न्यू मॉडिफाइड फीचर्स के साथ वोल्वो कंपनी की तरफ से सबसे ज्यादा बिकने वाली दुनिया भर की कारों से एक suv Volvo XC60 का न्यू जेनरेशन फेसलिफ्ट एडिशन 2025 को लॉन्च कर दिया गया है चलिए जानते इसके शानदार फीचर्स को.....?
.Volvo XC60 Facelift 2025 के एडिशन फीचर्स :
.क्या है खास जो दुनियों भर में सबसे ज्यादा बिकती है ?
.Volvo XC60 का एक्सटीरियर स्टाइलिश लुक:
बात की जाए वोल्वो के न्यू Xc60 जेनरेशन फेसलिफ्ट 2025के एक्सटीरियर स्टाइलिश डिजाइन की तो गाड़ी के फ्रंट में तिरछे पैटन में क्रोम ग्रिल, वॉल्वो कंपनी की बीजिंग, इसके साथ ही बंपर में एक नया स्टाइलिश डिजाइन और स्मोक्ड एलईडी टेल लैंप, एलईडी हेडलैंप, इंटीग्रेटेड डीआरएल इस के साथ ही 19 इंच के एलॉय व्हील्स, और क्रोम डोर गार्निश जो पिछले वाले मॉडल से कीफ ज्यादा मिलती जुलती है बाकी गाड़ी के एक्सटीरियर डिजाइन लुक में कोई बहुत ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलता है
.Volvo XC60 Facelift 2025 का न्यू इंटिरियर डिजाइन :
इस गाड़ी के इंटीरियर लुक की बात की जाए तो गाड़ी में वहीं पुराना डैश बोर्ड का डिजाइन दिया जाता है बस इसके न्यू डैश बोर्ड में वही डुएल टोन ब्लैक व बैज और ऑफ व्हाइट की फिनशिंग दी जाती है।11.2 इंच का बड़ा इंपॉर्टेंट डिजिटल टच स्क्रीन सिस्टम जिसकी प्रोसेसिंग और इंटरफेस अपग्रेड दिया जाता है 4 जोन ऑटो एसी, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग सिस्टम, 15 स्पीकर, फुल डिजिटल ड्राइविंग डिस्प्ले, एडजेस्टेबल सीट्स के साथ हीटिंग वेंटीलेटर और मसाजर का फंक्शन दिया जाता है, जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं।
.Volvo XC60 Facelift 2025 की इंजन पावर :
न्यू वॉल्वो XC60 में 2 लीटर का टर्बो चर्ज पेट्रोल इंजन दिया जाता है और इसके साथ ही 48 वॉट का माइल्ड - हाइब्रिड का सिस्टम दिया जाता है और वहीं इसमें अधिकतम 250 bhp की पावर मिलती है जो बात की जाए इसके 360Nm का टॉर्क जेनरेट करता है 8 स्पीड एंटी में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जाता है और इसके साथ ही आल व्हील ड्राइव का फंक्शन दिया जाता है इस गाड़ी को 0 से 100 किमी/घंटा के स्पीड को पकड़ने में केवल 6.9 सेकेंड का समय लगता है।

