Renault Kwid 2025 की न्यू जेनरेशन फेसलिफ्ट एडिशन को पेश किया गया है शुरुआत समय 2015 से लॉन्च हुई थी तब से लेकर अब तक ये गाड़ी कम बजट में भारतीयों के दिलों में अपनी जगह बनाई है इसी को 2025 में Kwid का न्यू फेसलिफ्ट जनरेशन को और भी अधिक सुविधाजनक और फ्यूचरिस्टिक बनाने का प्रयास किया गया है। बात की जाए Kwid 2025की शुरूआती कीमत तो 4 लाख रुपए से शुरू होकर 7 से करीब 8 लाख रुपए के बीच में मिलती है Renault की kwid में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल RXL (o) और इसके साथ ही kwid Climber है जोकि इसका टॉप मॉडल वेरिएंट है।
.क्या Renault Kwid 2025 के फेसलिफ्ट में एक्सटीरियर दमदार और कम बजट में इंटीरियर में लग्जरी का एहसास मिल पता है
Renault Kwid facelift मॉडल को 2025 के अंत में लॉन्च होने की संभावना है और इस गाड़ी के ev वर्जन को बनाया गया जोकि अपने आने वाले समय में Ev सेगमेंट की सबसे सस्ती कारों में से एक होगी जिसकी लांच होने की कोई अपडेटेड नहीं दी गई है
हालांकि हम बात कर रहे हैं की रेनॉल्ट क्विड के फेस लिफ्ट को काफी सुविधाजनक फीचर्स दिए गए हैं चलिए बात करते हैं इसके एक्सटीरियर फीचर्स....
क्या कुछ खास है इसके एक्सटीरियर डिजाइनर लुक
Renault Kwid facelift के एक्सटीरियर डिजाइन की बात की जाए तो गाड़ी के फ्रंट साइड क्रोम फिनिशिंग की ग्रिल दी जाती जो इसके बंपर को और भी ज्यादा स्टाइलिश बना देता है, एलइडी डीआरएलशॉप, एलईडी टेल लाइट,एलईडी हेडलाइट, और इसके साथी ही डुएल टोन प्रोजेक्टर हेडलैंप , इंटीग्रेटेड एंटीना, रूप रेल्स, रियर स्पॉयलर, डयूल टोन बाडी कलर का ऑप्शन दिया जाता है 5 सीट कैपेसिटी और 5 दरवाजे दिए जाते हैं और 184 मिली मीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस वहीं बात की जाए 3731mm की लंबाई और 1579mm की चौड़ाई दी जाती है 1490 mm की ऊंचाई दी जाती है और इस गाड़ी में आपको एक अच्छा खास 279 लीटर का बूट स्पेस दिया जाता है इसके साथ ही 2500 mm का व्हील बेस भी दिया जाता है। और मैन्युअल बूट ओपनिंग का सिस्टम दिया है इस गाड़ी में रेडियल, ट्यूबलेस के 14 इंच के 165/70 के साइज के टायर दिए जाते हैं।
Renault Kwid ka इंटीरियर फीचर्स और कम्फर्ट
Renault Kwid में गाड़ी के इंटीरियर डिजाइन की बात की जाए तो ट्यूल टोन थीम पर स्टाइलिश डिजाइन दिया जाता है लेदर रेट की सीट दी जाती है और पर्याप्त लेग रूम दिया जाता है उसके साथी ही रेडियो ,इंटीग्रेटेड 2 डिन ऑडियो, 8 इंच का डिजिटल टच स्क्रीन में एंड्राइड ऑटो एप्पल कार प्ले का सपोर्ट सिस्टम ऑफर किया जाता है, फ्रंट में दो स्पीकर भी प्रोवाइड किए जाते हैं यूएसबी पोर्ट चार्जिंग सिस्टम और डिजिटल क्लस्टर स्क्रीन दी जाती है।
Renault Kwid का हाई क्वालिटी सेफ़्टी फीचर्स
Renault Kwid 4 स्टार सेफ्टी रेडिंग के साथ मिलती है जिसमे एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), ब्रेक असिस्ट, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, जैसे फंक्शन सेफ्टी परपज से दिए जाते हैं के साथ ही दो एयर बैग, इलेक्ट्रिक फोर्स डिसब्यूशन डिसब्यूशन , ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम्स (DPMS), स्पीड अलर्ट सिस्टम, इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल किए गए हैं।
Renault Kwid की इंजन पावर और माइलेज
रेनॉल्ट क्विड में 1.0 पेट्रोल इंजन 999cc का दिया जाता है इसकी अधिकतम पावर 67.06bhp की पावर मिलती है और 91 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है इसके साथ ही 3 सिलेंडर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 5 स्पीड AMT का गियर बॉक्स दिया जाता है और फ्रंट व्हील ड्राइव का फंक्शन दिया जाता है। बात की जाए गाड़ी के 22.3 kmpl का पेट्रोल में माइलेज देती है। 28 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है इसके साथ ही ओं दा हाईवे 17 kmpl का माइलेज देती है।
Renault Kwid 2025 का मुकाबला
Renault Kwid 2025 का मुकाबला भारतीय कार बाजार में मारुति सुजुकी एस प्रोसो , टाटा पंच, हुंडई एक्सटर जैसी गाड़ियों से इसका मुकाबला होने वाला है सभी गाड़ियों ने भारतीय कार बाजार में अपनी एक शानदार जगह बना रखी है।
निष्कर्ष
इस गाड़ी को भारतीय मध्यमवर्गीय परिवारों के बजट को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है जिसमें कम बजट में बहुत सारे फीचर दिए जाते हैं जिससे मध्यम वर्गीय परिवारों को भी चार पहिए से चलने के सपने पूरे कर सके धन्यवाद!
______Good Drive safe Drive________

