MG Astor 2025 कॉम्पैक्ट मिड साइज एसयूवी का शानदार लुक

 MG कंपनी की तरफ से पेश की गई MG Astor मिड साइज एसयूवी का शार्प प्रो मॉडल के सभी फीचर्स की बात करने वाले हैं बाकी ये गाड़ी आपको पेट्रोल इंजन में ही मिलती है इस गाड़ी में आपको 14 वेरिएंट और 6 कॉलर ऑप्शन दिया जाता है ये गाड़ी ₹13 लाख रुपए के बेस मॉडल से शुरू होती है और ₹17.55 लाख रुपए तक जाती है।

MG Astor 2025 कॉम्पैक्ट मिड साइज एसयूवी का शानदार लुक

MG Astor 2025 कॉम्पैक्ट एसयूवी का शानदार स्टाइलिश और कम्फर्ट 
MG Astor 2025 कॉम्पैक्ट मिड साइज एसयूवी का शानदार लुक

MG Astor के बाहरी डिजाइन बहुत ही एलिगेंट और क्लासी लगता है जिसके फ्रंट प्रोफाइल में ग्लौसी सिल्वर कलर में MG का लोबो दिया जाता है और में सूरज की किरणों की तरह फैली हुई पीयौन, सिल्वर, ब्लैक कॉलर की ग्रिल की डिजाइन देखने को मिलती जो इसके लुक को काफी ज्यादा यूनिक बनती है और गाड़ी का बोनट शार्प एंड सिलिक एरोडायनेमिक डिजाइन का बोनट मिलता है और सिल्वर फिनिशिंग के साथ लोअर ग्रिल दी जाती है और गाड़ी में LED हैडलैंप, LED डीआरएल, और LED फॉग लैंप का सेटअप दिया जाता है और रूफ रेल्स, पैनोरमिक सनरूफ,शार्क फिन एंटीना बॉडी कलर के ओरबीएम, और गाड़ी के रियर प्रोफाइल में LED टेल लाइट, वाइपर वॉशर डिफागर, रियर स्पॉयलर, और हाई माउंट स्टॉप लाइट और रियर में MG की बैजिंग, और ब्रांड की नेम पेलेटिंग दी जाती है और बात करें गाड़ी के कुछ अन्य बातों की तो 
. गाड़ी की लंबाई 4323 mm 
. गाड़ी की चौड़ाई 1809 mm 
. गाड़ी की ऊंचाई 1650 mm 
. गाड़ी का बूट स्पेस 488 लीटर 
. गाड़ी का व्हील बेस 2585 mm 
. गाड़ी का ग्राउंड क्लीयरेंस 205 mm 
. गाड़ी में 17 इंच के 215/55 का रेडियल ट्यूबलेस टायर 

MG Astor का क्लासी इंटीरियर डिजाइन 
MG Astor 2025 कॉम्पैक्ट मिड साइज एसयूवी का शानदार लुक

MG Astor के इंटीरियर केबिन में आपको ट्यूअल टोन कलर का कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है बाकी गाड़ी के अंदर आपको कही भी कोई भी फीचर्स की कमी देखने को नहीं मिलती है चलिए इस गाड़ी के फीचर्स को संक्षिप्त में समझते हैं।
. गाड़ी में डिजिटल ओडोमीटर और टैको मीटर 
. गाड़ी में 7 इंच का डिजिटल क्लस्टर स्क्रीन 
. गाड़ी का टिल्ट इलेक्ट्रिक पावर एडजेस्टेबल स्टीयरिंग व्हील 
. गाड़ी में फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में डम ब्रेक 
. गाड़ी की हीटर वेंटिलेड एडजेस्टेबल सीट 
. गाड़ी में एयर कंडीशनर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर।           क्वॉलिटी कंट्रोल 
. गाड़ी में ट्रंक लाइड रीडिंग लैंप, वैनिटी मिरर 
. गाड़ी में फ्रंट और रियर के सेंटर में आर्म रेस्ट 
. गाड़ी में फ्रंट और रियर में एसी वेंट्स 
. गाड़ी में इंजन ऑन और ऑफ करने का बटन 
. गाड़ी में फोन चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट, सी टाइप, वायरलेस।    फोन चार्जिंग 
. गाड़ी में रेडियो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाई फाई कनेक्टिविटी वाइस।     कमाड सिस्टम 
. गाड़ी में 10.1 इंच का डिजिटल इंफोटेनमेंट विथ एंड्राइड ऑटो         एप्पल कार प्ले का स्पोर्ट सिस्टम 
. गाड़ी में फ्रंट और रियर में 6 स्पीकर और 2 ट्विटर 

MG Astor 2025 में फुल रूफ सेफ्टी फीचर्स 

MG Astor जिसमें आपको 30 से भी अधिक सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैं और ये ग्लोबली NCAP को तरफ से 5 स्टार सेफ्टी रेडिंग मिली है बाकी बात करें गाड़ी के कुछ अन्य सेफ्टी फीचर्स की तो 6 स्टैंडर्ड एयर बैग एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), सेंटल लॉकिंग सिस्टम चाइल्ड सेफ्टी लॉक इलेक्ट्रिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम( TPMS),इलेक्ट्रानिक स्टेबिलिटी कन्ट्रोल (ESC) स्पीड अलर्ट सिस्टम हिल असिस्ट इंपेक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं बाकी इस गाड़ी में 360 डिग्री कैमरा और रियर और फ्रंट में पार्किंग सेंसर भी दिए गए हैं। 

MG Astor का 2025 में प्राइज 

MG Astor 2025 की शुरुआती बेस मॉडल की एक्सशोरूम प्राइस 14.78 लाख रुपए से मिलती है और वहीं इस गाड़ी का टॉप मॉडल का शुरुआती एक्सशोरूम प्राइस 15. 95 लाख रुपए पड़ता है वहीं इस गाड़ी में बाकी अन्य सभी शुल्कों को जोड़ने के बाद इसके टॉप मॉडल का ऑन रोड प्राइस 17. 54 लाख रुपए के पास पड़ता है।

MG Astor 2025 का इंजन पावर और माइलेज 

MG Astor में केवल पेट्रोल इंजन में ही मिलती है इस गाड़ी में 5 सीट कैपेसिटी के साथ 5 दरवाजे मिलते हैं बाकी गाड़ियों में vti tech का इंजन दिया जाता है जिसकी क्षमता 1498 cc की होती है और ये 108. 49 bhp की पावर देती है और 144 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है इस गाड़ी में आपको 4 सिलेंडर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ सीवीटी गियर बॉक्स और गाड़ी में फ्रंट व्हील ड्राइविंग का सिस्टम दिया जाता है बाकी गाड़ी में 48 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है और गाड़ी का ARAI में माइलेज 14.82 किमी/लीटर का माइलेज देती है।

निष्कर्ष

भारतीय कार बाजार में ये मिड साइज कॉम्पैक्ट एसयूवी है जोकि अपने प्राइज बजट के साथ काफी कुछ प्रोवाइड करती है और इस गाड़ी का भारती बाजार में मुकाबला kia Sonet, Hyundai Creta, और टाटा नेक्सन जैसी कॉपैक्ट 5 सीटर एसयूबी से रहने वाला है।
   ___________Good Drive Safe Drive _________


और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म