Tata मोटर्स की तरफ से अक्टूबर 2021 में पेश की गई Tata Punch जिसने बीते 4 सालों से अब तक भारतीय कार बाजार में 6 लाख से भी अधिक यूनिट्स का किया जा चुका है Tata Punch ने माइक्रो Suv के सेगमेंट में अपनी एक शानदार जगह दर्ज की है जिसने भारतीय कार ग्राहकों को अपनी सुरक्षा, स्टाइल और कम्फर्ट से आकर्षण का केंद्र बनी है। Tata Punch को पेट्रोल,CNG और इलेक्ट्रिक पॉवर ट्रेन में लॉन्च किया गया है। इसे ग्लोबल एनसीएपी (NCAP) और Ev (भारत NCAP) की तरफ से 5 स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिली है । टाटा मोटर्स की तरफ से Tata Punch को अल्ट्रोज़ हैंचबैक को बनाए गए प्लेटफॉर्म ALFA-ARC पर तैयार किया गया है इसे 2019 में जिनेवा इंटरनेशनल मोटर शो में H2X कॉम्पैक्ट suv के रूप में पेश किया गया था और बाद में 2021 में टाटा पंच नाम से भारत में इसे लॉन्च किया गया था चलिए देखते हैं के पंच के फीचर्स और इंटीरियर, एक्सटीरियर डिजाइन और इंजन पावर........
Tata Punch का शानदार स्टाइलिश एक्सटीरियर लुक मिलता है जोकि गाड़ी को एक क्लासी लुक देते हैं बात की जाए गाड़ी के फ्रंट प्रोफाइल की तो इस गाडी का बेस मॉडल और टॉप मॉडल के लुक में कोई भी ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलता है वर्तमान समय में टाटा पंच को कुल 10 से भी अधिक वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।
Tata Punch प्योर के बेस मॉडल एक्सटीरियर लुक की बात तो गाड़ी के फ्रंट साइड में मेट ब्लैक और ग्लासी ब्लैक फिनिशिंग के साथ दो ग्रिल दी जाती है हैलोजन हैडलाइट और पार्किंग के लिए भी हेलोजन लाइट, इंडीकेटर दिया जाता है और LED ORBM और बैंक साइड में LED टेल लाइट और दो पार्किंग सेंसर,185/70 के टायर साइज के 15 इंच के ट्यूबलेस रेडियल के टायर दिए जाते हैं और वहीं गाड़ी की लंबाई 3827 mm और चौड़ाई 1742mm, ऊंचाई 1615mm और गाड़ी में 366 लीटर का बूट स्पेस दिया जाता है वही गाड़ी के टॉप में भी 366 लीटर का बूट स्पेस के साथ एक पार्सल ट्रे दी जाती है। टाटा पंच में 187 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस और 2445 mm का व्हील बेस दिया जाता है।5 सीट कैपेसिटी और 5 दरवाजे दिए जाते है। और गाड़ी के फ्रंट साइड में डिस्क ब्रेक सिस्टम और रियर साइड में डम ब्रेक सिस्टम दिया जाता है।
में ब्लैक और व्हाइट कलर का डैशबोर्ड दिया जाता है मैनुअल ड्यूल टोन एसी वेंट्स,हाइट एडजेस्टेबल स्टेरिंग सिस्टम, फूल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लचर स्क्रीन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मैनुअल हैड ब्रेक सिस्टम दिया जाता है। टाटा पंच के बेस मॉडल में भी दो वेरिएंड मिलते हैं पहला टाटा पंच प्योर और दूसरा टाटा पंच ऑप्शनल में एब्लेबल है।
Tata Punch के बेस मॉडल में 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन का पेट्रोल इंजन मिलता है जिसमें 1199cc का इंजन दिया जाता है जिसकी अधिकतम पावर 87 bhp@6000rpm मिलता है और 115Nm@3150- 3350rpm का टॉर्क जनरेट करता है इसके साथ में 3 सिलेंडर और मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 5 स्पीड गियर बॉक्स दिया जाता है गाड़ी में फ्रंट व्हील ड्राइविंग का सिस्टम दिया जाता है बात की जाए इसके माइलेज की तो 20.09 kmpl की माइलेज देती है और वहीं 150 किलोमीटर /घंटे की टॉप स्पीड मिलती है।
Tata Punch में 5 स्टार सेफ्टी रेडिंग मिलती है और 2 एयर बैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम ( ABS), सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन ( EBD)सिस्टम, इंजन इमोबिलाइजर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कन्ट्रोल सिस्टम, स्पीड अलर्ट सिस्टम और 4 स्टार ग्लोबल एन कैप चाइल्ड सेफ्टी की तरफ से मिली है।
Tata Punch प्योर बेस मॉडल की शुरुआती एक्सशोरूम प्राइस मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6 लाख 20 हजार रुपए में मिलती है और बात की जाए इसके ऑन रोड प्राइस up में 5 साल का रोड टैक्स ₹47,992 और इसके साथ में इंश्योरेंस, रजिस्ट्रेशन, फास्टैग और बाकी अन्य शुल्कों को जोड़कर इसकी ऑन रोड कीमत उत्तर प्रदेश में 6,82,067 रुपया पड़ती है।
____________Good Drive Safe Drive _________


