Maruti Suzuki कंपनी की तरफ से न्यू Wagon R 2025 जिसमें कुछ नये एडवांस फीचर्स को अपडेट कर के बाजार लॉन्च किया गया है इस आने वाली नई कार में 6 स्टैंडर्ड एयर बैग को शामिल किया गया है और इसमें नया इंजन भी दिया गया है Wagon R ने पिछले 26 सालों से लेकर अब तक भारतीय बाजार में अपनी कम बजट और शानदार माइलेज लो कॉस्ट मेंटेनेंस के लिए आज भी फैमिली फ्रेंडली में बहुत फेमस suv है मारुति सुजुकी वैगनआर। के अब तक कुल 11 वेरिएंट पेश किए जा चुके हैं और इसे दो फ्यूल पेट्रोल और CNG के इंजन में आती है। Maruti Suzuki Wagon R के वेरिएंट - WagonR LXI , VXI, ZXI,Lxi cng,VXI AT, Zxi Plus, Zxi AT, Zxi Plus Dual tone,Vxi cng, Zxi Plus AT, और zxi plus AT Dual tone ये इसके कुल वेरिएंट है और इसका VXI और vxi cng ये दो वेरिएंट सबसे ज्यादा बिकने है।
Maruti Suzuki Wagon R का क्लासिक डिजाइन और फीचर्स
Maruti Suzuki Wagon R में आपको एक स्टैंडर्ड की दी जाती है जिसमें दौर लॉक और अनलॉक के बटन दिए जाते हैं और शुरुआत से ही कंपनी ने इसके लुक को बॉक्सी और डोल दिया जाता है मारुति अपनी wagon R के टॉप वेरिएंट को प्रीमियम डिजाइन और फीचर्स के साथ पेश करती है जिसमें आपको ट्यूल टोन कॉलर का ऑप्शन मिलता है चलिए जानते है इसके
एक्सटीरियर डिजाइन के विषय में
वैगनआर के एक्सटीरियर डिजाइन में को बहुत ही शानदार बनाया गया जिसे देखने में काफी ज्यादा क्लासिक लगता है बात करें गाडी के फ्रंट प्रोफाइल कि तो सेंटर में मारुति ने का लोबो और क्रोम गार्निशिंग की स्टाइलिश ग्रिल दी जाती हैं और हैलोजन हैडलैंप और इंडीकेटर, फॉग लैंप, दिए जाते हैं और गाड़ी को काफी ठीक टॉक ऊंचा भी बनाया है और इसके साथ ही बॉडी कलर में डोर हैंडल, ओआरवीएम और मैन्युअल बूट ओपनिंग का सिस्टम और बात करें बैंक साइड की तो रियर विंडो वाइपर, रियर विंडो वॉशर, डिफागर और टेल लाइट, ओवरअल गाड़ी में सब कुछ देखने को मिलता है। चलिए जानते है गाड़ी के डायमेंशन को
गाड़ी की लंबाई 3655mm और चौड़ाई 1620mm और वहीं ऊंचाई 1675 mm है वहीं इसके व्हील बेस 2435mm, गाड़ी का कर्ब वेट 850 kg और कुल वेट 1340 kg है और वहीं बात करें गाड़ी 165mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया जाता है।
बात करते हैं गाड़ी के इंटीरियर डिजाइन कि
Maruti Suzuki Wagon R का जितना क्लासी एक्सटीरियर है उतना ही क्वालिटी बेस्ट इसका इंटीरियर फीचर्स है गाड़ी के केबिन में सॉफ्ट टच प्लास्टिक मटेरियल का यूज करा है इसके साथ ही इसके डैश बोर्ड में ट्यूल टोन कलर की फिनिशिंग दी जाती हैं और लैदर रैप्ड का स्टीयरिंग व्हील मिलता है गाड़ी में आपको लो फ्यूल वार्निंग का सिस्टम दिया जाता है टिकट होल्डर और ड्राइवर साइड सनवाइजर,वैनिटी मिरर, रूफ एंटीना,7 इंच का डिजिटल टचस्क्रीन दिया जाता जिसमें एंड्राइड ऑटो एप्पल कार प्ले का स्पोर्ट सिस्टम और 4 रियर और फ्रंट में स्पीकर यूएसबी पोर्ट चार्जिंग सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रेडियो, हीटर, एयर कंडीशनर, पावर स्टीयरिंग,एडजस्टेबल स्टीयरिंग, और 5 सीट कैपेसिटी के साथ 5 दरवाजे दिए जाते हैं।
