Maruti Suzuki Celerio 2025 का न्यू मॉडल में जबरदस्त कम्फर्ट जॉन और लुक्स

 Maruti Suzuki की तरफ से भारतीय कार बाजार में काफी पुराने समय में फरवरी 2014 में लॉन्च की गई Maruti Suzuki Celerio जिसका 2025 में न्यू अपडेटेड मॉडल को मार्केट में लाया गया है जिसमें आपको कुछ नये फीचर्स जोड़े गए हैं ये गाड़ी आपको पेट्रोल और CNG दोनो में ही उपलब्ध है ये लोअर मिडिल क्लास सेगमेंट की गाड़ी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम प्राइस 5.64 लाख रुपए से शुरू होती है। चलिए विस्तार से जानते है 

Maruti Suzuki Celerio 2025 का न्यू मॉडल में जबरदस्त कम्फर्ट जॉन और लुक्स

Maruti Suzuki Celerio 2025 का न्यू अपडेटेड मॉडल का डिजाइन और फीचर्स 
Maruti Suzuki Celerio 2025 का न्यू मॉडल में जबरदस्त कम्फर्ट जॉन और लुक्स

Maruti Suzuki Celerio 2025 में कंपनी ने वर्तमान समय के न्यू डिजाइन और फीचर्स की मांगो को बढ़ता देखते हुए कंपनी ने अपनी इस गाड़ी में कुछ बदलाव किए हैं बाकी आपको गाड़ी के फ्रंट साइड के डिजाइन में ज्यादा कुछ बदलाव देखने को नहीं मिलता है भाई लोगो मै आपको इसमें टॉप मॉडल Celerio Zxi Plus Modal के बारे में जानकारी दी जा रही है इस गाड़ी के फ्रंट साइड में हेलोजन बेस हैड लाइड और इंडीकेटर का सेटअप, हेलोजन बेस फॉग लैंप दिया जाता है और इसके साथ ही बात करें गाड़ी की ग्रिल की तो मेट ब्लैक कॉलर की लोर और अपर ग्रिल और सेंटर में सिल्वर कलर का क्रोम की सीधी लाइन दी जाती है और गाड़ी का बंपर भी बहुत ही बड़ा सा मस्कुलर बोल्ड सा लुक दिया जाता है स्मार्ट की दी जाती है गाड़ी के रियर में टेल लाइट, रियर स्पॉयलर, डिफागर जैसे फीचर्स दिए जाते है।

. बात करें गाड़ी की डायमेंशन की तो 

. गाड़ी की लंबाई : 3695mm 
. गाड़ी की चौड़ाई : 1655 mm 
. गाड़ी की ऊंचाई : 1555mm 
. गाड़ी का व्हील बेस : 2435 mm 
. गाड़ी का बूट स्पेस : 313 लीटर 
. गाड़ी कर्ब वेट : 825 kg 
. गाड़ी का कुल भार : 1260 kg
. गाड़ी की सीट कैपेसिटी : 5 और 5 दरवाजे 
. गाड़ी के टायर : 15 इंच 175/60
. गाड़ी के फ्यूल टैंक कैपेसिटी : 32 लीटर 

Maruti Suzuki Celerio 2025 का शानदार स्टाइलिश इंटीरियर केबिन 
Maruti Suzuki Celerio 2025 का न्यू मॉडल में जबरदस्त कम्फर्ट जॉन और लुक्स

Maruti Suzuki Celerio 2025 के इंटीरियर डिजाइन में आपको ब्लैक कॉलर की थीम पर डैश बोर्ड दिया जाता है बाकी गाड़ी में हार्ड प्लास्टिक मटेरियल को यूज किया गया है और गुड क्वालिटी का फैब्रिक का कुशन दिया जाता है गाड़ी में आपके कम्फर्ट के लिए पावर स्टीयरिंग, हीटर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एयर कंडीशनर कंट्रोल, और गाड़ी के रियर में पार्किंग सेंसर और फ्रंट और रियर में पावर विंडो, गाड़ी के इंजन को ऑन आफ करने का बटन दिया जाता हैं बात गाड़ी के कुछ अन्य फीचर्स की तो 
. गाड़ी में 7 इंच का डिजिटल इन्फोटेनमेंट सिस्टम विद एंड्राइड           ऑटो एप्पल कार प्ले की कनेक्टिविटी 
. गाड़ी के म्यूजिक सिस्टम के लिए फ्रंट और रियर में 4 स्पीकर 
. गाड़ी में चार्जिंग के लिए फ्रंट और रियर में यूएसबी पोर्ट चार्जिंग।      सिस्टम 

Maruti Suzuki Celerio का इंजन पावर और माइलेज 

मारुति सुजुकी सेलेरियो में आपको K12 का 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाता हैं और इस गाड़ी में 1.0 लीटर का CNG का इंजन भी उपलब्ध है जिसमें 998 cc की क्षमता का मिलता है और 3 सिलेंडर, मैनुअल & ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में उपलब्ध है जिसकी मैक्सिमम 65.71 bhp की पावर, 89 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है 5 स्पीड गियर बॉक्स फ्रंट व्हील ड्राइविंग का सिस्टम दिया जाता है और गाड़ी में 32 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है और गाड़ी का 26 किमी/लीटर का ARAI का माइलेज देती है और वहीं इसकी हाइवे पर माइलेज 20.08 किमी/लीटर है।

Maruti Suzuki Celerio न्यू सेफ्टी फीचर्स और कीमत 

Maruti Suzuki Celerio में आपको 6 स्टैंडर्ड एयर बैग और इसके साथ कुछ अन्य फीचर्स जैसे एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम चाइल्ड सेफ्टी लॉक इलेक्ट्रिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन( EBD ), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC)
स्पीड अलर्ट सिस्टम, हिल असिस्ट इंपेक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं और बात करें गाड़ी की शुरुआती एक्सशोरूम प्राइस 5.64 लाख रुपए से शुरू होती हैं और वहीं गाड़ी के टॉप मॉडल की एक्सशोरूम प्राइस 7.37 लाख रुपए है और वहीं गाड़ी की ऑन रोड प्राइस 6 लाख रुपए से शुरू होकर 7.50 लाख रुपए लगभग पड़ती है।

Maruti Suzuki Celerio का कंपटीशन 

Maruti Suzuki Celerio का भारतीय बाज़ार में कंप्टीशन Tata TiagoMaruti Suzuki WagonR,Hyundai Santro, maruti suzuki alto k10 जैसी गाड़ियों से इसका मुकाबला होने वाला है।
    __________Good Drive Safe Drive _________
और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म