Tata motors भारतीय कंपनी के तरफ से अपनी पुरानी हैंचबैक Tata Altroz का न्यू फ्यूचरिस्टिक टेक्नोलॉजी फेस लिफ्ट को 22 मई 2025 को लांच किया गया है बात की जाए इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7 लाख रुपए से 10 लाख रुपए तक इसका टॉप मॉडल मिलता है इस गाड़ी को चार मॉडल्स के साथ घरेलू कार बाजार में पेश किया गया है इसका बेस मॉडल Smart और मिड वेरिएंट Pure और वहीं इसका टॉप वेरिएंट Accomplished S और Accomplished+S) में इस मॉडल को अपग्रेड किया गया है Tata Alteroz facelift में 3 इंजनों का विकल्प दिया जाता है। चलिए इस गाड़ी की फूल जानकारी को साझा करते हैं।
.Tata Alteroz facelift 2025 का न्यू अपडेटेड मॉडल फीचर्स
भारतीय कंपनी TATA motors की तरफ से पूरे 5 साल बाद हैंचबैग कार है जिसमें गाड़ी के मात्रा नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन में ही तीन मैन्युअल, एएमटी, डीसीटी में तीन गियर बॉक्स का ऑप्शन दिया जाता है और वहीं CNG और डीजल में सिर्फ मैन्युअल ट्रांसमिशन गियर बॉक्स दिया जाता है चलिए जानते हैं गाड़ी के एक्सटीरियर और इंटीरियर लुक और डिजाइन.......
.क्या कुछ खास है New Altroz Facelift का एक्सटीरियर लुक
New Altroz Facelift 2025 में टाटा कंपनी की तरफ इस गाड़ी को 2020 के बाद से 5 साल बाद इस गाड़ी फिर से मोडिफाई 2025 में किया गया है यह गाड़ी को एक छोटी हैंचबैक कार के फ्रंट साइड में 3D ग्रिल दी जाती जो इसके लुक को और अधिक आकर्षक बनाता है और LED हेडलैंप एलईडी DRL दिया जाता है और इसके साथ ही बेस मॉडल से ही इस गाड़ी के सैगमेंट में फ्लैश डोर हैंडल दिया जाता है और 90 डिग्री तक डोर ओपनिंग का सिस्टम,16 इंच के स्टील व्हील दिया जाता है, गाड़ी के बैंक साइड में कनेक्डेट LED टेल लाइट दी जाती है और गाड़ी के बंपर को भी नया स्टाइलिश लुक दिया गया है।
.New Altroz Facelift 2025 के इंटीरियर डिजाइन
New Altroz Facelift 2025 में टाटा मोटर्स की तरफ से इसके इंटीरियर में काफी कुछ बदलाव किए गए है एक शानदार डैश बोर्ड दिया जाता है और 10.25 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट का सिस्टम जिसमें वायरलेस कनेक्टिविटी, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले का सपोर्ट सिस्टम भी दिया जाता है इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर 10.25 इंच का नेविगेशन टच स्क्रीन सिस्टम और इंटीरियर में डबल टोन थीम का डिजाइन, लीटर रेट सीड्स, वायरलेस चार्जिंग फोन चार्जिंग सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 8 स्पीकर, और 4 ट्विटर,ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम सिस्टम रियल एसी इवेंट, क्रॉस कंट्रोल सिस्टम यूएसबी पोर्ट चार्जिंग सिस्टम,2 ड्राइव मोड का सिस्टम , रियर और फेंट में पावर विंडो दिया जाता है स्मार्ट की, इंजन स्टार्ट और स्टॉप करने का बटन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, एयर कंडीशनर, पावर स्टीयरिंग, और एयर क्वॉलिटी कंट्रोल सिस्टम जैसे अन्य फीचर्स शामिल किया गया है।
New Altroz Facelift 2025 की इंजन पॉवर
New Altroz Facelift 2025 की इंजन 1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन के 1199cc का इंजन दिया जाता है जिसकी अधिकतम पावर 86.79bhp दिया जाता है 115Nm का टॉर्क जेनरेट करता है 6 स्पीड dca के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन,3 सिलेंडर दिया जाता है फ्रंट व्हील ड्राइव का सिस्टम दिया जाता है। और 1.5 लीटर का डीज़ल इंजन जिसमें वहीं सेम पॉवर दिया जाता है पर 200Nm का टॉर्क जेनरेट करता है 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया जाता है।
Altroz Facelift 2025 की माइलेज
New Altroz Facelift 2025 है जिसके इंजनों के मुताबिक अलग अलग होती है इसके CNG इंचन में 26.2 kmpl की माइलेज देती है और वहीं पेट्रोल इंजन के मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 19.33 kmpl की माइलेज देती है और वहीं ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में 18.18 kmpl की माइलेज देती है। और वही डीजल इंजन में 23.64 kmpl की माइलेज देने का दावा करती है।
_____________Good Drive Safe Drive______________