Maruti Suzuki Wagon R के सेफ्टी फीचर्स
Maruti Suzuki की तरह से अपनी मोस्ट सेलिंग कार wagon R में 6 स्टैंडर्ड एयर बैग दिए जाते हैं और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम सिस्टम (ABS), और सेंट्रल लॉकिंग का सिस्टम, चाइल्ड सेफ्टी लॉक और एंटी थेफ्ट अलार्म, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कन्ट्रोल ( ESC), स्पीड अलर्ट सिस्टम, हिल असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैंइसमें 14 इंच के ट्यूबलेस टायर दिए जाते हैं रियर पार्किंग सेंसर और फ्रंट साइड डिक्स ब्रेक और रियर में डम ब्रेक का सिस्टम दिया जाता है लेकिनआपको जानकार हैरानी होगी कि इस कार को ग्लोबल NCAP की तरह से क्रैश टेस्टी में केवल 1 स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिली है।
Maruti Suzuki Wagon R की इंजन पावर और माइलेज
मारुति सुजुकी वैगनआर में K12n का इंजन दिया जा है जिसमें 1197 cc की क्षमता वाला पेट्रोल इंजन दिया जाता है जिसकी 88.50 bhp की अधिकतम पावर मिलती है और 113Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है इसमें 4 सिलेंडर और ऑटोमैटिक और मैन्युअल दोनों ट्रांसमिशनओं के ऑप्शन में मिलता है 5स्पीड एटी गियर बॉक्स दिया जाता है और फ्रंट व्हील ड्राइविंग का मोड दिया जाता है 32 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है बात करें इसकी माइलेज की तो 24.43 किमी/लीटर ARAI का पेट्रोल में माइलेज मिलता है। और इसके cug में 34.05 किमी/किलोग्राम की माइलेज देती है।
Maruti Suzuki Wagon R का प्राइज और मेंटेनेंस
Maruti Suzuki Wagon R के बेस वेरिएंट कि एक्स शोरूम प्राइस ₹6.52 लाख रुपए से होकर इसके टॉप मॉडल का प्राइज 7.62 लाख रूपया तक मिलता है और वहीं इसकी ऑन रोड प्राइस 6.16 ₹से शुरू हो है बाकी सभी शहरों के अनुसार इसकी कीमत अलग अलग होती है। और वही बात करें cng वेरिएंट कि एक्स शोरूम प्राइस की तो 6.68 लाख रुपए से शुरू होकर 7.13 लाख रुपए तक पड़ती है मारुति सुजुकी वैगनआर के मेंटेनेंस के खर्च में भी कम पैसा लगाता और गाड़ी कोई भी पार्ट आसानी से मिल जाता है अगर आप 5 साल में 1 लाख किलो मीटर तक ड्राइव करते हैं तो गाड़ी के मेंटेनेंस का खर्च लगभग 15,554 रूपये से 22,900 रुपया तक पहुंचता है और बातांदु की मारुति सुजुकी की तरफ से कुछ सर्विसेज फ्री भी दी जाती है।
Maruti Suzuki Wagon R का कंपटीशन
Maruti Suzuki Wagon R जोकि भारतीय कार बाजार में लोकप्रिय हैचबैक कार है जिसका भारतीय कार बाजार में मुक़ाबल रेनो क्विड, टाटा पंच और मारुति सुजुकी की सेलेरियो जैसी शानदार हैंचबैक कार सेगमेंट की गाड़ियों से रहने वाला है।
_________Good Drive Safe Drive __________