भी निर्भर करती है।

.Hyundai Creta suv 2025 के सेफ्टी फीचर्स:

Hyundai Creta suv 2025 को 3 स्टार सेफ्टी रेडिंग मिली है और इस गाड़ी में 6 एयर बैग,EBS, और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, रियर पार्किंग सेंसर, रिवर्स कैमरा और अलर्ट सिस्टम जैसी 70 से भी अधिक सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं जिसमें से 36 फीचर्स तो मैनुअली है लेवल 2 ADAS सेफ्टी फीचर्स डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम दिया जाता है ।

.निष्कर्ष:

Hyundai Creta एक 5 सीटर कॉम्पैक्ट suv है अगर आप 19 से 20 लाख के बजट में फैमिली कार लेना चाहते हैं तो आपके लिए एक शानदार विकल्प है और इस गाड़ी के मेंटेनेंस और गाड़ी के पार्ट बहुत ही आसानी से मिल जाते हैं जिससे इस गाड़ी की मेंटेनेस सर्विस भी कम पैसे में हो जाती है।

   ___________Good Drive & Safe Drive _________
                                       
और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म