Create N line कमाल का क्लासी फीचर्स और माइलेज

 Hyundai की तरफ से अपनी मोस्ट सेलिंग कार Hyundai Creta Suv जिसका एक नए शानदार बदलाव के साथ Creata N Line 2025 जिसमें आपको पावर फुल इंजन और ₹16.93से लेकर ₹20.64 लाख रुपए के बीच में मिलती है और गाड़ी में 18 kmpl तक का माइलेज देती है।
Create N line  कमाल का क्लासी फीचर्स और माइलेज

Hyundai Creta N Line 2025 का डिजाइनर लुक और फीचर्स 
Create N line  कमाल का क्लासी फीचर्स और माइलेज

इस गाड़ी में आपको Hyundai Creta N Line के लुक में आपको ज्यादा कुछ बदलाव देखने को नहीं मिलता है बस हा कंपनी की तरफ से इतना बदलाव जरुर किया गया है ताकि गाड़ी अलग है ये पहचान जा सके गाड़ी के फ्रंट साइड LED डीआरएल और LED हैडलैंप का सेटअप और LED फॉग लैंप दिया जाता हैं वाइपर वॉशर डिफागर और रियर टेल लाइट शार्क फिन एंटीना रूफ रेल्स और पैनोरमिक सनरूफ बाकी गाड़ी के फ्रंट प्रोफाइल में शानदार डिजाइनर ग्रिल और बोनट दिया गया है जोकि गाड़ी को काफी हद तक मस्कुलर बोल्ड और बॉक्स लुक देता है चलिए गाड़ी के कुछ अन्य फीचर्स को संक्षिप्त में समझते हैं 
. गाड़ी की लंबाई 4330 mm 
. गाड़ी की चौड़ाई 1790 mm 
. गाड़ी की ऊंचाई 1635 mm 
. गाड़ी का व्हील बेस 2610 mm 
. गाड़ी का बूट स्पेस 433 लीटर 
. गाड़ी का ग्राउंड क्लीयरेंस 190 mm 
. गाड़ी में इलेक्ट्रिक बूट ओपनिंग सिस्टम 
. गाड़ी में 18 इंच के एलॉय व्हील्स 215/55

Hyundai Creta N Line का क्लासी इंटीरियर डिजाइन 
Create N line  कमाल का क्लासी फीचर्स और माइलेज

Hyundai Creta N Line में शानदार गुड क्वालिटी का सॉफ्ट टच मटेरियल और लैदर का यूज मिलता है और लैदर रैप्ड का स्टीयरिंग व्हील और गाड़ी के फ्रंट और रियर में सेन्टर आर्म रेस्ट, ग्लोब बॉक्स, और डिजिटल ऑडोमीटर और टैको मीटर दिया जाता है गाड़ी में हीटर वेंटिलेटेड एडजेस्टेबल सीट दी जाती है और पावर स्टीयरिंग दिया जाता है बाकी बात करें गाड़ी के कुछ अन्य फीचर्स की तो 
. गाड़ी में 10.25 इंच का डिजिटल क्लस्टर स्क्रीन 
. गाड़ी में एयर कंडीशनर ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल वैनिटी मिरर     क्रूज कंट्रोल सिस्टम, ट्रंक लाइड 
. गाड़ी में फ्रंट और रियर एसी वेंट्स 
. गाड़ी में फ्रंट और रियर में पार्किंग सेंसर 
. गाड़ी में फ्रंट और रियर में यूएसबी पोर्ट, टाइप सी और वायरलेस       चार्जिंग सिस्टम 
. गाड़ी में फ्रंट और रियर में 5 स्पीकर और 2 ट्विटर 
. गाड़ी में 10.25 इंच का डिजिटल इन्फोटेनमेंट सिस्टम 
. गाड़ी में रेडियो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाई फाई कनेक्टिविटी वाइस।      कमाड सिस्टम 

Hyundai Creta N Line का इंजन पावर और माइलेज 

Hyundai Creta N Line SUV 2025 में आपको 1.5 लीटर का टर्बो जीडीआई इंजन दिया जाता है जिसकी 1482 cc की क्षमता मिलती है और इसमें 158 bhp की मैक्सिमम पावर और 253Nm का टॉर्क जेनरेट करता है जिसमें 4 सिलेंडर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 7 स्पीड dct गियर बॉक्स दिया जाता है और गाड़ी में फ्रंट व्हील ड्राइविंग का सिस्टम दिया जाता बात करें गाड़ी के 18.2 किमी/लीटर का ARAI का पेट्रोल माइलेज देती है और गाड़ी में 50 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है।

Hyundai Creta N Line SUV का सेफ्टी फीचर्स और कीमत 

Hyundai Creta N Line SUV में आपको 30 से भी अधिक सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं और 6 स्टैंडर्ड एयर बैग एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, चाइल्ड सेफ्टी लॉक इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कन्ट्रोल ( ESC),स्पीड अलर्ट सिस्टम, हिल असिस्ट इंपेक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, इलेक्ट्रिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन( EBD ),टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम (TPMS )जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैं और गाड़ी की शुरुआती कीमत 18.43 लाख रुपए से शुरू होकर 20.49 लाख रुपए तक मिलती है।

___________Good Drive Safe Drive ___________

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म