Honda Elevate सिग्नेचर ब्लैक एडिशन 2025 का माफिया लुक

 Honda कंपनी की तरफ से पेश की गई न्यू Honda Elevate Signature Black Edition 2025 में ला दी गई है अब सभा होंडा की गाड़ियों से प्रेम करने वालों कि बल्ले बल्ले होने वाली क्योंकि भारतीय कार बाजार में ब्लैक कॉलर की गाड़ी की एक अलग ही पहचान है बार दूं Elevate को कुल 4 वेरिएंट में मिलती है जिसके टॉप मॉडल ZX में आपको ब्लैक कॉलर का एडिशन दिया जाता है बाकी इस गाड़ी में आप चाहे तो 8 अलग अलग ट्यूअल टोन कलर के ऑप्शन भी दिए जाते हैं चलो जानते हैं गाड़ी के अन्य फीचर्स को...

Honda Elevate सिग्नेचर ब्लैक एडिशन 2025 का माफिया लुक

Honda Elevate Signature Black Edition 2025 का खूबसूरत डिजाइन और फीचर्स 

Honda Elevate सिग्नेचर ब्लैक एडिशन 2025 का माफिया लुक

Honda Elevate Signature Black Edition में ये गाड़ी का क्या लुक मिलता है उसका तो कोई भी जबाव ही नहीं है गाड़ी आगे से देखने पर ब्लैक कॉलर की बड़ी सी क्रोम ग्रिल और उसके सेंटर में सिल्वर कलर में होंडा का लोगो और गाड़ी में जहां कही भी बाहर सिल्वर क्रोम को यूज किया गया है वहां पर बहुत ही उभर के इसका डिजाइन सुंदर लगता है और गाड़ी के दोनों तरफ LED हैडलैंप विथ LED डीआरएल का लो बीम, हाई बीम का सेटअप दिया जाता है और LED फॉग लाइट इसकी लो ग्रिल में मेट ब्लैक और सिल्वर कलर का यूज मिलता है और गाड़ी साइड से भी बहुत ही शानदार लगती है सिल्वर कलर की रूफ रेल्स, ग्लौसी ब्लैक कॉलर के 17 इंच के अलाय व्हील्स, ब्लैक कॉलर की क्लैडिंग दी जाती है इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल फ़ोटेबल बॉडी कलर ओरबीएम विथ कैमरा दिया जाता है बात करें गाड़ी के रियर प्रोफाइल कि तो रियर स्पॉयलर, बॉडी कलर शार्क फिन एंटीना, हाई माउंट स्टॉप लाइट, वाइपर वॉशर डिफागर, LED टेल लाइट विथ ट्रिंग इंडीकेटर लाइट्स का सेटअप दिया गया है रियर में 4 पार्किंग सेंसर विथ कैमरा दिया जाता हैं ।
बात करें गाड़ी की डायमेंशन की तो 
. Elevate SUV कि लंबाई 4312 mm 
. Elevate SUV कि चौड़ाई 1790 mm 
. Elevate SUV कि ऊंचाई 1650 mm 
. Elevate SUV का व्हील बेस 2650 mm 
. Elevate SUV का कर्ब वेट 1213 kg 
. Elevate SUV का कुल भार 1700 kg 
. Elevate SUV का बूट स्पेस 458 लीटर 
. Elevate SUV कि 5 सीट कैपेसिटी और 5 दरवाजे 

Honda Elevate Signature Black Edition का क्लासी इंटीरियर डिजाइन 
Honda Elevate सिग्नेचर ब्लैक एडिशन 2025 का माफिया लुक

