Jeep Wrangler 2025 ऑफ रोडिंग के रोमांच का नया नाम

 Jeep Wrangler Rubicon 2025 जोकि ऑफ रोडिंग सेगमेंट में इस गाड़ी की अपनी एक अलग ही पहचान है इसके सामने mahindra thar Rox के भी पसीने छूट जाते हैं इस गाड़ी की भारत में शुरूआती एक्सशोरूम प्राइस 67.65 लाख रुपए से शुरू होती है इस गाड़ी को 1995CC का पेट्रोल ऑटोमेटिक इंजन मिलता है और बता दूं कि jeep Wrangler केवल 2 वेरिएंट्स में ही आती है। चलिए गाड़ी के अन्य फीचर्स स्टाइल और सेफ्टी को डिटेल से जानते हैं।

Jeep Wrangler 2025 ऑफ रोडिंग के रोमांच का नया नाम

Jeep Wrangler 2025 का जबरदस्त स्टाइल और फीचर्स 

Jeep Wrangler 2025 ऑफ रोडिंग के रोमांच का नया नाम

Jeep कंपनी की तरफ से Wrangler के दो वेरिएंड को पेश करती है पहला Jeep Wrangler unlimited जोकि सबसे सस्ता वेरिएंट जिसकी कीमत ₹67.65 लाख रुपए से शुरू होती है है वहीं इसका टॉप वेरिएंट Jeep Wrangler Rubicon जोकि इसका टॉप मॉडल सबसे महंगा वेरिएंट जिसकी कीमत ₹71.65 लाख रुपए है जीप ने 2025 में jeep wrangler का खास एडिशन willys 41 edition को 2025 में पेश किया गया है इस बदलाव आपको गाड़ी के लुक में किया गया है और गाड़ी के ईंजन में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है और बात दूं आपको ये बदलाव गाड़ी के टॉप मॉडल wrangler में ही देखने को मिल सकता है अब करे गाड़ी के आम फीचर्स की तो इस गाडी के फ्रंट साइड में दोनों तरफ LED हैडलैंप, LED डीआरएल, LED फॉग लैंप, और ब्लैक कॉलर की क्रोम फिनिशिंग की ग्रिल और रियर में टो हुक रेड कलर का दिया जाता है इंटीग्रेटेड एंटीना, मैन्युअल ओपनिंग सिस्टम, और इस गाड़ी में रेडियल ट्यूबलेस टायर दिए जाते हैं रूफ रेल्स और मैन्युअल बूट ओपनिंग का सिस्टम बात करें
.गाड़ी की डायमेंशन की तो 
.रैंगलर की लंबाई 4867mm 
.रैंगलर की चौड़ाई 1931mm 
.रैंगलर  की ऊंचाई 1864 mm 
. रैंगलर का ग्राउंड क्लीयरेंस 237 mm 
. रैंगलर का व्हील बेस 3007mm 
. रैंगलर का कर्ब वेट 2146 mm 
. रैंगलर का बूट स्पेस 192 लीटर 
. रैंगलर की सीट कैपेसिटी 5 और 5 दरवाजे
. रैंगलर में आपको 17 इंच टायर 

Jeep Wrangler 2025 का शानदार इंटीरियर डिजाइन 


Jeep Wrangler 2025 ऑफ रोडिंग के रोमांच का नया नाम

Jeep Wrangler 2025 की रूबीकन के इंटीरियर में आपको शानदार लग्जरियस इंटीरियर दिया जाता है जिसका डैश बोर्ड ब्लैक और रेड कलर कि थीम पर डिजाइन किया गया है डैश बोर्ड में भी लैदर की फिनिशिंग दी जाती है लैदर रैप्ड का स्टीयरिंग व्हील और लैदर ब्रेप का गियर शिफ्ट सलेक्टर दिया जाता है और गाड़ी में 7 इंच का डिजिटल क्लस्टर स्क्रीन दी जाती है टैको मीटर, और गाड़ी के कंफर्ट के लिए पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशनर, हीटर एडजस्टेबल स्टीयरिंग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल का सिस्टम सीटों को 60:40 स्प्लिट फोल्डेबल रियर सीट और गाड़ी में ईंजन ऑन और ऑफ करने का बटन दिया है जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं।
. गाड़ी में 12.3 इंच का डिजिटल इंफोटेनमेंट विथ एंड्राइड ऑटो       एप्पल कार प्ले का स्पोर्ट सिस्टम 
. गाड़ी में फ्रंट और रियर में 8 स्पीकर 
. गाड़ी में यूएसबी पोर्ट चार्जिंग सिस्टम 
. गाड़ी में रेडियो, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी,

Jeep Wrangler 2025 के सेफ्टी फीचर्स और कीमत 

Jeep Wrangler 2025 में आपको ADAS सेफ्टी फीचर्स और गाड़ी के फ्रंट साइड में डिक्स ब्रेक और रियर साइड में डिक्स ब्रेक और 6 स्टैंडर्ड एयर बैग एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम ( ABS), ब्रेक असिस्ट, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम एंटी थेफ्ट अलार्म इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन ( EBD), टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम (TPMS),360 डिग्री कैमरा और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे अन्य फीचर्स शामिल किए गए हैं बात करें गाड़ी jeep wrangler unlimited की एक्स शोरूम प्राइस 67.65 लाख रुपए है वहीं jeep wrangler Rubicon टॉप मॉडल का एक्स शोरूम प्राइस 71.65 लाख रुपए है वहीं ऑन रोड प्राइस 82.51 लाख रुपए से लेकर 82.80 लाख रुपए के बीच में मिलती है।

Jeep Wrangler 2025 की इंजन पावर और परफॉर्मेंस 

Jeep Wrangler 2025 में आपको 2.0l gme टी4 डीआई का इंजन दिया जाता है जिसकी क्षमता 1998cc है और इसकी मैक्सिमम 268.20 bhp की पावर मिलती है और इसका अधिकतम 400Nm का टॉर्क जेनरेट करती है इस गाड़ी में आपको 4 सिलेंडर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जाता है 8 स्पीड गियर बॉक्स और 4 व्हील ड्राइविंग का सिस्टम दिया जाता है इस गाड़ी में 10.6 किमी/लीटर का ARAI का पेट्रोल इंजन दिया जाता है।

Jeep Wrangler 2025 का कंपटीशन 

Jeep Wrangler 2025 का भारतीय बाज़ार में कंप्टीशन mahindra thar Rox, फोर्स गोरख, जामनी जैसी ऑफ रोडिंग गाड़ियों से इसका मुकाबला रहने वाला है।

    _________Good Drive Safe Drive _________

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म