Toyota Glanza में कमाल की माइलेज और शानदार लुक

 Toyota Glanza 2025 को जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने भारतीय कार बाजार में अपनी हैचबैक कार ग्लांजा को न्यू अपग्रेड मॉडल जोकि पेट्रोल और CNG दोनों में उपलब्ध है इस गाड़ी को अभी तक कुल 9 वेरिएंट में पेश किया गया है जिसकी शुरुआती कीमत 6.90 लाख से शुरू होकर 10 लाख रुपए के लगभग पड़ती है और इसके साथ में धांसू 30 km की माइलेज देती है और सेफ्टी के लिहाजा से इसमें 6 एयर बैग दिए जाते हैं और बता दूं की इस गाड़ी 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाता है इस गाड़ी को मारुति सुजुकी बलेनो का मूल रिबैज्ड वर्जन है इस गाड़ी में और भी अधिक फीचर्स दिए गए हैं चलिए विस्तार से जानते हैं.....

Toyota-Glanza-में-कमाल-की-माइलेज-और-शानदार-लुक

Toyota Glanza का इंजन पावर और माइलेज 

Toyota Glanza जोकि टोयोटा और मारुति सुजुकी के कोलीब्रेश से बनाया गया है जिससे बालेनो के री- बैज्ड वर्जन के रूप में Toyota Glanza को पेश किया गया है जिसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल और CNG में  K12N का इंजन दिया जाता है, और इंजन 1197cc की क्षमता वाला इंजन दिया जाता है और उसके साथ में 4 सिलेंडर भी दिया जाता है पेट्रोल में आपको मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशनओं के साथ उपलब्ध है जबकि CNG इंचन में केवल मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया जाता है 37 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है और 88.50bhp@6000rpm की पावर दी जाती है और 113Nm@ 4400rpm का टॉर्क जेनरेट करता है और बात की जाए 22.35 से लेकर 22.94 kmpl की माइलेज पेट्रोल इंजन में देती है और वहीं बात की जाए CNG में तो आपको वहीं सेम इंजन दिया जाता है पर 76.43 bhp@600rpm की अधिकतम पावर मिलती है और 98.5Nm4300rpm का टॉर्क जेनरेट करता है और इसमें केवल मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया जाता है और इसके साथ ही 55 लीटर का CNG टैक मिलता है बात की जाए cng में 30.61 किमी/किलोग्राम की माइलेज देती है।

Toyota Glanza के दमदार सेफ्टी फीचर्स 

Toyota Glanza के दमदार सेफ्टी में 20 से भी अधिक सुविधाजनक सेफ्टी फंक्शन दिया जाता है जिसमें आपको 360 डिग्री कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते ही है इसके साथ ही 6 स्टैंडर्ड एयर बैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इस फीचर्स से आपातकालीन ब्रेकिंग के समय टायर्स को लॉक करने का काम करता है जिससे गाड़ी को पूरी तरह से संतुलित किया जा सके और इलेक्ट्रिकनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के द्वारा जब ब्रेक लगाया जाता है तो पहियों पर ब्रेक फोर्स को सही ढंग से डिस्ट्रीब्यूशन हो सके जिससे गाड़ी के ब्रेकिंग सिस्टम को बेहतर बनाया जा सके, और इलेक्ट्रिकनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड असिस्ट,इम्पैक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक, चाइल्ड सीट एंकर पाइंटस जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल किए गए हैं बात की जाए इसकी रेटिंग तो NCAP की तरफ से इस टेस्ट नहीं किया गया है लेकिन फिर भी Toyota Glanza को बहुत ही सेफेस्ट कार है।

चलिए जानते क्या कुछ खास है इसके डिजाइन और लुक में 

Toyota Glanza का एक्सटीरियर लुक 

Tayota Glanza का एक्सटीरियर डिजाइन मारुति सुजुकी बलेनो से मिलता जुलता बनाया गया है बात की जाए Glanaz के फ्रंट साइड की तो LED हेडलैंप,LED DRLS LED फॉग लैंप और LED टेललाइट के साथ बिलकुल नया शार्प होरिजेंटल क्रोम बार प्लेटिंग की ग्रिल और एक स्पोर्टी बंपर दिया जाता है जो गाड़ी के लुक को और भी अधिक आकर्षक बना देता है और बॉडी कलर में ORVM और गाड़ी के टॉप मॉडल में 16 इंच के अलाॅय व्हील्स दिए जाते हैं बात की जाए गाड़ी के मेंटेनेंस खर्च की तो अगले हर 5 साल में आपको 3 से 4 हजार रुपए खर्च करने पड़ा सकते हैं इसमें आपको फ्रंट व्हील ड्राइविंग का सिस्टम दिया जाता है फ्रंट में डम ब्रेक और रियर में डम ब्रेक का सिस्टम दिया जाता है।

Toyota-Glanza-में-कमाल-की-माइलेज-और-शानदार-लुक

Toyota Glanza का प्रीमियम कूल इंटीरियर 

Toyota Glanza के इंटिरियर में प्रीमियम एहसास मिलता है ग्लांस के इंटीरियर में में टेकोमीटर और लैदर रैप्ड का स्टीयरिंग व्हील दिया जाता है गाड़ी के डैश बोर्ड को ट्यूल टोन फिनिशिंग दी गई है इसमें 4.2 इंच का डिजिटल क्लस्टर स्क्रीन मिलती है गाड़ी में आपके कम्फर्ट के लिए पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशनर, हीटर, एडजस्टेबल स्टीयरिंग, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वैनिटी मिरर रियर और फ्रंट सीट हेडरेस्ट इसके साथ ही एसी वेंट्स, क्रूज कंट्रोल रियर & फ्रंट में यूएसबी पोर्ट चार्जिंग सिस्टम और 9 इंच टच स्क्रीन में एंड्राइड ऑटो एप्पल कार प्ले का स्पोर्ट सिस्टम दिया जाता है और 4 स्पीकर 2 ट्विटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे कंफर्ट जोन फंक्शन दिए जाते हैं जो आपकी सहूलियत का विशेष ध्यान रखा जाता है। 

Toyota-Glanza-में-कमाल-की-माइलेज-और-शानदार-लुक

Toyota Glanza का प्राइस 

Toyota Glanza जोकि एक लो बजट प्राइजिंग की हैचबैक कार है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम प्राइस ₹ 6.90 लाख रुपए से शुरू होकर इसके टॉप मॉडल की एक्सशोरूम प्राइस 10 लाख रुपए तक जाती हैं और बात करें इसके ऑन रोड प्राइस की तो गाड़ी के मॉडल और शहरों के मुताबिक बदलती रहती है।
    
   ___________Good Drive Safe Drive _________
और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म