Hyundai i20 2025 न्यू अपग्रेडेट फीचर्स के साथ भारतीय कार

 Hyundai कंपनी की तरफ से i20 का न्यू फेसलिफ्ट जनरेशन को 19 मई 2025 में लॉन्च कर दिया गया है इस फेसलिफ्ट एडिशन को i20 के मैग्ना एग्जिक्यूटिव वेरिएंट में पेश किया गया है और इसके साथ ही मैग्ना और स्पोर्ट्स (o) वेरिएंट को भी अपडेट किया गया है और वहीं मैग्ना वेरिएंट में CVT ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। और वहीं i20 के पेट्रोल वेरिएंट के मैन्युअल ट्रांसमिशन में 16 किमी/लीटर और इसके ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 20 किमी/लीटर का शानदार माइलेज देती है और मै बतादू की i20 का 2025 में लॉन्च हुआ फेसलिफ्ट केवल पेट्रोल 1.2लीटर इंजन में ही दिया जाता है। चलिए जानते इस गाड़ी के बारे में विस्तार ....

Hyundai-i20-2025-न्यू-अपग्रेडेट-फीचर्स- के-साथ-भारतीय-कार

Hyundai i20 2025 का न्यू फेसलिफ्ट एडिशन का डिजाइन और लुक 

Hyundai i20 जोकि लो बजट में हाई प्रीमियम टच के फिल देती है और जल्दी ही लॉन्च हुई किसके फेसलिफ्ट मैग्ना में आपको इलेक्ट्रिक सनरूफ दी जाती है लेकिन वहीं एक निराश जनक बात है कि गाड़ी में अब आपको डिजिटल टचस्क्रीन का म्यूजिक सिस्टम नहीं दिया जाता है जिसे आपको कंपनी से एक्स्ट्रा पर्चे कर के लगावन पड़ता है। आईए जानते हैं गाड़ी के ध्यान खींचने वाले 

स्टाइलिश एक्सटीरियर डिजाइन की 

Hyundai i20 के एक्सटीरियर डिजाइन की बात की जाए तो बाहर से गाड़ी का लुक काफी ज्यादा स्पोर्टी लुक दिया गया है बात करें गाड़ी के फ्रंट प्रोफाइल की तो पियानो ब्लैक फिनिशिंग की ग्रिल दी जाती और गाड़ी के दोनों तरफ हेलोजन हेडलैंप का सेटअप और LED DRAL दी जाती है और गाड़ी में सिल्वर कलर का लिप दिया जाता है एडजस्टेबल हैडलैंप और बात करें गाड़ी के साइड प्रोफाइल कि तो व्हील कवर बॉडी कलर में ORVM और वहीं इसके बैंक प्रोफाइल में टेल लाइट और टेलगेट में गार्निशिंग दी जाती है और गाड़ी में ट्यूबलेस 185/65 के टायर दिए जाते हैं शार्क फिन एंटीना, इंटीग्रेटेड एंटीना रियर स्पॉयलर दिया जाता है और गाड़ी के फ्रंट और बैंक साइड हुंडई की बैजिंग देखने को मिलती है। अब बात करते हैं गाड़ी के डायमेंशन की 
लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1775 mm, ऊंचाई 1505mm और बूट स्पेस 311लीटर का,2580mm का व्हील बेस दिया जाता है।और 14 इंच के एलॉय व्हील्स दिए जाते हैं। चलिए जानते हैं इसके

