Volvo XC60 Facelift 2025 में स्टाइलिश डिजाइन और फीचर्स

 न्यू मॉडिफाइड फीचर्स के साथ वोल्वो कंपनी की तरफ से सबसे ज्यादा बिकने वाली दुनिया भर की कारों से एक suv Volvo XC60 का न्यू जेनरेशन फेसलिफ्ट एडिशन 2025 को लॉन्च कर दिया गया है चलिए जानते इसके शानदार फीचर्स को.....?

Volvo-XC60-Facelift-2025-में-स्टाइलिश-डिजाइन

.Volvo XC60 Facelift 2025 के एडिशन फीचर्स :

Volvo कंपनी की तरफ से भारतीय कार बाजार अपनी सबसे फेमस एसयूवी को 1 अगस्त 2025 को XC60 का न्यू फेसलिफ्ट जनरेशन को लॉन्च किया गया है इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 71.90 लाख रुपए है वॉल्वो कंपनी कि तरफ से सेकेंड टाइम इस suv को अपडेट किया गया है। जोकि गाड़ी के स्मार्ट फीचर्स और इंटीरियर, एक्सटीरियर के स्टाइलिश डिजाइन को देखने पर पता चलता है।

.क्या है खास जो दुनियों भर में सबसे ज्यादा बिकती है ?

Volvo कंपनी की डाटा के आधार पर वॉल्वो का ये मॉडल दुनिया भर में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है और जिसे खूब खरीद जाता है वॉल्वो कंपनी के डेटा के अनुसार इस गाड़ी को ऑल वर्ल्ड में 27 लाख से भी कहीं ज्यादा खरीदी और बेची जाती है और अब भारतीय कार बाजार में इसके न्यू जेनरेशन फेसलिफ्ट एडिशन 2025 को लॉन्च किया गया है जहां कंपनी की तरफ से अपडेट दी जाती है कि XC60 2025 में पिछले मॉडल के कॉमरिजन में इसके फेसलिफ्ट में और भी ज्यादा एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।

.Volvo XC60 का एक्सटीरियर स्टाइलिश लुक:

बात की जाए वोल्वो के न्यू Xc60 जेनरेशन फेसलिफ्ट 2025के एक्सटीरियर स्टाइलिश डिजाइन की तो गाड़ी के फ्रंट में तिरछे पैटन में क्रोम ग्रिल, वॉल्वो कंपनी की बीजिंग, इसके साथ ही बंपर में एक नया स्टाइलिश डिजाइन और स्मोक्ड एलईडी टेल लैंप, एलईडी हेडलैंप, इंटीग्रेटेड डीआरएल इस के साथ ही 19 इंच के एलॉय व्हील्स, और क्रोम डोर गार्निश जो पिछले वाले मॉडल से कीफ ज्यादा मिलती जुलती है बाकी गाड़ी के एक्सटीरियर डिजाइन लुक में कोई बहुत ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलता है

.Volvo XC60 Facelift 2025 का न्यू इंटिरियर डिजाइन :

इस गाड़ी के इंटीरियर लुक की बात की जाए तो गाड़ी में वहीं पुराना डैश बोर्ड का डिजाइन दिया जाता है बस इसके न्यू डैश बोर्ड में वही डुएल टोन ब्लैक व बैज और ऑफ व्हाइट की फिनशिंग दी जाती है।11.2 इंच का बड़ा इंपॉर्टेंट डिजिटल टच स्क्रीन सिस्टम जिसकी प्रोसेसिंग और इंटरफेस अपग्रेड दिया जाता है 4 जोन ऑटो एसी, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग सिस्टम, 15 स्पीकर, फुल डिजिटल ड्राइविंग डिस्प्ले, एडजेस्टेबल सीट्स के साथ हीटिंग वेंटीलेटर और मसाजर का फंक्शन दिया जाता है, जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं।

Volvo-XC60-Facelift-2025-में-स्टाइलिश-डिजाइन-और-फीचर्स

.Volvo XC60 Facelift 2025 की इंजन पावर :

न्यू वॉल्वो XC60 में 2 लीटर का टर्बो चर्ज पेट्रोल इंजन दिया जाता है और इसके साथ ही 48 वॉट का माइल्ड - हाइब्रिड का सिस्टम दिया जाता है और वहीं इसमें अधिकतम 250 bhp की पावर मिलती है जो बात की जाए इसके 360Nm का टॉर्क जेनरेट करता है 8 स्पीड एंटी में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जाता है और इसके साथ ही आल व्हील ड्राइव का फंक्शन दिया जाता है इस गाड़ी को 0 से 100 किमी/घंटा के स्पीड को पकड़ने में केवल 6.9 सेकेंड का समय लगता है।

.Volvo XC60 की माइलेज :

Volvo XC60 Facelift 2025 में पेट्रोल में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में 11.2 kmpl का माइलेज देती है और यह गाड़ी ड्राइव पर निर्भर करता है माइलेज शहर और हाइवे की सड़कों पर भी निर्भर करती है।

.Volvo XC60 Facelift 2025 के न्यू एडिशन सेफ़्टी फीचर्स :

Volvo की तरफ से अपनी इस फेसलिफ्ट मॉडल XC60 में सेप्टी के परपज से इस गाड़ी में बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स शामिल किए गए हैं 8 एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन ( EBD ) 360 डिग्री कैमरा और इसके साथ ही एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम (ABS) के साथ क्रॉस ट्रैफिक ,और लेवल 2 एडीडास का फंक्शन दिया जाता है।और NCAP की यूरो क्रैश टेस्टिंग मे 5 स्टार रेटिंग मिली है 

.निष्कर्ष:

इस गाड़ी का मुकाबला भारतीय बाजार में मर्सिडीज़ वैगन जीएलसी, BMW X3, और Audi  Q5 के साथ एक जबरदस्त कंपटीशन है इस कर में एक शानदार लग्जरी कंफर्ट को देने का एक सार्थक प्रयास किया गया है।

              -----Happy Drive & Safe Drive-----
और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म