MG Windsor EV जोकि इलेक्ट्रिक सेगमेंट की सबसे सस्ती कार कार होने वाली है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम प्राइस 9.99 लाख रुपए है जिसे 11 सितम्बर 2024 को भारत में लॉन्च किया गया है और वहीं MG Windsor ईवी प्रो नाम का न्यू वेरिएंट को 6 मई 2025 में लॉन्च किया है और इसकी बुकिंग 08 मई 2025 से शुरू कर दी गई है । विंडसर ईवी 20 लाख से कम बजट ऐसी इलेक्ट्रिक कार आपको दूसरी देखने को नहीं मिल जाती है 5 सीट कैपेसिटी के साथ एक शानदार फैमिली फ्रेंडली कार है और 449 किमी की रेंज देती है और 186 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया जाता है। चलिए और जानते इस गाड़ी के बारे में विस्तार से.........?
MG Windsor EV कार का डिजाइन और लुक
एक्सटीरियर डिजाइन
MG Windsor EV जोकि इलेक्ट्रिक छोटी सी कॉम्पैक्ट एमयूवी कार है जिसको इस तरह से डिजाइन किया गया है कि देखने से पात चलता है कि यह एक Ev कार वर्जन है जिसे प्योर ईवी प्लेटफ़ॉर्म पर बनकर तैयार किया गया है और इसे यूनिक डिजाइन दिया गया और गाड़ी के फ्रंट और रियर दोनों में डिक्स ब्रेक सिस्टम दिया जाता टिल्ट और टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग दिया जाता हैं रियर ट्विस्टर बीम सस्पेंशन मिलते है गाड़ी की लंबाई 4295 mm की लंबाई और 2126 mm की चौड़ाई और इसके साथ ही 1677 mm की ऊंचाई मिलती है और 579 लीटर का बूट स्पेस, 2700 mm का व्हील बेस दिया जाता है और गाड़ी के आगे की तरफ LED हैडलैंप, LED DRLS और 18 इंच के एलॉय व्हील्स टायर 215/55 के साइज के टायर दिए जाते हैं और पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिक बूट ओपनिंग सिस्टम और प्रोजेक्ट हेडलैंप का सेटअप और गाड़ी के बैक साइड में LED फॉग लैंप , फ्लश डोर हैंडल, और बैंक साइड में कनेक्टेड LED टेल लाइट और रूफ माउंटेड स्पॉयलर दिया जाता है।
इंटीरियर क्लासिक डिजाइन
बात की जाए गाड़ी के इंटीयर में फॉक्स वुडन और ब्रॉन्ज एजेंट्स के साथ ऑल ब्लैक की थीम दी जाती है और सभी लैदर रैप्ड की सीट मिलती है और 15.6 इंच की बड़ी सी डिजिटल टचस्क्रीन में एंड्राइड ऑटो एप्पल कार प्ले का स्पोर्ट सिस्टम भी दिया जाता है और इसके साथ ही रियर और फ्रंट में 4 स्पीकर और 4 ट्विटर दिए जाते हैं टेकोमीटर और यूएसबी पोर्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वाई फाई कनेक्टिविटी, लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, 8.8 इंच का डिजिटल क्लस्टर स्क्रीन भी मिलती हैं 256 एम्बिएंट लाइटिंग कलर ऑप्शन दिया जाता है।
MG Windsor EV के सेफ्टी फीचर्स
MG Windsor EV में 6 एयर बैग दिए जाते हैं और इसके साथ ही एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन ( EBD) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जाते जिससे ब्रेक लगाने पर पहियों में लॉक होने से रुक जाता है और इलेक्ट्रानिक स्टेबिलिटी कन्ट्रोल (ESC) और हिल होल्ड असिस्ट दिया जाता जिसे ढलान पर चढ़ते समय गाड़ी को लुढ़कने से बचाती है और गाड़ी के टॉप मॉडल में 360 डिग्री कैमरा भी दिया गया है और बतादु की इस गाड़ी की अभी तक ग्लोबल एनसीएपी और यूरो एनसीएपी और भारतीय एनसीएपी की तरफ से इसमें क्रैश टेस्टिंग नहीं की गई है।
MG Windsor EV बैटरी बैकअप और रेंज
MG Windsor EV में 52.9 kwh की बैटरी दी जाती है और 100 kw का पावर आउटपुट का मोटर दिया जाता है और इसमें permanent magnet synchronous की मोटर दी जाती है और जिसमें 134 bhp का मैक्सिमम पावर देती है और 200 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है और लिथियम आयन की बैटरी दी जाती है और 9.5h से 7.4 kw के AC चार्जिंग के साथ (0- 100% )चार्ज हो जाता है और वहीं Dc चार्जिंग के 60kw से 50 min में( 0- 80%) चार्ज हो जाता है और इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 1 स्पीड गियर बॉक्स और फ्रंट व्हील ड्राइव का फंक्शन दिया जाता है इसमें फॉस्ट चार्जिंग का सिस्टम मिलता है।और वहीं बात करें इसकी रेंज की तो 449 km की रेंज मिलती है।
MG Windsor EV की कीमत
MG Windsor EV की शुरुआती 9.99 के प्राइस में बैटरी रेंट पर होगी तो और अगर आप फुल गाड़ी लेते हैं तो 14 लाख रुपए इसकी एक्सशोरूम प्राइस में बेस मॉडल मिलता है और वहीं इसका टॉप मॉडल 18.31 एक्स शोरूम प्राइज रुपया से शुरू होता है। और वहीं इसकी ऑन रोड शहर और अन्य शुल्कों को जोड़ने पर बढ़ जाती है।
MG Windsor EV का कंपटीशन
MG Windsor EV का भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में टाटा नेक्सन,mahidra xuv 400 और हुंडई क्रेटा ev जैसी गाड़ियों से इसका मुकाबला रहने वाला है।MG Windsor EV कीगाड़ी में आपको फुल टाइम के लिए बैटरी की वारंटी मिलती है। और MG Windsor EV में एक अलग तरह की बैटरी की सर्विस दी जाती है आप चाहे तो गाड़ी खरीद सकते हैं और गाड़ी की बैट्री की रेंट पर ले सकते हैं जिसमें बैटरी का किराया को प्रति किलोमीटर के हिसाब से देना पड़ता है जिसका महीने का न्यूनतम शुल्क 5,250 रुपए तक देने होगे। अगर आप गाड़ी तो खरीदते हैं और बैट्री रेंट पर लेते हैं तो आपको काफी कम बजट में आपको गाड़ी मिलती है।
_________ Good Drive Safe Drive___________
Tags:
2025 MG WINDSOR EV