Honda Elevate ब्लैक कॉलर एडिशन के इंटीरियर डिजाइन में आपको ऑल ब्लैक कॉलर की थीम पर डिजाइन किया हुआ डैश बैंड दिया जाता है जिसमें आपको हार्ड टच मटेरियल के प्लास्टिक का यूज और गुड क्वालिटी का लैदर का यूज मिलता है जिसमें डिजिटल क्लस्टर 7 इंच का दिया जाता है और इंजन को ऑन और ऑफ करने का बटन, लैदर रैप्ड का टिल्ट और टेलीस्कोपिक एडजेस्टेबल पावर स्टीयरिंग व्हील दिया जाता है और ड्राइव सीट की हाइट एडजस्टेबल करने का विकल्प गाड़ी के सेंटर में फ्रंट और रियर आर्म रेस्ट, और एयर कंडीशनर, हीटर एडजस्टेबल सीट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एयर क्वॉलिटी कंट्रोल सिस्टम 60:40 स्प्लिट फोल्डेबल रियर सीट मिलती है और स्मार्ट चाबी दी जाती है चलिए इसके अन्य कुछ फीचर्स को संक्षिप्त में जानते हैं।
. गाड़ी में 10.25 इंच का डिजिटल इन्फोटेनमेंट विथ एंड्राइड ऑटो।  एप्पल कार प्ले का सिस्टम 
. गाड़ी में चार्जिंग के लिए वायरलेस फोन चार्जिंग, यूएसबी पोर्ट         चार्जिंग फ्रंट और रियर में 
. गाड़ी में म्यूजिक सिस्टम के लिए 4 स्पीकर 4 ट्विटर 
. गाड़ी में रेडियो, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वाइस कमाड सिस्टम 
. गाड़ी के रियर में 4 पार्किंग सेंसर 

Honda Elevate SUV के सेफ्टी फीचर्स और प्राइज 

Honda Elevate SUV में आपको इतने लो प्राइज में ADAS के सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं और 2 एयर बैग, रियर में 4 पार्किंग सेंसर और कैमरा, और कुछ अन्य सेफ्टी फीचर्स जैसे एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), ब्रेक असिस्ट, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम चाइल्ड सेफ्टी लॉक, इलेक्ट्रिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कन्ट्रोल (ESC), स्पीड अलर्ट सिस्टम, टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे सभी सेफ्टी फीचर्स इस गाड़ी में दिए जाते हैं। गाड़ी के फ्रंट में वेंटिलेडेट डिक्स ब्रेक और रियर में डम ब्रेक दिया जाता है Honda Elevate Signature Black Edition की प्राइज की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम प्राइस ₹16.73 लाख रुपए में मिलती है वहीं इस गाड़ी का ऑन रोड प्राइस ₹18.56 लाख से शुरू होती हैं और कई शहरों में इसकी कीमत ₹18 से ₹19 लाख रुपए तक पड़ती है।

Honda Elevate SUV कि इंजन पावर और माइलेज 

Honda Elevate कॉम्पैक्ट suv जिसमें आपको i-vtec का पेट्रोल इंजन दिया जाता है जिस इंजन की क्षमता 1498cc है और जिसकी मैक्सिमम 119bhp@6600rpm की पावर देती है और 145Nm@4300rpm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करती है जिसमें आपको 4 सिलेंडर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ सीवीटी गियर बॉक्स दिया जाता है और फ्रंट व्हील ड्राइविंग का सिस्टम प्रोवाइड किया जाता है। इस गाड़ी में 15.31 किमी/लीटर की ARAI का पेट्रोल माइलेज देती है ।

Honda Elevate SUV का कंपटीशन 

Honda Elevate SUV का भारतीय बाज़ार में कंप्टीशन कॉम्पैक्ट suv से इसका मुकाबला रहने वाला है जिससे मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा, टोयोटा अर्बन क्रूज़र, हिराइडर, स्कोडा कुशाक, एम जी एस्टर, वॉल्क्वेगन Tiguan, सिंट्रोन सी 3 एयरक्रॉस जैसी शानदार कॉम्पैक्ट suv से रहने वाला है।

   ___________Good Drive Safe Drive _____________
और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म