Hounda कंपनी कि इस तरफ से Amaze मॉडल का 3rd Generation को 4 दिसंबर 2024 को लॉन्च किया गया था इस की लॉन्चिंग की चौकने वाली बात यह है इस गाड़ी को उस समय पर लॉन्च किया गया था जब एक तरफ मारुति सुजुकी की तरफ से डिजायर की न्यू जेनरेशन को लॉन्च किया जा रहा था इस Hounda Amaze का सीधा कंपीटिशन मारुति सुजुकी डिजायर से है Ameze को 28 से भी अधिक सेफ्टी फीचर्स के साथ लैस किया गया है इस कंपैक्ट एसयूवी को लोअर प्राइस सेगमेंट में लाया गया है। भारतीय बाजार में Hounda Amaze की शुरुआती एक्सशोरूम प्राइस 8 लाख रुपए से होकर 10.90 लाख रुपए तक जाती है।
.Hounda Amaze का 3rd Generation 2025 मॉडल का स्टाइलिश लुक और दमदार फीचर्स :
Hounda Amaze के 3rd Generation 2024 के एक्सटीरियर और इंटीरियर लुक की बात की जाए तो इस गाडी में आप कुछ बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं। Hounda Amaze को तीन ट्रिम में लाया गया है जिसकी शुरुआती मॉडल v ट्रिम लेवल और दूसरी यानी कि मिड वेरिएंट Vx और टॉप मॉडल Zx है Hounda की तरफ से लंच इवेंट में Hounda कोर्स इंडिया के अध्यक्ष और सीईओ ताकुया त्सुमुरा की तरफ से ये अपडेट दी गई है कि 26- 27 के वर्षों में देश में इसके 3 नए मॉडल को शामिल किया जाएगा। Amaze के लाइनअप गाड़ियों की एंट्री लेवल V ट्रिम जिसकी एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपए है और वहीं बात की जाए मिड स्पेक VX ट्रिम जिसकी एक्स शोरूम कीमत 9.10लाख रुपए है और टॉप मॉडल जिसमें ADAS के फीचर्स को शामिल है इसकी एक्स शोरूम कीमत 9.68 लाख रुपए है।
.Hounda Amaze 3rd Generation सेक्सी बोल्ड का एक्सटीरियर डिजाइन
बात की जाए Hounda Amaze 3rd Generation 2024 के साइज की बात की जाए तो गाड़ी की लंबाई 3995 mm और 1733 mm की चौड़ाई दी जाती है और 1500 mm की ऊंचाई के साथ 2470mm का व्हीलबेस दिया जाता है और बात की जाए गाड़ी के ग्राउंड क्लीयरेंस की तो 172 mm का दिया जाता और वहीं गाड़ी मे 416 लीटर का बूट स्पेस भी दिया जाता है। गाड़ी के फ्रंट साइड में फॉग लैंप और एलईडी प्रोजेक्ट हेडलैंप एलईडी टेल लैंप, क्रोम गार्निश और 15 इंच के एलॉय व्हील्स दिया जाता है और गाड़ी के रियर साइट में स्पॉयलर , शार्क फिन एंटीना और गाड़ी के बंपर में एक शानदार डिजाइनिंग देखने को मिलती है। बाकी अब देखना है कि आने वाले मॉडल स्केच डिजाइन गाइड का कितनी बारीकी के साथ पालन किया जाता है।
.क्या ख़ास है Hounda Amaze 3rd जनरेशन फेसलिफ्ट मॉडल का इंटीरियर फीचर्स
Hounda कंपनी की तरफ से 3rd Generation की Amaze के इंटीरियर में काफी कुछ बदलाव देखने को मिलता है हालांकि गाड़ी के अंदर कुछ फीचर पुराने जैसे ही ड्राइवर डिस्प्ले और स्टीयरिंग व्हील अभी भी बरकरार है, और वहीं गाड़ी के मॉडिफिकेशन में आपको एक बड़ा फ्लोटिंग इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले दी जाती है और आयताकार डिजाइन का एक इवेंट प्रोवाइड किया जाता है और गाड़ी के डैशबोर्ड डिजाइन को भी अपडेटेड किया गया है गाड़ी में गियर लीवर के साथ दो कप होल्डर भी दिए जाते हैं जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं जिससे इस गाड़ी के इंटीरियर को आधुनिक तकनीकी सुविधाओं से लैस करके अपग्रेट किया गया है
.Hounda Amaze की इंजन पावरट्रेन
Hounda Amaze 2025 मे वहीं पुराना 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन और इस के साथ 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन या CVT गियर बॉक्स दिया जाता है इसके साथ ही गाड़ी में 4 सिलेंडर यूनिट और इसकी अधिकतम पावर 90 ps हैं और गाड़ी में 110 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
.Upcoming New Hounda Amaze का प्राइज
Hounda Amaze की आने वाली न्यू जेनरेशन फेसलिफ्ट अमेज की शुरुआती एक्सशोरूम प्राइस 7 लाख से शुरू होकर 10 लाख तक इसकी एक्स शोरूम कीमत है और वहीं इसकी ऑन रोड प्राइस की बात करें तो कई सारे अन्य शुल्कों को जोड़कर इसकी कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिलती है आप अपने शहर के मुताबिक गाड़ी का प्राइज देखना हो तो Car Dekho बेपसाइट पर जाकर देख सकते है।
.Hounda Amaze का मुकाबला 2025
Hounda Amaze एक लोअर प्राइज सेगमेंट की कार है जिसका मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर, टाटा टिगोर और hyundai i20 जैसी गाड़ियों से इसका हाई कंपटीशन करने वाली है भारतीय कार बाजार में अपनी जगह बनाएगी।
----------Good Drive Safe Drive---------
