Tata Tiago NRG 2025 खतरनाक स्मार्ट फीचर्स और माइलेज, प्राइज

Tata की तरफ से मिडिग क्लास फैमिली को ध्यान में रखकर Tata Tiago NRG को लॉन्च किया गया है जिसमें टाटा कंपनी ने टियागो को 3 कार सेगमेंट में लॉन्च किया गया इसमें Tata Tiago सीएनजी और Tata Tiago पेट्रोल और Tata Tiago Ev वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है टाटा मोटर्स की तरफ इन गाड़ियों को नए कलर ऑप्शन दिया गया है और बात की जाए Tiago NRG 2025 की शुरुआती एक्सशोरूम प्राइस 7 लाख रुपए से शुरू होकर 8.55 लाख रुपए तक मिलती है ।
Tata-Tiago-NRG-खतरनाक-स्मार्ट-फीचर्स-और-माइलेज-प्राइज

.Tata Tiago 2025 में ऐसा क्या ख़ास इसके लुक और स्टाइल डिजाइन दिया जाता है 

Tata Tiago 2025 के गाड़ी में कंपनी ने इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन में कुछ खास बदलाव किए गए हैं इस में 1.2लीटर का पेट्रोल और CNG का इंजन दिया जाता है और वहीं इसके CNG इंचन में खास बात ये है कि इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जाता है और बात की जाए Tiago NRG की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7 लाख रुपए से शुरू होकर इसका टॉप मॉडल 8.75 लाख रुपए तक है। और tata Tiago NRG को दो वेरिएंड Xz और XZA के साथ पेश किया गया है और बतादू इसके बेस मॉडल Xt को डिस्क्लोज कर दिया गया है और नई Tata Tiago NRG पुरानी वाली से महंगी है।

 क्या खास है Tiago NRG 2025 के एक्सटीरियर डिजाइन 

न्यू मॉडल Tata Tiago NRG 2025  की टियागो में के एक्सटीरियर डिजाइन में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं दिए जाते हैं 15 इंच के व्हील स्टील कवर के टायर दिए जाते हैं और काले रंग की रूफ रेल्स, पुरानी टियागो की तुलना में NRG में प्लास्टिक बॉडी क्लैडिंग, और टेल गेट पर NRG की बैजिंग दी जाती है।181 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया जाता है और वहीं CNG में 177 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया जाता है 5 सीट कैपेसिटी के साथ 5 दरवाजे दिए जाते हैं गाड़ी में 2400 mm का व्हील बेस,242 लीटर का बूट स्पेस और इसके साथ ही इस गाड़ी का कुल कर्ब वेट 990- 1006 kg है गाड़ी के फ्रंट में रियल स्पॉयलर उसके साथी रेन सेंसिंग वाइपर, रियर विंडो वाइपर, रियर विंडो वॉशर के साथ रियल विंडो डिफॉगर , शार्क फिन एंटीना दिया गया है और इसके साथ ही इलेक्ट्रिक बूट ओपनिंग सिस्टम, एलईडी हेडलैंप, ऑटोफ़ोल्ड ORBM दिया है  और इसके साथ ही ट्यूबलेस रेडियल के 175/60 साइज के टायर दिए जाते हैं।
Tata-Tiago-NRG-खतरनाक-स्मार्ट-फीचर्स-और-माइलेज-प्राइज

.क्या कुछ खास है इसके इंटीरियर में 

Tata मोटर्स की तरफ से गाडी के इंटीरियर डिजाइन को और भी ज्यादा कम्फर्ट देने का सार्थक प्रयास किया गया है पियानो ब्लैक फिनिशिंग का इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग दिया जाता है इसके साथ ही 10.25 इंच की इन्फोटेनमेंट डिजिटल टच स्क्रीन में एंड्राइड ऑटो एप्पल कार प्ले का स्पोर्ट सिस्टम दिया जाता है रियर और फ्रंट में 4 स्पीकर, और 4 ट्विटर यूएसबी पोर्ट चार्जिंग सिस्टम, रेडियो, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एयर कंडीशनर, पावर स्टीयरिंग, हाइट एडजेस्टेबल हिटर सीट दी जाती है वैनिटी मिरर, क्रूज कंट्रोल सिस्टम स्मार्ट की लेस एंट्री गियर शिफ्ट इंडिकेटर, ग्लावबॉक्स ऑटोमैटिक हेडलैंप, के जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं 

Tata Tiago NRG 2025 की इंजन पावर और माइलेज 

टाटा मोटर्स की तरफ से Tiago NRG 2025 में 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन 1199 cc का दिया जाता है और इसकी अधिकतम पावर 84.82 bhp है और 113 NM का टॉर्क जेनरेट करता है इसमें 3 सिलेंडर और मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 5 स्पीड गियर बॉक्स दिया जाता है इसमें फ्रंट व्हील ड्राइव का फंक्शन दिया गया है। और वहीं गाड़ी मे 20.09 किमी/लीटर की पेट्रोल ARAI का माइलेज देती है और इसमें 35 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी देती है। और इसकी टॉप स्पीड 150 किमी/घंटे की स्पीड देती है।

Tata Tiago NRG 2025 के न्यू सेफ्टी फीचर्स 

Tata Tiago NRG 2025 में सेफ्टी के मामले में कोई भी समझावता नहीं किया जाता है फ्रंट में डिस्क ब्रेक सिस्टम और रियर में डम ब्रेक सिस्टम दिया जाता है और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, सीट बैल्ट वार्निंग, इंजन इम्मोबिलाइजर , इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कन्ट्रोल सिस्टम, हिल डिसेंट कन्ट्रोल सिस्टम और ग्लोबल एनकैप सेफ्टी क्रैश टेस्टी की तरफ से 4 स्टार सेफ्टी रेडिंग मिली है और 3 स्टार सेफ्टी रेडिंग ग्लोबल एन कैप चाइल्ड सेफ्टी की तरफ से दिया गया है।

निष्कर्ष

टाटा Tiago NRG 2025 में आपको एक पैसिव बजट में एक शानदार 5 सीटर फैमिली कार मिल जाती है और ये पेट्रोल के साथ CNG में भी उपलब्ध है।

 ‌‌ ‌______________Good Drive Safe Drive_________

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म