Jeep की तरफ से लाई गई न्यू 5 वी पीढ़ी जनरेश को लाया गया है जोकि काफी बड़ा अमेरिका एसयूवी है जिसमें आपको बहुत सारा स्पेस मिलता है इस गाड़ी को WL प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है ये गाड़ी भारत में केवल दो वेरिएंड में एवलेबल है जिसकी शुरुआती बेस मॉडल की एक्सशोरूम प्राइस 67.50 लाख रुपए से मिलती है Jeep Grand Cherokee 2025 5 सीटर में 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन है जिसमें 10 किमी/लीटर की माइलेज देती है चलिए विस्तार से जानते हैं।
Jeep Grand Cherokee 2025 5th जनरेशन का न्यू अपडेटेड लुक और फीचर्स
Jeep Grand Cherokee 2025 की 5th जनरेशन फेसलिफ्ट एडिशन में आपको इसके डिजाइनिंग में कोई बड़े बदलाव देखने को नहीं मिलते हैं गाड़ी के फ्रंट बोनट को बोल्ड मस्कुलर बॉक्सी लुक दिया गया है जो सड़क पर चलते ही लोगों की आकर्षण का केंद्र बनती है गाड़ी के फ्रंट साइड में दोनों तरफ LED हैडलैंप, LED रिफ्लेक्टर हैडलैंप,LED डीआरएल एलईडी फॉग लैंप और गाड़ी में आपको क्रोम गार्निशिंग की ब्लैक और सिल्वर कलर की ग्रिल दी जाती है बात करें गाड़ी की साइड प्रोफाइल कि तो बॉडी कलर के ओरबीएम, मॉक ब्लैक और ब्राइट कलर में रूफ रेल्स दी जाती है शार्क फिन एंटीना, पैनोरमिक सनरूफ, और बात की जाए गाड़ी के रियर प्रोफाइल कि तो रियर विंडो वाइपर वॉशर डिफागर और LED टेल लाइट, रियर स्पॉयलर और गाड़ी के फ्रंट और रियर दोनों में सिल्वर क्रोम कलर की Jeep की नेम पेलेटिंग दी जाती है और गाड़ी में ट्यूबलेस रेडियल के टायर दिए जाते हैं।
गाड़ी की डायमेंशन
. गाड़ी की लंबाई 4914mm
. गाड़ी की चौड़ाई 1979mm
. गाड़ी की ऊंचाई 1792 mm
. गाड़ी का व्हील बेस 2964mm
. गाड़ी का कर्ब वेट 2097 kg
. गाड़ी का बूट स्पेस 1068 लीटर
. गाड़ी में 20 इंच के ट्यूबलेस रेडियल के टायर
. गाड़ी के फ्रंट और रियर में डिक्स ब्रेक का सिस्टम
. गाड़ी में 5 सीट कैपेसिटी और 5 दरवाजे
Jeep Grand Cherokee का खूबसूरत इंटिरियर डिजाइन
Jeep Grand Cherokee के 5th जनरेशन फेसलिफ्ट एडिशन के इंटीरियर में आपको ऑल ब्लैक कॉलर और कही कही पर सिल्वर क्रोम के साथ इसके केबिन डैश बोर्ड को डिजाइन किया गया है इसके डैश बोर्ड में सॉफ्ट टच प्लास्टिक मटेरियल का यूज मिलता है और लैदर रैप्ड का स्टीयरिंग व्हील, गुड क्वालिटी का सॉफ्ट टच लैदर का यूज पूरी गाड़ी की सीटों और विंडो पर देखने को मिलता है बात गाड़ी के अन्य फीचर्स की तो डिजिटल ओडोमीटर, गाड़ी के अंदर इन्वेस्टमेंट को फ्रेश रखने के एयर कंडीशनर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल गाड़ी के स्टीयरिंग को टेल्स और टेलीस्कोपिक एडजेस्टेबल पावर स्टीयरिंग व्हील दिया जाता है और गाड़ी में हीटर इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल सीट इसके साथ ही रियर और फ्रंट में सेंटर में सीट आर्म रेस्ट दिया जाता है गाड़ी में आपको कीलेस एंट्री दी जाती है क्रूज कंट्रोल, एक्टिव नाइज कैसलेशन जैसे कुछ अन्य फीचर्स शामिल किए गए हैं चलिए कुछ अन्य फीचर्स को संक्षिप्त में समझते हैं :
. गाड़ी के फ्रंट और रियर में एसी वेंट्स
. गाड़ी में इंजन ऑन और ऑफ करने का बटन
