Toyota Urban Cruiser Hyryder 2025 शानदार माइलेज और पावर

 Toyota Urban Cruiser Hyryder जिसे भारतीय कार बाजार में 1 जुलाई 2022 को लॉन्च किया गया था जिसका 2025 में Hyryder के फेसलिफ्ट एडिशन को आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया गया है और जिसे आज भारतीय कार बाजार में प्रेम से मिनी फॉर्च्यूनर का नाम देते हैं जोकि एक 7 सीटर suv है जिसे मिड ईयर तक लॉन्च कर दिए जाने की संभावना है इसमें नया AWD ऑटोमैटिक ट्रिम का फंक्शन दिया गया है और बात की जाए Hyryder की माइलेज की तो 19.39 से 27.97 किमी/लीटर की माइलेज देती हैं। भारतीय बाजार में इस गाड़ी का मुकाबला मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा और हुंडई वेन्यू जैसी जानदार गाड़ियों से रहने वाला है।

Toyota-Urban-Cruiser-Hyryder-2025-शानदार-माइलेज-और-पावर

Toyota Urban Cruiser Hyryder fecalift 2025 का डिजाइनर लुक 

एक्सटीरियर डिजाइन

Toyota Urban Cruiser Hyryder fecalift के डिजाइन को मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा से इंस्पायर होकर बनाया गया है दोनों कारों को एक ही प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया है जिससे दोनों कारों की कुछ डिजाइनिंग काफी हद तक सेम देखने को मिलती है
Toyota Hyryder के आगे के डिजाइन की बात करें तो इसकी न्यू डिजाइन की ग्रिल दी गई है बाकी toyota Hyryder के एक्सटीरियर डिजाइन काफी कुछ बदलाव देखने को नहीं मिलता है इस गाड़ी में सात कलर ऑप्शन दिए जाते हैं और बंपर और LED हेडलैंप का सेटअप दिया जाता है और डिजाइन पैटर्न के 17 इंच के 215/60 साइज के टायर दिए गए हैं और रियर में न्यू LES टेल लैंप दिया गया है।

इंटीरियर डिजाइन 

बात की जाए इसके इंटीरियर क्लासिक डिजाइन का डैश बोर्ड दिया गया है लेकिन इसके इंटीरियर में भी कोई प्रीमियम ट्रिम और फीचर्स में कोई अपग्रेड नहीं किए जाने की संभावना है,9 इंच का डिजिटल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाता है जिसमें एंड्राइड ऑटो एप्पल कार प्ले का स्पोर्ट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ एयर कंडीशनर, वेंटिलेडेड सीट,अडैप्डिव क्रुज कंट्रोल स्टेबिलिटी कन्ट्रोल जैसे फीचर्स शामिल किए गए है ।

Toyota Urban Cruiser Hyryder fecalift की इंजन पावर और माइलेज 

Toyota Urban Cruiser Hyryder 7 सीटर में दो पावर ट्रेन का ऑप्शन दिया जाता है जिसमें पहला 1.5 लीटर का माइल्ड हाईब्रिड और 1.5 लीटर का स्ट्रांग हाइब्रिड का इंजन दिया जाता है और 1.5 लीटर माइल्ड हाईब्रिड के इंजन में 101 bhp की पावर और 135 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और वहीं 1.5 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड के इंजन में 114 bhp का पावर और 122 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और यह suv मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशनों के साथ उपलब्ध हैं। बात करें इस गाड़ी के माइलेज की तो पेट्रोल इंजन में 19.39 किमी/लीटर से लेकर 21.12किमी/लीटर की माइलेज देती है और गाड़ी के हाइब्रिड वेरिएंट में 27.97 किमी/लीटर की माइलेज मिलती है और CNG में 26.6 किमी/किग्रा की माइलेज देती है।

Toyota Urban Cruiser Hyryder का प्राइस 

Toyota Urban Cruiser Hyryder fecalift 2025 की शुरुआती एक्सशोरूम प्राइस 11.34 लाख रुपए है से शुरू होकर इसके टॉप मॉडल की एक्सशोरूम प्राइस 20.19 लाख रुपए तक मिलने की संभावना जताई जा रही है ये गाड़ी कुल 18 वेरिएंट में उपलब्ध है। बाकी अभी इसकी कीमत की कोई भी जानकारी कंपनी की तरफ से नहीं दी गई है।

    __________Good Drive Safe Drive __________



और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म