Toyota Taisor को मारुति सुजुकी फ्रैंक के कैलिब्रेशन के साथ बनाई गई है जो की मारुति फ्रॉक की कार्बन-कॉपी जैसी दिखती है दोनों गाड़ियों में मूल अंतर यह है कि टाइगर में टोयोटा की ब्रांडिंग दी जाती है 1.2 लीटर का टर्बो पैट्रोल इजन और 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाता है अर्बन क्रूजर टैसर की प्राइज की बात कीजिए तो इसकी शुरुआती कीमत 7.74 लख रुपए से शुरू होकर इसके टॉप मॉडल 9.06 लाख रुपए तक मिलती है ।
Toyota Taisor V टॉप मॉडल के शानदार स्टाइलिश और लग्जरी का स्टैंडर्ड दिया जाता है
Toyota Taisor के इस मॉडल को पेट्रोल और CNG दोनों इंजनों में उपलब्ध है Taisor V Neo है जिसमें Neo मतलब मैन्युअल ट्रांसमिशन ड्राइव है गाड़ी के इस मॉडल में स्मार्ट की दी जाती है जिसमें लॉक और अनलॉक का सिस्टम दिया जाता है और ये चार वेरिएंट के साथ मिलती है गाड़ी के एक्सटीरियर डिजाइन की बात करते हैं।
क्या खास है इसके एक्सटीरियर डिजाइन में
Toyota Taisor V टॉप मॉडल में स्मार्ट की दी जाती है और चाबी में toyota का लोबो दिया जाता है जैसा कि मारुति सुजुकी फ्रैंक में दिया जाता है जोकि इसकी कार्बन कॉपी रहने वाली है बात की जाए गाड़ी के फ्रंट साइड की तो गाड़ी के सेंटर मे टोयोटा का लोबो मिलता है और ग्लासी ब्लैक कॉलर फिनिशिंग में ग्रिल दी जाती है 360 डिग्री कैमरा दिया जाता है और क्रोम की डिजाइन दी जाती है और LED डीआरएल और इंडिकेटर्स ड्युल टोन फक्शन का वर्क देखने को मिलता है और फुल LED ऑटोमेटिक हेडलैंप दिया जाता है इसके बोल्ड बंपर में टोइंग का ऑप्शन दिया जाता है और ब्लैक कॉलर की लोअर ग्रिल दी जाती है और 190 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया जाता है ड्युल वाइपर हैड वॉशर दी जाती है और ट्यूल टोन कलर की रूफ दी जाती है और रूफ रेल्स, इलेक्ट्रिक ऑटो फोल्डिंग आरबीएम दिया जाता है बात की जाए गाड़ी के रियर और फ्रंट के डिजाइन की तो ये मारुति सुजुकी फ्रॉक जैसी लगती है इसमें 16 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील्स 195/60 के साइज के टायर दिए गए हैं और ब्लैक कॉलर की क्लैडिंग दी जाती है और गाड़ी में रिक्सवेश सेसर,, शार्क फिन एंटीना, रियर स्पॉयलर ,37 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी, और बात की जाए गाड़ी के बैक साइड में कनेक्डेट LED टेल लाइट जैसे फंक्शन दिए गए है ।
Taisor का शानदार स्टाइलिश इंटीरियर कम्फर्ट
Taisor में toyota की तरफ से इसके इंटीरियर में एक शानदार ट्यूल टोन डैश बोर्ड मिलता हैं और पावर इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग दी जाती है इसके साथ ही वायरलेस चार्जिंग सिस्टम और यूएसबी पोर्ट चार्जिंग सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, 7 इंच टच स्क्रीन सिस्टम जिसमें Android auto apple car play का support का स्पोर्ट्स सिस्टम और रियर और फ्रंट में 4 स्पीकर ,
लेदर रेट की सीट्स, इलेक्ट्रिक पावर विंडो, रियर और फ्रंट में एसी वेंट्स एक बेहतर कम्फर्ट का लेग रूम दिया जाता है वाइस कमाड सिस्टम, टेकोमीटर जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं।
Toyota Taisor की इंजन पावर और माइलेज
Toyota Taisor में 1.2 लीटर seri ईस ड्युल जेट का इंजन दिया जाता है जिसमें 1197 cc का इंजन होता जिसकी अधिकतम पावर 88.5 bhp और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और इसके साथ ही 4 सिलेंडर के साथ 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया जाता है जिसमें फ्रंट व्हील ड्राइव का फंक्शन दिया जाता हैं बात की जाए इसकी माइलेज की तो 21.7 किमी/लीटर में पेट्रोल में माइलेज दी जाती है ।
Toyota Taisor के सेफ्टी फीचर्स
Toyota Taisor को जितना एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन को डिजाइन किया गया है उतना ही इसके सेफ्टी फीचर्स को बनाया जा है 360 डिग्री कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर,2 एयर बैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, एंटी थेफ्ट अलार्म, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), इंजन इमोबिलाइजर, स्पीडी अलर्ट सिस्टम है हिल असिस्ट, जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
Toyota Taisor का मुकाबला
Toyota Taisor का भारतीय कार बाजार में हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, किया सोनेट और निसान मैग्नाइट जैसी गाड़ियों का कॉम्पटीशन है।
______Good Drive & Safe Drive_________
Tags:
#Toyota Taisor top model


