Maruti Suzuki की तरफ पेश की गई न्यू फेसलिफ्ट Dzire 2025 में लॉन्च होने की संभावना है इससे कुल 4 वेरिएंट में लॉन्च LXI,VXI,ZXI, और ZXI+ वेरिएंट में उपलब्ध है और आज हम बात करने वाले हैं इसके टॉप मॉडल की Dzire Zxi प्लस वेरिएंट कि जिसमें मिलता है शानदार स्टाइलिश और फुल फ्यूचरिस्टिक फीचर्स और बात करें इसके एक्स शोरूम प्राइस की तो ₹9.69 लाख रुपए में मिलती है और अन्य शुल्कों को जोड़कर इस गाड़ी की ऑन रोड कीमत 11.15 लाख रुपए हो जाती है जिसमें 1197 cc का पेट्रोल इंजन दिया जाता है और इसके साथ ही 24.79 kmpl की माइलेज देती हैं। मारुति सुजुकी डिजायर की इस गाड़ी को ग्लोबल एनसीएपी की तरफ से 5 स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिली है। चलिए जानते और क्या खास मिलता इसकी सेफ्टी फीचर्स में ......
Maruti Suzuki Dzire fecalift 2025 के सेफ्टी फीचर्स
मारुति सुजुकी डिजायर में पहली बार इस गाड़ी को ग्लोबल एनसीएपी की तरह से 5 स्टार की सेफ्टी रेटिंग दी गई जो अपने आप में एक बहुत ही अच्छी बात है इस सेडान कार में 6 स्टैंडर्ड एयर बैग दिए जाते हैं और इसके साथ ही इलेक्ट्रिकनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड असिस्ट, आईएस ऑफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, रियर डिफागर, टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम और 360 डिग्री कैमरा और रियर में 4 पार्किंग सेंसर दिया जाता है और भारतीय एन कैप की तरफ से भी 5 स्टार सेफ्टी रेडिंग मिली है जिससे हम और आप ये कह सकते है कि मारुति सुजुकी डिजायर की न्यू जेनरेशन फेसलिफ्ट एडिशन में शानदार दमदार सेफ्टी फीचर्स मिलते है।
Maruti Suzuki Dzire fecalift 2025 का डिज़ाइन और लुक
एक्सटीरियर डिजाइन
Maruti Suzuki Dzire fecalift के डिजाइन को पुरानी स्विफ्ट से काफी अलग तरीके से डिजाइन किया गया है अब इस गाड़ी को और भी अधिक क्लासिक लुक दिया गया है यह एक छोटी प्रीमियम सेडान कार के रूप में दिखने वाली है गाड़ी के फ्रंट प्रोफाइल की बात की जाए तो ब्लैक कॉलर की क्रोम फिनिशिंग की ग्रिल दी जाती है और गाड़ी के दोनों तरफ LED प्रोजेक्ट हैडलैंप का सेटअप दिया जाता है और LED फॉग लैंप, LED DRLS और गाड़ी के सेंटर में मारुति का लोबो मिलता है और बात करें गाड़ी में 3995 mm की लंबाई और 1735 mm की चौड़ाई और 1525 mm की ऊंचाई दी जाती है और 382 लीटर का बूट स्पेस दिया जाता और गाड़ी कुल भार 1375 kg रहने वाला है और 163 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया जाता है। इस गाड़ी के बेस मॉडल में 14 इंच के टायर और टॉप मॉडल में 15 इंच के टायर दिए जाते हैं बात करें रियर साइड की तो स्पॉयलर और एलईडी टेल लाइट और बॉडी कलर में आरबीएम और शार्क एंटीना मिलता है जोकि 5 सीटर फैमिली फ्रेंडली हैचबैक कार है।
इंटीरियर
New Dzire fecalift 2025 के इंटीरियर डिजाइन की बात करें तो गाड़ी के अंदर डयूल टोन कलर का डैशबोर्ड दिया जाता है और टैकोमीटर और लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील दिया जाता हैं और गाड़ी में टिकट होल्डर के साथ ड्राइवर साइड सनवाइजर भी दिया जाता है आपकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशनर, हीटर ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल ट्रंक लाइड वैनिटी मिरर, क्रूज कंट्रोल फ्रंट और रियर में एसी वेंट्स दिया जाता है साथ ही गाड़ी के अन्दर कुछ और फीचर्स जैसे रेडियो वायरलेस फोन चार्जिंग ब्लूटूथ कनेक्टिविटी डिजिटल टचस्क्रीन 9 इंच का एंड्राइड ऑटो एप्पल कार प्ले का स्पोर्ट सिस्टम दिया गया हैं और 4 स्पीकर 2 ट्विटर यूएसबी पोर्ट चार्जिंग सिस्टम और गूगल लाइव लोकेश का एक्सेस दिया जाता है रिमोट से डोर लॉक और अनलॉक का ऑप्शन दिया जाता है इस गाड़ी के इंटीरियर में आपकी सभी सुख सुविधाओं को बड़ी ही तवज्जो से ध्यान में रखकर बनाया गया है।
Maruti Suzuki Dzire की इंजन पावर और माइलेज
Maruti Suzuki Dzire fecalift में आपको न्यू इंजन की z12e का इंजन दिया गया और 1197 cc का इंजन के साथ में 80 bhp @5700rpm की शक्ति मिलती हैं और 11.7 Nm @4300rpm का टॉर्क जेनरेट करता है और इसके साथ में 3 सिलेंडर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 5 स्पीड AMT गियर बॉक्स दिया जाता है और फ्रंट व्हील ड्राइविंग का मोड दिया जाता है और बात की जाए गाड़ी में 37 लीटर के फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ 25.71 किमी/लीटर का माइलेज देती है ।
Maruti Suzuki Dzire fecalift कीमत
Maruti Suzuki Dzire fecalift के शुरूआती कीमत 6.79 लाख रुपए से शुरू होकर 10.41 लाख रुपए तक मिलती है डिजायर के बेस मॉडल की एक्सशोरूम प्राइस 6.79 लाख है और जबकि टॉप मॉडल ZXI प्लस की एक्सशोरूम कीमत 10.41 लाख रुपए है और वहीं इसके CNG सेगमेंट की कारों की शुरुआत 7.74 लाख रुपए से शुरू हो जाती है। और वहीं इसकी ऑन रोड प्राइस 8.62 लाख रुपए से शुरू होता है।
___________ Good Drive Safe Drive _______
Tags:
Maruti Suzuki Dzire


