Kia Carnival 2025 मे प्रीमियम लग्जरी कम्फर्ट और डिजाइन

 Kia कंपनी की तरफ पहली बार kia Carnival का न्यू जनरेशन फेसलिफ्ट को भारत की राजधानी दिल्ली में शोकेस किया गया है जिससे देखने पर ज्यादा कुछ बदलाव नहीं दिया गया है इस गाड़ी को इंटरनेशनल कार बाजार में 3.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाता है और वही भारतीय कार बाजार में वहीं पुराना 2.2लीटर का डीजल इंजन का ऑप्शन दिया जाएगा भारत में इससे सिर्फ शोकेस किया गया है अभी लांच नहीं किया गया है यह एक प्रीमियम लग्जरी गाड़ियों में से एक है Kia Carnival 7 सीटर की एक्स शोरूम कीमत 63.90 लाख रुपए से शुरू हो जाती है। और इसे केवल एक वेरिएंट फूल लोडेड लिमोजिन प्लस वेरिएंट में उपलब्ध है चलिए जानते है इस गाड़ी सभी जानकारी .....

Kia-Carnival-2025-मे- प्रीमियम-लग्जरी-कम्फर्ट-और-डिजाइन

Kia Carnival का शानदार डिजाइन और फिचर्स 

Kia Carnival का एक्सटीरियर लुक 

Kai Carnival  को काफी ज्यादा बड़ा बनाए गया है जो एक चलती फिरती मिनि रिजॉर्ट जैसी लगती है इसे में फीचर्स को तो फुल लोडेड बनाया गया है इसकी फुल लंबाई 5 मीटर के करीब है बात की जाए इसके फ्रंट साइड की तो क्रोम गार्निशिंग की फिनिशिंग की ग्रिल दी जाती है गाड़ी के दोनों तरफ LED हैडलैंप और LED DRLS का सेटअप दिया जाता है आएस क्यूब फॉग पर भी दिया जाता है और गाड़ी के सेन्टर में एयर इंनटेक को दिया गया है गाड़ी का फ्रंट प्रोफाइल काफी हद तक kia Syros से मिलता जुलता है और वहीं बात करें साइड प्रोफाइल से तो एक बॉक्सी जैसा लुक दिया गया है बॉडी कलर के इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल ORBM दिया गया है और बैंक साइड में कनेक्डेट टेल लाइट, स्पॉयलर इलेक्ट्रॉनि बूट ओपनिंग सिस्टम शार्क फिन एटीना, रूफ रेल जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं जो इस गाड़ी के लुक को और भी अधिक शानदार बनाते हैं।
Kia-Carnival-2025-मे- प्रीमियम-लग्जरी-कम्फर्ट-और-डिजाइन

इंटीरियर डिजाइन 

Kia कंपनी कि तरफ से किया कार्निवाल के इंटीरियर में सॉफ्ट टच मटेरियल का डैश बोर्ड दिया गया है और लैदर रैप्ड के सॉफ्ट फिलिंग वाला काफी प्रिमियम सा स्टीयरिंग व्हील दिया गया है गाड़ी के बॉटम में पियानो ब्लैक फिनिशिंग और टॉप पर पोर्शन का सॉफ्ट टच दिया जाता है इस गाड़ी में 6 फूट लम्बा यात्री भी थर्ड रो में आराम से बैठ सकता है इसकी आगे की चारों सीट हिटेड और वेंटिलेशन दिया जाता है और इसके साथ ही इसमें पासवर्ड का भी फक्शन दिया जाता है इसमें ऑटोमैटिक हेडलैंप और वाइपर्स दोनों दिए गए हैं और इसमें 3 डिस्प्ले दी गई है जिसमें से दो बड़ी 12 इंच डिस्प्ले दी गई है और एक 11 इंच की हेड्स अप डिस्प्ले दी गई है इसके साथ ही ऑटो डे/नाइट आई आरबीएम,3 जोन क्लाइमेट कंट्रोल के लिए स्विचेबल डिस्प्ले दिया जाता है और गाड़ी के अंदर दो सनरूफ, और बोस के 12 स्पीकर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी यूएसबी पोर्ट चार्जिंग सिस्टम और वायरलेस चार्जिंग सिस्टम और इसके साथ ही एंड्राइड ऑटो एप्पल कार प्ले का स्पोर्ट सिस्टम भी दिया जाता है और 64 एम्बिएंट लाइटिंग कलर का ऑप्शन दिया जाता है।

Kia Carnival का इंजन पावर और माइलेज 

Kia Carnival में स्मार्ट स्ट्रीम इन लाइन का 2.2 लीटर का डीजल इंजन दिया जाता है जिसमें 2151 cc का इंजन दिया जाता है जिसकी अधिकतम पावर 190 bhp की है और और वहीं 441 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और इसमें 4 सिलेंडर दिया जाता हैं 8 स्पीड गियर बॉक्स के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है 2 डब्ल्यू डी की ड्राइविंग टाइप दिया जाता है। 72 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है और 7 सीट कैपेसिटी मिलती है इसके साथ ही बात कीजिए माइलेज की तो 14.85 किमी/लीटर का ARAI का माइलेज देती है जिसमें फ्रंट और बैंक में डिस्क ब्रेक सिस्टम दिया जाता है और 18 इंच के टायर दिए जाते हैं।

Kia Carnival के जानदार सेफ्टी फीचर्स 

Kia Carnival में 30 से भी अधिक सुविधाजनक सेफ्टी फंक्शन दिए जाते हैं 360 डिग्री कैमरा और फ्रंट और रियर में पार्किंग सेंसर दिया जाता है और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम ( ABS) सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, स्पीड अलर्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म और गाड़ी में 8 एयर बैग दिए जाते हैं इलेक्ट्रिनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन ( EBD), टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम और इंजन इमोबिलाइजर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कन्ट्रोल, हिल असिस्ट, हिल डिसेंट कन्ट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं और इसमें स्मार्ट की भी दी जाती है। और साथ में सेफ्टी के लिए ADAS के भी सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैं।

Kia Carnival की कीमत 

Kia Carnival 7 सीटर की शुरुआती कीमत 24.95 लाख रुपए से शुरू होकर 33.95 लाख रुपए तक मिलती है लेकिन इसमें 7 और 8 सीट का ऑप्शन दिया जाता है तो इसमें दो वेरिएंड आते हैं पहला प्रीमियम प्रेस्टीज है और दूसरा लिमोजिन प्लस वेरिएंट जोकि 7 सीटर में उपलब्ध है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम प्राइस 63.91 लाख रुपए से शुरू होती है। बाकी इसकी ऑन रोड प्राइस शहरों के मुताबिक अलग अलग होती है।

Kia Carnival का कॉम्पटीशन 

Kia Carnival का भारतीय कार बाजार में कंपटीशन टोयोटा कि वेलफेयर और फेमस suv Innova हाइक्रोस, लेक्सस एलएम और टोयोटा फॉर्च्यूनर, और skoda की कोड़िएक जैसी suv से रहने वाला है।

      ___________ Good Drive Safe Drive ________
और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म