Maruti Suzuki Baleno 2025 में कुछ ही अपग्रेड फीचर्स 6 एयर बैग दिए जाते हैं और मारुति सुजुकी की तरफ से 2015 में बिल्कुल शानदार तरीके से प्रीमियम हैचबैंक के कार सेगमेंट में लॉन्च किया गया था तब से लेकर अब तक Baleno मोस्ट सेलिंग कार में गिनी जाती है और यह वर्तमान समय में सबसे लोकप्रिय 5 सीटर फैमिली फ्रेंडली कार बना चुकी है अगर मैं बात करूं इसके और पुराने राज की बात तो इस गाडी को 1999 में एक सेडान कार के रूप में पेश किया गया था और बाद में 2015 में हैचबैंक कार बना दिया गया था। और उसके बाद मारुति की तरफ से 2019 में इसका फेस लिफ्ट आया और फिर 2022 में भी इसके अपडेटेड फेसलिफ्ट एडिशन मॉडल को लाया गया था चलिए बात करते हैं इसके वेरिएंट की इसके मुख्य 4 वेरिएंट में उपलब्ध है..
1.बलेने सिग्मा 2.बलेनो डेल्टा 3.बलेनो जेटा 4.बलेनो अल्फा
Maruti Suzuki Baleno का शानदार स्टाइलिश
Maruti Suzuki Baleno की सबसे पहले चाबी की बात करें तो एक स्मार्ट की दी जाती है जिसमें डोर लॉक और अनलॉक का फंक्शन दिया जाता हैं और भाई लोगो ये गाड़ी अपने प्रीमियम हैंचबैक सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली suv है चलिए जानते है एक्सटीरियर डिजाइन के बारे मे
Maruti Suzuki की तरफ से डिजाइन की गई Baleno कार जोकि देखने में काफी एलिगेंट लगाती है और बात की जाए गाड़ी के फ्रंट प्रोफाइल की तो गाड़ी के मीडिया साइज के ग्रिल और दोनों तरफ LED हैडलैंप और इसके साथ ही क्रोम सिमाइल्स, सेन्टर में मारुति सुजुकी का लोबो दिया जाता है जो इसके लुक को काफी ज्यादा इन्हेंस किया जाता है और वहीं बात की जाए गाड़ी के साइट प्रोफाइल कि तो गाड़ी में 16 इंच के ट्यूल टोन एलाॅय व्हील्स दिया जाता है इसकी प्रोफाइल में शानदार सोबर लुक है जिसमें ना ज्यादा कट और ना ज्यादा क्रॉप्स है इस गाड़ी को बहुत ही बैलेंस करके डिजाइन किया गया है वहीं इसके रियर बैंक प्रोफाइल में टेल लाइट में DARL की तरह ही तीन LED एलिमेंटस मिलते हैं, क्रोम एलिमेंट,डीफागर, शार्क फिन एंटीना, स्पॉयलर और आगे की तरह पीछे भी मारुति सुजुकी कि बैंजिंग देखने को मिलती है Maruti Suzuki Baleno ऐसी गाड़ी हैजो सस्ते पर चलते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं।
बात करें गाड़ी के टाइमेंश की तो
इसकी लंबाई 3990 mm और चौड़ाई 1745 mm, ऊंचाई 1500mm,व्हील बेस 2520 mm, कर्ब वेट 940से 960kg के बीच में, और ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm का, और 318 लीटर का बूट स्पेस,1410kg का कुल भार है।
बाकी गाड़ी में आपको आम गाड़ी के तरह सभी फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। चलिए जानते अब baleno के इंटिरियर डिजाइन के बारे में--------
इंटिरियर डिजाइन
Maruti Suzuki Baleno के इंटीरियर डिजाइन की बात करें तो इसमें गाड़ी में 5 सीट कैपेसिटी और 5 दरवाजे दिए जाते हैं इसके साथ में बतादु Baleno की गाड़ी के अंदर ब्लैक और डार्क ब्लू कलर का डैश बोर्ड दिया जाता हैं और डैश बोर्ड के डिजाइन को बिल्कुल लेयर्ड रखा गया है ब्लैक और ब्लू कलर के बीच में सिल्वर कलर की फिनिशिंग दी जाती है maruti Suzuki Baleno जितनी प्रीमियम बाहर से है उतनी ही प्रीमियम क्वालिटी इसके अंदर भी दी जाती है इसके केबिन में यूज किए गए प्लास्टिक की क्वालिटी और लैदर दोनों की क्वालिटी बहुत ही अच्छा दी गई है, लैदर रैप्ड का स्टीयरिंग व्हील और टैकोमीटर, ग्लव बॉक्स,4.2 इइंच का डिजिटल क्लस्टर टच स्क्रीन दी जाती है इसके साथ ही गाड़ी के अंदर कम्फर्ट को ध्यान में रखते हुए एयर