इंटीरियर के क्लासिक डिजाइन

Hyundai-i20-2025-न्यू-अपग्रेडेट-फीचर्स- के-साथ-भारतीय-कार

Hyundai i20 के इंटीरियर डिजाइन की बात करें तो गाड़ी के अंदर ब्लैक और ग्रे कलर ट्यूल टोन फिनिशिंग का डैश बोर्ड दिया जाता है जो इसके इंटीरियर को काफी ज्यादा प्रीमियम फील देता है अच्छी क्वालिटी का लैदर के सीट दिया जाता है। टैकोमीटर, ग्लव बॉक्स, पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशनर, हीटर, फ्रंट और रियर एसी वेंट्स वाइस कमाड सिस्टम,गियर शिफ्ट इंडीकेटर, ऑटोमैटिक हेडलैंप रियर और फ्रंट में यूएसबी पोर्ट चार्जिंग सिस्टम दिया जाता है और बात दूं कि गाड़ी डिजिटल क्लस्टर स्क्रीन तो दी जाती है लेकिन इंफोटेनमेंट डिजिटल टचस्क्रीन नहीं दिया जाता है जिसके लिए आपको कंपनी को 15,000 रुपया एक्स्ट्रा देना पड़ता है बाकी इसके इंटीरियर में कही भी कोई दिक्कत देखने को नहीं मिलती है।

Hyundai i20 पावर फुल इंजन और माइलेज 

Hyundai i20 में आपको 1.2L kappa का पेट्रोल इंजन दिया जाता जिसकी क्षमता 1197 cc का होता है जिसकी अधिकतम पावर 82 bhp@6000rpm और 114.7Nm@4200rpm का टॉर्क जेनरेट करता है और इसमें 4 सिलेंडर के साथ मैन्युअल ट्रांसमिशन 5 स्पीड गियर बॉक्स और फ्रंट व्हील ड्राइविंग का सिस्टम दिया जाता है गाड़ी में आपको 37 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है और बात करें इसकी माइलेज की तो 16 किमी/लीटर का ARAI का माइलेज मिलता है और वहीं ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में 20 किमी/लीटर का माइलेज देती है और वहीं इसकी टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड मिलती है।

Hyundai i20 के सेफ्टी फीचर्स 

Hyundai i20 में आपको जितना अच्छा लुक और डिजाइन दिया जाता है उतना ही ख्याल इसके सेफ्टी फीचर्स में को भी देने में किया गया है इसमें 6 एयर बैग और इलेक्ट्रानिक स्टेबिलिटी (ESC)
व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), हिल असिस्ट कंट्रोल (HAC), और टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम (TPMS), और इसके साथ ही रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा दिया जाता हैं जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है 

Hyundai i20 की कीमत और मेंटेनेंस खर्च 

Hyundai i20 जोकि लो बजट की कार बाजार की हैचबैक कार है और मै बता दू अभी तक मैने जितनी भी जानकारी दी है वह hyundai i20 के मैग्ना वेरिएंट से जोड़ा हुआ है अब बात करें इसकी कीमत की तो 7.51 लाख रुपए से इसका बेस वेरिएंट और वहीं इसका टॉप वेरिएंट कि कीमत 11.25 लाख रुपए तक मिलता है और बात दूं कि हुंडई का सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल स्पोर्ट्ज जिसकी एक्स शोरूम कीमत 8.47 लाख रुपए है और इसकी ऑन रोड प्राइस की बात करें तो RTO और बीमा ये सब जोड़कर इसकी कीमत 9.49लाख रुपए से शुरू होती है बाकि अन्य गाड़ियों की कीमत शहरों और शुल्कों के अनुसार बदलती रहती है जिसे आप उनकी ऑफिशियल वेबसाइट से पात लगा सकते हैं चलिए जानते इसकी मेंटेनेंस में इसका खर्च 2,000 से 4,000 रुपए में प्रति वर्ष इसकी सर्विसिंग का खर्च पड़ता है।

Hyundai i20 का कंपटीशन 

Hyundai i20 एक प्रिमियम हैंचबैक कार है जो जिसका कंपटीशन मारुति सुजुकी बलेनो, टाटा अल्ट्राज, मारुति सुजुकी स्विफ्ट जैसी फेमस कारों से इसका मुकाबला होने वाला है।

    ____________Good Drive&Safe Drive_________

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म