New Volkswagen Tiguan 2025 जिसमें सेफ्टी और डिजाइन

 New Volkswagen की जर्मन कार क्रॉसओवर suv की बात करने वाले हैं जिसका नाम है वॉल्क्वेगन Tiguan जो 2007 में लॉन्च हुआ थी और आज हम 2025 की 3rd जनरेशन वेरिएंट कि बात करने वाले हैं Tiguan R-Line है जोकि सिर्फ पेट्रोल इंजन में ही आता है जिसकी एक्सशोरूम कीमत ₹49 लाख में मिलती हैं जिसमें ये इसका स्पोर्टी डिजाइन और रेंज के साथ मिलता है जिसमें R का मतलब रेस है और वहीं इस गाड़ी के 7 सीटर वर्जन का नाम टेररोन है इसमें Tiguan R-Line में फोर व्हील ड्राइव सिस्टम मिलता है और यूरो एनसीएपी की तरफ से क्रैश टेस्टी में पूरे 5 स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिली है। अभी तक tiguan 75 लाख से भी ज्यादा बेची जा चुकी है और ये Volkswagen कंपनी की बेस्ट सेलिंग SUV है। New-Volkswagen-Tiguan-2025-जिसमें-सेफ्टी-और-डिजाइन

Volkswagen Tiguan R-Line 2025 का क्लासिक डिजाइन और लुक
New-Volkswagen-Tiguan-2025-जिसमें-सेफ्टी-और-डिजाइन

एक्सटीरियर डिजाइन 

Volkswagen Tiguan R-Line के एक्सटीरियर डिजाइन की बात करें तो गाड़ी के फ्रंट साइड में ब्लैक कॉलर की क्रोम फिनिशिंग की ग्रिल दी जाती है और सिल्वर कलर की नीचे की तरफ क्लैडिंग दी जाती है वॉल्क्सवेज़न के मॉड्यूलर ट्रांसफार्मर मैट्रिक्स एमक्यूबी ईवो प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है र लाइन स्पोर्ट टाइप के बंपर दिए जाते हैं गाड़ी के सेंटर में वॉक्सवैगन का लोबो दिया जाता है और कनेक्टेड LED लाइट LED DRLS,LED हैडलैंप, रेन वाइपर,ADAS कैमरा, सनरूफ रूफ रेल्स शार्क फिन एंटीना और इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल पावर आरबीएस दिए जाते हैं जिसमें एलईडी टर्निंग इंडिकेटर दिया जाता है, बात करें गाड़ी की साइड प्रोफाइल की तो ब्लैक कलर के ग्लॉसिंग व्हील कवर दी जाती है वहीं इसके बैक साइड की बात करें कनेक्ट एलइडी टेल लाइट दी जाती है इसमें और भी कलर के ऑप्शन आपको दिए जाते हैं जैसे रेड ब्लैक व्हाइट ग्रे आदि, रियर स्पॉयलर, डिफॉगर दिया जाता है। चलिए जानते हैं गाड़ी की डायमेंशन के बारे में इसकी लंबाई 4539mm, और चौड़ाई 1859mm और ऊंचाई 1656 mm की दी जाती है और वही इसका बिल बेस 2680mm, 176 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया जाता है।

इंटीरियर फीचर्स 
New-Volkswagen-Tiguan-2025-जिसमें-सेफ्टी-और-डिजाइन

Volkswagen Tiguan R-Line के इंटीरियर डिजाइन में शानदार स्टाइलिश और फीचर्स दिया जाता है जिसमें आधुनिक तकनीक और हाई क्वालिटी के फीचर्स दिए जाते हैं सॉफ्ट टच मटेरियल को पूरे गाड़ी के अन्दर यूज किया गया है इसके साथ ही इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल पावर स्टीयरिंग , आरामदायक लैदर की सिट दी जाती है डिजिटल इन्फोटेनमेंट 8 इंच टच स्क्रीन सिस्टम में एंड्राइड ऑटो एप्पल कार प्ले का सपोर्ट सिस्टम दिया जाता है। रियल और फ्रंट में 9 स्पीकर दिए जाते हैं और 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्क्रीन दी जाती है जिसमें वाहन की जानकारी और नेविगेशन दिया जाता है पैनोरमिक सनरूफ एंबिएंट लाइटिंग और पर्याप्त स्टोरेज दिया जाता है। रेडियो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी एयर कंडीशनर एयर प्यूरीफायर जैसे फंक्शन शामिल किए गए हैं जो आपकी सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

Volkswagen Tiguan R-Line के सेफ्टी फीचर्स 

Volkswagen Tiguan R-Line में शानदार क्लासी सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैं जिसे यूरो एन कैप NCPA की तरफ से 5 स्टार की रेटिंग मिलती है और इसके साथ ही 9 एयर बैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कन्ट्रोल, टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कन्ट्रोल और लेवल 2 ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जाते है।

Volkswagen Tiguan R-Line की इंजन पावर और माइलेज 

Volkswagen Tiguan R-Line में 2.0 लीटर का TSI टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन दिया जाता है जिसमें 201 बीएचपी की अधिकतम पावर और 320 नम का टॉर्क जनरेट करता है 7 स्पीड DSG ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया जाता है और इसके साथ ही फोर व्हील ड्राइव का फंक्शन दिया जाता है। और इसमें 1984 cc की इंजन क्षमता दी जाती है यह वेरिएंट केवल पेट्रोल में ही आता है और वही बात की जाए इसके माइलेज की तो 12.58 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है।

Volkswagen Tiguan R-Line की कीमत और मेंटेनेंस 

Volkswagen Tiguan R-Line जिसकी डिलीवरी 23 अप्रैल 2025 से शुरू कर दी गई थी जो की एक 5 सीटर कंपैक्ट suv है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 49 लाख रुपए है जिसे कुल छ रंगों में उपलब्ध है  बात की जाए इसके मेंटेनेंस खर्च की तो आपको 35 हजार से लेकर 76 हज़ार रुपए पड़ती है जिसमें कंपनी की तरफ से पहली मुफ्त में सर्विस दी जाती है।
          _________Good Drive Safe Drive___________ 
और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म