. गाड़ी में फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर
. गाड़ी में वायरलेस फोन चार्ज, यूएसबी पोर्ट चार्जिंग सिस्टम
. गाड़ी में 10.1 का डिजिटल इन्फोटेनमेंट सिस्टम विद एंड्राइड ऑटो, एप्पल कार प्ले का स्पोर्ट सिस्टम
. गाड़ी में म्यूजिक सिस्टम के लिए फ्रंट और रियर में 9 स्पीकर
. गाड़ी में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रेडियो, वायरलेस। कनेक्टिविटी, वाइस कमाड सिस्टम
. गाड़ी में 4 ड्राइव मोड का सिस्टम
Jeep Grand Cherokee एडिशन के सेफ्टी फीचर्स और कीमत
जीप ग्रैंड चेरोकी के एडिशन में आपको शानदार सेफ्टी प्रोवाइड किए जाते हैं गाड़ी के फ्रंट और रियर में मल्टी लिंक सस्पेंशन दिया जाता है इस में आपको 8 एयर बैग और कुछ अन्य सेफ्टी फीचर्स शामिल किए गए हैं जैसे एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ब्रेक असिस्ट, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, एंटी थेफ्ट अलार्म, टैंक्शन कन्ट्रोल, और टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम (TPMS) इलेक्ट्रानिक स्टेबिलिटी कन्ट्रोल ( ESC) स्पीड अलर्ट हिल डिसेंट, और 360 डिग्री कैमरा फ्रंट और रियर में इसके साथ फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, इलेट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैं इस गाड़ी को यूरो NCAP से पूरे 5 स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिली है और गाड़ी को विभिन्न देशों जैसे ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सयुक्त राज्य अमेरिका जैसे देशों से इसे 5 स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिली है। बात करें गाड़ी की कीमत तो ये भारत में केवल वेरिएंट 2 के साथ आती है जिसका बेस मॉडल jeep Grand Cherokee limited की एक्सशोरूम प्राइस 67.50 लाख रुपए है और इसके टॉप मॉडल वेरिएंट Jeep Grand Cherokee Signature edition की एक्स शोरूम प्राइस 69.04 लाख रुपए है वहीं गाड़ी में अन्य शुल्कों इंश्योरेंस और शहरों के अनुसार इसकी कीमत बढ़ जाती है तो इसकी ऑन रोड कीमत ₹77.75 लाख रुपए से शुरू होकर ₹85 लाख रुपए तक जाती है।
Jeep Grand Cherokee इंजन पावर और परफॉर्मेंस
Jeep Grand Cherokee में आपको 2.0 लीटर gme टी 4का पेट्रोल इंजन मिलता है जिसकी क्षमता 1995 cc होती है और इसकी मैक्सिमम पावर 268.27 bhp होती है और वहीं गाड़ी की अधिकतम 400 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है इस गाड़ी में आपको 4 सिलेंडर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 8 स्पीड गियर बॉक्स दिए जाते हैं और गाड़ी में 4 व्हील ड्राइविंग का सिस्टम भी मिलता है बात करें गाड़ी की परफॉर्मेंस की तो 10 किमी/लीटर की माइलेज हाइवे पर मिलती है वहीं इसकी टॉप स्पीड 289 किलो मीटर प्रति घंटा होती है और गाड़ी सिटी में 7.2 किमी/लीटर की माइलेज देती है।
Jeep Grand Cherokee का कंपटीशन
Jeep जोकि एक अमेरिकन एसयूवी है जिसका कंपटीशन ग्लोबली बहुत ही हाई क्लास सेगमेंट की लग्जरियस गाड़ियों से है जैसे ऑडी Q7, मर्सिडीज बेंज जीएलसी,BMW X5, और वॉल्वो XC90 जैसी गाड़ियों से इसका मुकाबला रहने वाला है।
__________Good Drive Safe Drive _________