Tata Punch.ev फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और 421 km की माइलेज

Tata मोटर्स की तरफ इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती मांग को देखते हुए अपनी सबसे अधिक बिकने वाली Suv Tata Punch को इलेक्ट्रिक कार के रूप Tata Punch.ev को पेश किया गया है टाटा पंच ईवी को acti.ev प्लेटफॉर्म पर पहली कार बनाया गया है और tata Punch.ev को 17 जनवरी 2024 में लॉन्च किया गया था पंच ईवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.99 लाख रुपए से शुरू होकर 14.49 लाख रुपए तक मिलती है बाकि इसके वेरिएंट और बैटरी बैकअप के अनुसार इसकी कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिलती है। चालिए Tata Punch.ev के वेरिएंट और फीचर्स को आगे समझते हैं 
Tata-Punch.ev-फ्यूचरिस्टिक-डिजाइन-और-421-km-की-

Tata Punch.ev को मुख्य 4 वेरिएंट में पेश किया गया है 
 1. टाटा पंच.ईवी स्मार्ट 
2.टाटा पंच.ईवी एडवेंचर 
3.टाटा पंच.ईवी एम्पावर्ड 
4.टाटा पंच.ईवी लाॅन्ग रेंज 

 .Tata Punch.ev का माइक्रो एसवी एक्सटीरियर 

Tata Punch.ev के माइक्रो Suv का दमदार एक्सटीरियर डिजाइन और इस गाड़ी में स्मार्ट कीलेस मिलती with रिमोड कंट्रोल सिस्टम जिसके फ्रंट प्रोफाइल में LED हैडलैंप, LED टेललाइट और LED फॉग लैंप और प्रोजेक्ट हेडलैंप इसके साथ में रूफ रेल्स शार्क फिन एंटीना,और इलेक्ट्रिक बूट ओपनिंग का सिस्टम दिया जाता हैं LED डीआरएल, डिजिटल स्टीयरिंग व्हील, रेन सेंसिंग वाइपर, रियर विंडो वाइपर इसके साथ में टायर का साइज 195/60 के 16 इंज के low rollin Ji resistance के टायर दिए जाते हैं बात की जाए गाड़ी की लंबाई 3857 mm और चौड़ाई 1742 mm और 1633 mm ki ऊंचाई दी जाती है और 2445 mm का व्हील बेस और गाड़ी में 366 लीटर का बूट स्पेस मिलता है और गाड़ी में 190 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया जाता है और 5 सीट कैपेसिटी और 5 दरवाजे मिलता है।

Tata-Punch.ev-फ्यूचरिस्टिक-डिजाइन-और-421-km-की-माइलेज

Tata Punch.ev का स्टाइलिश इंटीरियर 

Tata Punch.ev के इंटीरियर डिजाइन की बात की जाए तो आपको गाड़ी के अंदर फूली डिजिटल स्टीयरिंग दिया जाता है और डिजिटल ओडोमीटर,लैदरेट wrapped की स्टीयरिंग दी जाती है,10.24 इंज का डिजिटल क्लस्टर टच स्क्रीन दिया जाता है वाइस कमाड सिस्टम, क्रूज कंट्रोल सिस्टम हीटर, एयर कंडीशनर, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, और वेंटिलेटेड सीट्स ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, एयर क्वॉलिटी कंट्रोल, एसेसरीज पावर आउटलेट , यूएसबी पोर्ट चार्जिंग सिस्टम और गाड़ी में ईको, सिटी स्पोर्ट में ड्राइविंग सिस्टम का मोड दिया जाता है।

Tata-Punch.ev-फ्यूचरिस्टिक-डिजाइन-और-421-km-की-माइलेज

Tata Punch.ev का बैटरी बैकअप और चार्जिंग पावर

Tata Punch.ev में 35 Kwh की बैटरी दी जाती है और 90 kw की मोटर पावर दी जाती है जिसमें permanent magnet synchronous motor का सिस्टम दिया जाता है और इसमें 120.69 bhp की अधिकतम पावर दिया जाता है और इसमें 190 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है इसमें लिथियम आयन की बैटरी दी जाती है गाड़ी Ac से 5 घंटे में 7.2 kw में 100% चर्ज होती है और वहीं बात की जाए dc से चर्ज किया जाता है तो 56 min में 50 kw की बैटरी (10- 80%) में चार्जिंग मिलती है और गाड़ी में 421 km की रेंज देती है। 3.3 kw के एसी चार्जर बॉक्स में 7.2 kw एसी में fast चार्जिंग सिस्टम दिया जाता है।

Tata Punch.ev के सेफ्टी फीचर्स 

Tata Punch.ev में आपको 5 स्टार सेफ्टी रेडिंग मिलती है और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम ( ABS) दिया जाता है और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, और 6 एयर बैग, इलेक्ट्रिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन EBD का सिस्टम दिया जाता है, टायर प्रेशर मोनिटरिंग, स्पीड अलर्ट सिस्टम, हिल डिसेंट कन्ट्रोल, हिल असिस्ट 360 डिग्री कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर दिया जाता है। सेफ्टी फीचर्स के मामले आपको इस माइक्रो ईवी एसयूवी में एक शानदार कम्फर्ट मिलता है।

Tata Punch.ev का माइलेज और कीमत 

Tata Punch.ev में 315 से 421 किलो मीटर की माइलेज देती है बाकी गाड़ी के टॉप मॉडल 421 km की माइलेज देती है और वहीं इसके बेस मॉडल में 315 km की माइलेज देती है और बात की जाए टाटा punch.ev की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपए है और वहीं इसके टॉप मॉडल में 14.44 लाख रुपए तक मिलती है।

  __________Good Drive & Safe Drive __________

 


और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म