कंडीशनर, हीटर, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वैनिटी मिरर, फ्रंट और रियर एसी वेंट्स, क्रूज कंट्रोल का सिस्टम इंजन स्टार्ट और स्टॉप करने का बटन और वाइस कमाड, फ्रंट और रियर यूएसबी पोर्ट चार्जिंग सिस्टम,9 इंच का डिजिटल टचस्क्रीन जिसमे एंड्राइड ऑटो एप्पल कार प्ले का स्पोर्ट सिस्टम और रियर और फ्रंट में 4 स्पीकर और 2 ट्विटर भी कम्पनी की तरफ से ऑफर किया जाता है। Baleno के इंटीरियर मे मिडिल क्लास सेगमेंट की कारों में से एक जिसमें आपको लगभग भी फीचर्स दिए जाते हैं।
Maruti Suzuki Baleno की इंजन पावर और माइलेज
Maruti Suzuki Baleno की इंजन पावर की बात करें तो इसमें आपको पेट्रोल और CNG दो तरह के फ्यूल इंजन दिए जाते हैं।Baleno में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाता है जिसमें आपको मैन्युअल और ऑटोमेटिक दो ट्रांसमिशनों का ऑप्शन दिया जाता है जिसकी क्षमता 1197 cc का होता है और 4 सिलेंडर का पैकेज दिया जाता है। 88.50bhp की अधिकतम पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जिसमें 37 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है और बात की जाए इस गाड़ी की माइलेज की तो पेट्रोल वेरिएंट में मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 22.35किमी/लीटर और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 22.94 किमी/लीटर का माइलेज देती है वहीं बात करें CNG वेरिएंट में 30.61 किमी/किलोग्राम की दमदार माइलेज देती है। और 180 किलो मीटर प्रति घंटे की स्पीड मिलती है
Maruti Suzuki Baleno के सेफ्टी फीचर्स
Maruti Suzuki Baleno में 2025 की आने वाली नई गाड़ियों में 6 एयर बैग दिए जाने लगे हैं और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), इलेक्टनिक स्टेबिलिटी कन्ट्रोल (ESC), ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, स्पीड अलर्ट सिस्टम, इंजन इमोबिलाइजर और फ्रंट व्हील ड्राइविंग का सिस्टम दिया जाता है फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में डम ब्रेक का सिस्टम मिलता है और 360 डिग्री कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर भी दिए जाते हैं और 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का ऑप्शन मिलता है। जैसे सुरक्षा के लिए एक अच्छे फीचर्स शामिल किया गया है।
Maruti Suzuki Baleno का प्राइस और मेंटेनेंस खर्च
Maruti Suzuki Baleno की शुरुआती बेस वेरिएंट कि कीमत 6.70 लाख से शुरू होती है और इसके टॉप वैरियंट की एक्स शोरूम कीमत 9.92 लाख रुपए तक जाती है baleno के वेरिएंट में कुल 9 वेरिएंट में उपलब्ध है लेकिन मूल रूप से इसके सिर्फ 4 वेरिएंट में आते हैं जिसमें सिग्मा बेस मॉडल हैं और अल्फा एमटी इसका टॉप मॉडल है। Maruti Suzuki Baleno की 5 सालों में सर्विसिंग कॉस्ट लगभग 26,500 रुपए से 27,500 रुपए तक पड़ा जाती है जिसकी सालाना देख रेख में लगभग 4,000 से 6,500 रुपया तक खर्च पड़ता है maruti Suzuki की तरफ से 5 सालों का प्रीपेड मेंटेनेंस का प्लान में 60,000किलोमीटर या 5 साल के प्रीमियम प्लान में लगभग 30,000 रूपये लगते हैं। और वहीं बात करें इसके ऑन रोड प्राइस की इसके बेस मॉडल की कीमत 6.84 लाख रुपए से शुरू होती है और baleno के पेट्रोल इंजन में टॉप मॉडल की ऑन रोड कीमत 11.20 लाख रुपए पड़ती है वहीं बात करें CNG में Baleno की ऑन रोड प्राइस लगभग 9,46,896 लाख रुपए पड़ती है। बाकी शहरों और शुल्कों के अनुसार इसका ऑन रोड प्राइस बदल जाता है।
___________Good Drive Safe Drive __________
Tags:
Maruti Suzuki Baleno


